रायगढ़
Raigarh News: हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीणों में फैली दहशत, चिंघाड़ से गूंज रहा जंगल

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में जंगली हाथियों का आतंक और वनांचलों में लगातार विचरण करने के दृश्य आए दिन दिखाई देते हैं। लेकिन रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो विचलित करने वाला है। इस वीडियो साफ देखा और सुना जा सकता है कि, हाथी लगातार चिंघाड़ रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के पुरूंगा और किदा गांव के पास एक तलाब किनारे एक विशालकाय हाथी लगातार चिंघाड़ता सुनाई दे रहा है। उसके चिंघाउ़ने की आवाज आस पास के कई गांवों तक सुनाई दे रही है, जिससे गांवों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने उसका वीडियो बना लिया है। वहीं वन अमले ने ग्रामीणों को वन परिक्षेत्र में न जाने की चेतावनी दी है।