रायगढ़

Raigarh News: सुभाष चौक के बाद अब ढिमरापुर में अतिक्रमण हटाने का सार्वजनिक नोटिस जारी

 

निगम आयुक्त को सड़क के निरीक्षण दिखी थी अव्यवस्था

रायगढ़। नगर निगम ने सुभाष चौक में व्यापारियों को सार्वजनिक सूचना जारी किया था, जिसमें नालियों के ऊपर जो अतिक्रमण है । उसे हटाने के लिए कहा गया था, जिसमें नाली का निर्माण किया जा सके। इसी तरह अब नगर निगम ने ढिमरापुर रोड में इसी तरह का सार्वजनिक सूचना जारी किया गया है। दरअसल कुछ दिनों पहले आयुक्त ने इस सड़क का निरीक्षण किया था, इसमें केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड चौक से लेकर ढिमरापुर चौक तक कई जगहों में नालियां अधुरी पाई है, क्योकि वहां पर अतिक्रमण हो गया है। इसी तरह से ढिमरापुर चौक से लेकर सीएमओ तिराहा तक भी सड़कों के किनारे भी कब्जा हो रखा है, वहां पर सड़क भी काफी सकरी है। इन सबको निगम के भवन विभाग ने कब्जाधारियों को अपना अपना कब्जा हटाने के लिए कुछ ही दिनों का समय दिया है। नहीं तो यहां पर निगम खुद अपने साधन से तोड़ फोड़कर अतिक्रण को हटाएगा । इसमें जल्द ही कार्रवाई करने की बात कही जा रही है, इसकी सूचना भी शनिवार को चस्पा कर दी गई है।

नाली निर्माण होगा तब अतिक्रमण हटेगा

दरअसल सुभाष चौक से लेकर पुराना शनि मंदिर तक नाली का निर्माण होना है। इसके लिए टेंडर प्रोसेस भी हो चुका है, लेकिन नाली निर्माण में सबसे बड़ा बाधा नालियों के ऊपर में अतिक्रमण बना हुआ है। निगम के अफसरों ने ठेकेदार को कहा है कि जब नाली निर्माण करना शुरु करेगा, तब जहां जहां पर अतिक्रमण बाधा बनेगा, उसे निगम हटाएगा । दरसअल न्यू मार्केट से जुड़े निगम दफ्तर तक की सड़क किनारे में ज्यादा अतिक्रमण है जहां पर नालियां बननी है। क्योंकि नालियां नहीं होने की वजह सड़क में ही पानी का जमाव हो जाता है। इसलिए नालियों का निर्माण किया जा रहा है।

[email protected]

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button