Raigarh News : रायगढ़ आईएमए ने मनाया चिकित्सक दिवस…डॉ. राजेश अग्रवाल एवं डॉ. कुशवाहा हुए सम्मानित

0
8

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जुलाई 2023।  चिकित्सक दिवस के उपलक्ष्य में डॉक्टर्स डे भारतीय चिकित्सा संघ रायगढ़ के द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई।
इस आशय की जानकारी देते हुए आईएमए रायगढ़ के अध्यक्ष डॉ. मनीष बेरीवाल ने बताया कि सुबह रायगढ़ स्टेडियम में फ्रेण्डली क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 50 चिकित्सक एवं चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन में एमआर एसोसिएशन ने भी अपना सहयोग दिया। तत्पश्चात चिकित्सा महाविद्यालय में पौधरोपण किया गया। जिसमें चिकित्सा महाविद्यालय के चिकित्सकगण, फेकल्टी एवं छात्र तथा आईएमए के सदस्य सम्मिलित थे। तत्पश्चात् चिकित्सा महाविद्यालय के छात्रों के लिए एक संगोष्ठि का आयोजन किया गया जिसमंे आईएमए रायगढ़ के अध्यक्ष डॉ. मनीष बेरीवाल, सचिव डॉ. दिनेश पटेल, कार्यकारी डीन डॉ. ए.एम. लकरा, हॉस्पिटल एम.एस. डॉ. मनोज मिंज ने संबोधित किया एवं मेडिकल एथिक्स के बारे में जानकारी दी।

भारत रत्न डॉ. बी.सी.रॉय के जीवनी पर भी प्रकाश डाला गया साथ ही चिकित्स महाविद्यालय के छात्रों में कविता एवं नाटक के माध्यम से वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चिकित्सकों के द्वारा जिन समस्याओं से परेशानी हो रही है उनको परिलक्षित करते हुए संदेश रूपी नाटक प्रस्तुत किया गया एवं चिकित्सकों द्वारा समाजहित में किये जा रहे समर्पित कार्यों में प्रकाश डाला गया। तत्पश्चात सायंकाल सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें डॉ. बी.सी. राय के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया। आईएमए सचिव डॉ. दिनेश पटेल द्वारा आईएमए द्वारा डेढ़ वर्षों में किये गये कार्यों की जानकारी ली गई। जिसमें विगत वर्ष आयोजित स्टेट कांफ्रेंस डायबीटीज कैम्प, तराईमाल में किये गये स्वास्थ्य शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों से अवगत कराया गया।

छत्तीसगढ़ आईएमए के पास्ट प्रेसिडेंट डॉ. जी.एस. अग्रवाल ने भी सभा को संबोधित करते हुए चिकित्सकों को सामाजिक जिम्मेदारी एवं मरीजों के प्रति सेवाभाव से कार्य करने जागृत किया। तत्पश्चात डॉ. अनिल कुशवाहा एवं डॉ राजेश अग्रवाल सक्ती को उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किये गये सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया। अंत में आईएमए परिवार के सभी सदस्यों महिलाओं एवं बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मुकेश भारती, डॉ. शलभ अग्रवाल, डॉ. अनिल कुशवाहा, डॉ. शरद अवस्थी, डॉ. पुरकायस्थ, डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ. राहुल अग्रवाल, डॉ. सुनील रात्रे द्वारा प्रस्तुति दी गई। बच्चों ने गायन, वादन, नृत्य के माध्यम से अपनी प्रतिभा प्रस्तुत की। प्रतिभावान छात्रों को उनके विशिष्ट उपलब्धि के लिए भी सम्मानित किया गया।

रायगढ़ आईएमए के अध्यक्ष डॉ. मनीष बेरीवाल ने बताया कि हमारी संस्था सदैव समाज से जुड़कर लोगों को स्वास्थ्यगत समस्याओं से अवगत कराते हुए सदैव अग्रणी रही है। साथ ही चिकित्सकों की जो समस्याएं होती हैं उन्हें शासन प्रशासन के समक्ष लाकर उनके निराकरण हेतु तत्पर रहते हैं। जब चिकित्सा, समाज, शासन-प्रशासन साथ मिलकर काम करेंगे तो निश्चित ही मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा। आने वाले समय में आईएमए द्वारा 2 गांव को गोद लिये जाने का लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here