रायगढ़। बादल छंटते ही छत्तीसगढ़ का अधिकांश हिस्सा उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवा की चपेट में आ गया है। जशपुर समेत सरगुजा के जंगलों और पहाड़ी इलाकों में पारा 1.5 डिग्री तक उतर गया है। वहीं रायगढ़ मंे भी ठंड ने अपना खासा असर दिखाना शुरू कर दिया है। शीत लहर, घने कोहरे और ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए जिले के अभिभावकों ने जिला प्रशासन से स्कूलों की छुट्टी बढ़ाने की मांग उठाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ शहर सहित पूरा जिला पिछले तीन दिनों से शीत लहर की चपेट में है। पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के चलते पारा लगातार नीचे लुढकता जा रहा है। तो वहीं ठिठुरन भरी ठंड के कारण दिन के समय भी कपकपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। शहर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में पड़ रही कड़ाके की ठंड के चलते विभिन्न अभिभावक संगठनों ने जिला प्रशासन से स्कूलों की छुट्टी और कुछ दिन आगे बढ़ाने की मांग उठाई है। गौरतलब रहे कि पूरे छत्तीसगढ़ में चल रही शीत लहर तथा बर्फीली हवा के चलते पिछले दिनांे राज्य सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन ने तीन दिनांे के स्कूल अवकाश की घोषणा की थी। जिसे अब आगे कुछ और दिन बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है।
