Raigarh News: प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, रायगढ़ के प्रदीप साहू को मिली बिजली बिल की झंझट से मुक्ति, बने ऊर्जा उत्पादक

प्रति महीने कर रहे हजारों रुपए की बचत, अन्य लोगों के लिए बने प्रेरणा
रायगढ़, 16 सितम्बर 2025/ कभी भारी-भरकम बिजली बिल की वजह से आर्थिक तंगी का सामना करने वाले रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर निवासी प्रदीप साहू आज स्वयं ऊर्जा उत्पादक बन चुके हैं। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगाकर उन्होंने न केवल बिजली बिल से मुक्ति पाई है, बल्कि अतिरिक्त ऊर्जा का उत्पादन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ाया है।
प्रदीप साहू के घर पर स्थापित सोलर पैनल ने उनके बिजली बिल को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। जून 2025 में सोलर पैनल से 285 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 398 रूपये की छूट प्राप्त हुई और बिल 165 रूपये ऋणात्मक आया। जुलाई 2025 में सोलर पैनल से 239 रूपये यूनिट बिजली बनी, जिससे 352 रूपये की छूट मिली और बिल 148 रूपये ऋणात्मक रहा। इन दोनों महीनों में प्रदीप साहू को बिजली बिल चुकाने के बजाय अतिरिक्त उत्पादन के लिए क्रेडिट प्राप्त हुआ।
अन्य उपभोक्ताओं के लिए बने प्रेरणा
प्रदीप साहू का अनुभव इस बात का सबूत है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना वास्तव में आमजन के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता और आर्थिक सशक्तिकरण का माध्यम बन रही है। उनकी सफलता की कहानी जिले के अन्य उपभोक्ताओं को भी रूफटॉप सोलर अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है। सौर ऊर्जा का लाभ केवल आर्थिक बचत तक सीमित नहीं है। यह ऊर्जा उत्पादन की पारंपरिक पद्धतियों पर निर्भरता घटाकर कार्बन उत्सर्जन कम करने में भी अहम योगदान देती है। प्रदीप साहू का यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के विजन को आगे बढ़ाने वाला है।