रायगढ़
रामदुलारी अग्रवल का आज दुखद निधन, आज शाम 4 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा
रायगढ़। नगर की प्रतिश्ठित फर्म बिसेसरलाल कुन्दनलाल और श्री राम हिटेक प्रा. ली.के संचालक बजरंग अग्रवल और कमल अग्रवल की प्रतिपूजनीय माताश्री रामदुलारी जी का आज सुबह 10:30 बजे गोकुलवास हो गया है। वे 90 वर्ष की थी। उनकी अंतिम यात्रा कोतरा रोड स्तिथ रेखा इंडस्ट्रीज के बगल से आज शाम 4 बजे निवास स्थान से निकाली जावेगी।