Raigarh News: वित्तीय प्रबंधन को कैरियर के बेसिक स्टेप के रूप में ले छात्र- कलेक्टर कार्तिकेया गोयल

0
124

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा वित्तीय प्रबंधन पर चलाया जा रहा स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम, पहले बैच का प्रशिक्षण रायगढ़ में प्रारंभ

रायगढ़, 8 फरवरी 2025/ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा आज रायगढ़ के पीएम श्री नटवर स्कूल में वित्तीय प्रबंधन हेतु छात्र कौशल विकास कार्यक्रम के पहले बैच का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ। जिसमें कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव शामिल हुए।













कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने कहा कि वित्तीय प्रबंधन किसी भी कार्य की सफलता का नींव होता है। प्रभावी वित्तीय प्रबंधन के बिना कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता। वित्तीय प्रबंधन का गुर सीखकर आप इस फील्ड से पैसे कमा सकते हैं, जिसका लाभ देश की अर्थव्यवस्था को मिलेगा। इस क्षेत्र में कैरियर की भी अपार संभावना है, आप अच्छी जॉब पा सकते है। इस प्रशिक्षण को आप अपने करियर निर्माण के बेसिक स्टेप के रूप में ले। आप कार्यक्रम का पहला बैच हो, सभी अच्छे से तैयारी करों। प्रथम लेवल पास करने के पश्चात दूसरे लेवल के लिए पात्र होंगे, इसके लिए आप अपनी तैयारी अच्छी रखें। इस दौरान उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं भी दी।


चार दिवसीय छात्र कौशल विकास कार्यक्रम में पहले दिन 60 छात्रों ने हिस्सा लिया। छात्र कौशल कार्यक्रम में कुल 50 घंटे के प्रशिक्षण के साथ 2 स्तर शामिल हैं। प्रथम स्तर में छात्रों को बीएफएसआई के फाउंडेशन कोर्स की जानकारी दी जाएगी। जिसमें छात्रों को बीएफएसआई आर्किटेक्चर, म्यूचुअल फंड में निवेश, पूंजी बाजारों में निवेश, सुरक्षा के लिए आयकर और जीएसटी तथा भारत में फिनटेक के अवलोकन के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रथम लेवल परीक्षा पास करने वाले सभी सफल छात्रों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और वे स्टूडेंट स्किलिंग प्रोग्राम के लेवल 2 के लिए पात्र होंगे। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के युवाओं को सशक्त बनाने के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here