रायगढ़

Raigarh News: जिला चिकित्सालय एवं मातृ शिशु अस्पताल का सीएमएचओ ने किया निरीक्षण, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के दिए निर्देश

रायगढ़, 27 नवम्बर 2024/ जिला चिकित्सालय एवं मातृ-शिशु अस्पताल में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.बी.के.चंद्रवंशी एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक रंजना पैंकरा द्वारा आज निरीक्षण किया गया तथा संस्थागत प्रसव कराने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देते हुए सभी प्रसव संस्था में कराने हेतु कहा गया। प्रसव की अंतिम तिथि के लाइनलिस्टिंग कर 15 दिन पूर्व संबंधित क्षेत्र के महिला सुपरवाईजर, आर.एच.ओ.मितानिन विजिट के दौरान काउंसिलिंग करने के निर्देश दिए गए। ए.एन.एम द्वारा गृह भेंट के दौरान उसकी गहनता को बताते हुए मरीज को आयरन, गोली, कैल्शियम दवा का सेवन करने हेतु समझाईश दिया गया। चिकित्सालय के आईपीडी, ओ.पी.डी, स्टोर शाखा, ओ.आर.एस कार्नर, दवाईयों के स्टॉक का निरीक्षण किया। 24&7 सेवाएं अधिकारी/कर्मचारी गुणवत्तापूर्वक करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एनीमिक महिलाओं को एनीमिया से बचाव व खान पान पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये। हाई रिस्क गर्भवती महिला वार्ड, ओपीडी का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों /कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए अस्पतालीन व्यवस्था बनाये रखने हेतु मलेरिया रक्त पट्टी, टी.बी. स्पुुटम स्लाइड की जांच बढ़ाने तथा कॉम्बेक्ट टीम गठित कर पर्याप्त मात्रा में दवा की उपलब्धता बनाये रखने हेतु निर्देश दिया गया।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button