Raigarh News: वार्ड निरीक्षण दौरान महापौर ने सड़क औऱ पुल निर्माण की दी स्वीकृति

0
15

स्टेडियम के पीछे सड़क तथा विनोबा नगर में पुल,और सड़क का होगा निर्माण-जानकी काट्जू

बाजीराव पारा क्षेत्र में पानी की पूर्ति वर्तमान में बोर से तथा अमृत मिशन पाइप लॉइन का विस्तार जल्द करने दिया निर्देश

रायगढ़ टॉप न्यूज 24 जुलाई 2023। रायगढ़ नगर निगम महापौर जानकी काट्जू ने प्रातःकाल वार्डो का सघन निरीक्षण किया और वार्डवासियों से समस्याओं का जायजा लिया जिसमे सड़क नाली पुल और पानी की परेशानियां थी, स्थल में ही उपस्थित रहते हुए समस्याओं के निराकरण हेतु विनोबानगर में पुल सड़क की स्वीकृति,रायगढ़ स्टेडियम के पीछे सीसी सड़क, तथा ईरानी मोहल्ला में कीचड़ से निजात हेतु डस्ट पटाव, एवं बाजीराव पारा में पानी की समस्या के समाधान हेतु वर्तमान व्यवस्था बोर और अमृत मिशन का जल्द विस्तार कराने संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया।

महापौर जानकी काट्जू ने अपने कार्यकाल के शुरुवात से अपने दिनचर्या में सबसे पहले अपने शहर के वार्डो का निरीक्षण रखा,और जनप्रतिनिधियों तथा निगम आयुक्त और निगम के विभागीय अधिकारी कर्मचारियो के साथ शहर विकास अंतर्गत लगातार निरीक्षण किया साथ ही वार्डवासियों के समस्याओं का ध्यान रखा ।आज शहर की जनता उनसे कही भी सामान्य रूप से मिलकर अपनी समस्या उनके पास रखते है और महापौर बड़े संजीदगी के साथ उनजे मिलकर उसका निराकरण करते है
दिनचर्यानुसार सोमवार को महापौर काट्जू ने वार्डो का सघन निरीक्षण किया वार्डवासियों से मिलकर हालचाल के साथ वार्ड स्तर की समस्याएं सुनी।

वार्ड क्रमांक 24 और 25 विनोबा नगर क्षेत्र में पुल तथा सड़क की मांग और आवश्यकता को देखते हुए 25 लाख रु की स्वीकृति दोनों कार्यो के लिये दी गई ,वार्ड क्रमांक 34 मिट्ठूमुड़ा ईरानी मोहल्ला में सड़क पर कीचड़ के कारण आवक जावक की परेशानी से निजात दिलाने तात्कालिक व्यवस्था डस्ट का पटाव किये जाने निर्देशित किया एवं बरसात बाद बी टी सड़क बनाने स्वीकृति दी गई है जिसके लिये टेंडर किया जा चुका है। एवं वार्ड क्रमांक 30 बाजीराव पारा में पानी की विकराल समस्या देखते हुए बोर पम्प चालू करवाया तथा अमृत मिशन के पाइप लाइन विस्तार हेतु सम्बंधित अधिकारी को निर्देशित किया वही वार्ड क्रमांक 48 बोईरदादर स्टेडियम के पीछे क्षेत्रो का दौरा किया तो क्षेत्रवासियों ने बताया कि अभी वे प्राइवेट लेंड से आना जाना करते है यदि जमीन मालिक बाउंड्री या घर बना देगा तो मेनरोड जाने का रास्ता ही नही है ।महापौर ने उक्त स्थल का जायजा लेकर वार्डवासियों की समस्या को संज्ञान में लेते हुए वार्ड के इंजीनियर को स्टीमेट बनाने निर्देश दिया और सड़क की स्वीकृति दी।वार्ड निरीक्षण दौरान एम आई सी सदस्य जल प्रभारी संजय चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव उपस्थित रहे।

महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि वार्ड निरीक्षण दौरान वार्डवासियों ने सड़क नाली पुल आदि का मांग किया जो वास्तव में आवश्यक लगी,विनोबा नगर में पुल और सड़क हेतु 25 लाख रु से निर्माण कार्य एवं वार्ड 34 में बीटी रोड हेतु लगभग 37 लाख 19 हजार के किये गए टेंडर के अंतर्गत बनाये जायेगे वही पानी की समस्या अभी बोर से दूर की गई बहुत जल्द अमृत मिशन का पाइप लाइन विस्तार पूरा किया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here