Sarangarh News: हत्या का मुख्य फरार हथियार बंद आरोपी पुलिस की गिरफ्त में…

0
77

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर पिस्टल से फायरिंग की कोशिश हुई विफल….

हथियार समेत आठ राउंड युवक से बरामद…!!

कोसीर थाना क्षेत्र का मामला…!!

थाना कोसीर दिनांक 07.01.2023 1 of 2 हत्या का फरार हथियार बंद आरोपी पुलिस के गिरफ्त में । थाना कोसीर नें पेश की साहस की मिशाल । हथियार बंद आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही । थाना कोसीर के अप ० कं ० 132 / 2022 धारा 302,307 , 147 , 148 , 149 भादवि के आरोपी से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश कुकरेजा जिला सारंगढ़ – बिलाईगढ़ छ ० ग ० के दिशा निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय् श्री महेश्वर नाथ एवं श्रीमान् डी ० एस ० पी ० महोदय श्री मनीष कुंवर के मार्गदर्शन पर थाना कोसीर के हत्या के प्रकरण में फरार आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठन कर लगातार सक्रिय निर्देश दिये जा रहे थे इस संबंध में घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 29.06.2022 को बंटी अपने साथी के साथ कोसीर सेलून आया था जहां पर पूरानी बात को लेकर विधि से संघर्षरत बालक मृतक से पुरानी विवाद को लेकर अपने साथी आरोपी प्रशांत उर्फ चिंकी को फोन कर आज बंटी को गाडी चढ़ाकर मारेंगे कहकर गाड़ी में लडके बिठाकर लानें बोला इस दरम्यान आरोपी एवं विधि से संघर्षरत नें बंटी और मृतक बीरू दास महंत और उसके अन्य साथी जो मोटर सायकल में सवार थे उनका पीछा करते रहे और बंटी अपने गावं रक्शा ओर भागने लगा रक्शा चौंक के पास बंटी और मृतक बीरू दास और उसके साथियों को आरोपीगण घेर कर उनके साथ लडाई झगडा करनें लगे और इसी दौरान मुक्तिधाम रक्शा के पास बीरू दास महंत अपने साथियों के साथ जिस मोटर सायकल में सवार था उसके उपर आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो वेगनआर चला रहा था और अन्य आरोपी उसमें सवार थे उसे बंटी के उपर जान से मारने की नियत से चढ़ा दिया इस घटना से बीरू दास महंत निवासी बालपुर घटना स्थल में ही मृत हो गया और उसके तीन अन्य साथी घटना में घायल हो गए । घटना की सूचना थाने में प्राप्त होनें पर मर्ग पंजीबद्ध कर जांच कर अपराध क्रमांक 132 / 2022 धारा 302 , 307 , 147 , 148 , 149 भादवि कायम किया गया घटना की विवेचना में अपराध को अंजाम देने में घटना कारित वाहन वेगनआर का चालक प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी उम्र 26 वर्ष अपनें छः अन्य साथी जो विधि से संघर्षरत बालक है के साथ घटना को अंजाम देना पाया गया जिनके विरूद्ध साक्ष्य संकलन कर 30.11.2022 को दो विधि से संघर्षरत बालक को तथा आज दिनांक 07.01.2023 को मुख्य आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी को विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड हेतु न्यायालय पेश किया जा रहा है । इसके अतिरिक्त घटना में प्रयुक्त वाहन को छुपानें वाला तथा आरोपियों का सहयोगी निरंजन बंजारे को धारा 212 , 201 भादवि का साक्ष्य प्राप्त होने पर विधिवत् गिरफ्तार कर दिनांक 07.08.2022 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है । प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी जो मामले का मुख्य आरोपी तथा फरार आरोपी था जिसके संबंध में मुखबीर के जरिये सूचना प्राप्त होने पर आरोपी के मामा के घर सिंघनपुर में थाना कोसीर के टीम द्वारा दबिश दी गई । आरोपी पुलिस को देखकर आर ० रामगोपाल यादव पर भरी हुई पिस्टल तान कर चोंट पहुंचाकर भगनें का प्रयास किया इस दरम्यान आर ० धनंजय खाण्डेकर और सुरेश वर्मन के सहयोग से आरोपी को अपनें गिरफ्त में लिया गया । इस कार्यवाही में थाना कोसीर स्टाफ द्वारा साहस का परिचय देते हुए निडरता से आरोपी को हिरासत में लिया गया आरोपी के पास से एक पिस्टल तथा 8 नग 9 एम . एम . जिन्दा राउण्ड भी बरामद की गई है । इस विषयक थाना कोसीर में आरोपी प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 03 / 2023 धारा 353 भादवि तथा 25 , 27 आर्म्स एक्ट कायम की गई है । जिसमें विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को न्यायालय पेश की जा रही है । हत्या के प्रकरण में कुल 08 आरोपी थे जिसमें से प्रशांत भारद्वाज उर्फ चिंकी के अतिरिक्त 04 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है अन्य 04 आरोपी फरार है जिनकी सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है । जप्त माल : 1. एक नग पिस्टल 2. 08 जिन्दा कारतूस 9 एम . एम . सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना कोसीर के सउनि शिवनाथ टण्डन , सउनि नंदराम साहू आर ० रामगोपाल यादव , आर ० सुरेश वर्मन , आर ० धनंजय खाण्डेकर , आर ० जीतराम लहरे , आर ० आनंद निराला , आर ० मुनीराम अनंत म ० आर ० पुष्पा नारंग की सराहनीय भुमिका रही थी ।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here