Raigarh News: मैं मतदान के लिए तैयार हूं- ओपी चौधरी

0
173

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 मई 2024। मैं मतदान के लिए तैयार हूं और … 7 मई 2024, सुबह 8 बजे, बूथ क्रमांक-81,रायगढ़ शहर के आयुर्वेदिक कार्यालय, में मतदान करूंगा। विधायक ओपी चौधरी ने सोशल मंच से अपने मतदान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि 7 मई को होने वाला चुनाव छत्तीसगढ़ की शेष सात लोकसभा सीटों में संपन्न होगा।इसके साथ ही प्रदेश की सभी ग्यारह सीटों का चुनाव सम्पन्न हो जायेगा । नरेंद्र मोदी जी के प्रतिनिधि के रूप में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से दीदी सरोज पांडे सरगुजा लोकसभा क्षेत्र से चिंतामणि महाराज रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र से भाई राधेश्याम राठिया जांजगीर लोकसभा क्षेत्र से बहन कमलेश जांगडे बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से भाई टोकन साहू रायपुर विधानसभा क्षेत्र से भाई बृजमोहन अग्रवाल और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाई विजय बघेल को कमल छाप में वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाए । प्रदेश वासियों को अनिवार्य रूप से मतदान की अपील करते हुए मंत्री श्री चौधरी ने कहा भीषण गर्मी के मद्देनजर प्रातः 7 बजे से मतदान शुरू होगा और शाम छः बजे तक चलेगा। सशक्त भारत के निर्माण हेतु मोदी जी के सात लोकसभा के प्रतिनिधियों को अपने वोटो के रूप में आशीर्वाद देने मतदान केंद्र तक अवश्य जाए। लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार वोट डालने का अधिकार है। विश्व के बहुत से देशों में जनता को वोट देकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री सांसद विधायक चुनने का अधिकार नहीं है । ऐसी स्थिति में भारत के लोकतंत्र में आप सभी को सबसे बड़ा अधिकार मतदान का अधिकार मिला है । मतदान का उपयोग अवश्य करे। आपके वोटो के आशीर्वाद से मोदी जी भारत को दुनिया के मानचित्र में विशेष स्थान दिलाने में सफल होंगे इसके साथ ही सीमा सुरक्षा आंतरिक सुरक्षा वित्त व्यवस्था गरीब कल्याण की योजनाएं मजबूती से लागू हो सकेगी। मोदी जी ने कांग्रेस मुक्त भारत का आह्वान किया है और इसकी शुरुवात प्रदेश वासी छत्तीसगढ़ से अवश्य करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here