Raigarh News: तबले की थाप पर झूम उठा रायगढ़, सुप्रसिद्ध तबला वादक दीपक दास महंत ने बिखेरा अद्भुत संगीतमय जादू

रायगढ़, 2 सितम्बर 2025/ अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चक्रधर समारोह 2025 के मंच पर आज सुर, ताल और लय का अद्भुत संगम देखने को मिला। रायगढ़ के युवा और सुप्रसिद्ध तबला वादक श्री दीपक दास महंत ने अपनी शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने तबले की मधुर थाप और लयकारी के साथ विभिन्न उपज पेशकार, कायदा, रेला, टुकड़ा और गत को ऐसी निपुणता से प्रस्तुत किया कि पूरा समारोह स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। श्रोताओं ने बार-बार उत्साह से अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।
गौरतलब है कि श्री दीपक दास महंत ने तबला वादन की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता श्री अधीन दास महंत से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने श्री बजरंग चौहान, श्री उग्रसेन पटेल और श्री प्रीतम सिंह ठाकुर से गहन प्रशिक्षण लिया। वर्तमान में वे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक पं. मुकुंद नारायण भाले के मार्गदर्शन में साधना कर रहे हैं। दीपक दास महंत अपनी प्रतिभा से पहले ही कई मंचों पर पहचान बना चुके हैं। उन्होंने राष्ट्रीय युवा महोत्सव, इंदौर में प्रथम स्थान, राज्य ओपन युवा महोत्सव, बैकुंठपुर में प्रथम स्थान और आकाशवाणी संगीत प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है। कलाप्रेमियों ने उनकी प्रस्तुति को न केवल संगीत साधना का अद्भुत उदाहरण बताया, बल्कि उन्हें छत्तीसगढ़ की युवा प्रतिभाओं की नई पहचान और भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत भी करार दिया।