छत्तीसगढ़

CG News: पुलिस ने 45 लाख रुपए के 305 मोबाईल किया रिकवर, खोए मोबाइल पाकर खिले लोगों के चेहरे

 

बलौदाबाजार। पुलिस अधीक्षक महोदय भावना गुप्ता द्वारा जिले के विभिन्न थानों में विगत कुछ समय से दर्ज मोबाइल गुमने की रिपोर्ट को गंभीरता से लेते हुये सायबर एवं सीसीटीएनएस की टेक्निकल टीम को समाधान अभियान चलाकर गुम हुए मोबाइलों को रिकवर करने हेतु निर्देशित किया। जिस पर सायबर सेल एवं सीसीटीएनएस की टीम ने विशेष अभियान के तहत जिले के विभिन्न थानों में दर्ज गुम मोबाइल की रिपोर्ट पर कई दिनों के अथक प्रयास, लगन एवं मेहनत से खोजबीन करते हुए 305 नग गुम मोबाइलों को रिकवर करने में सफलता प्राप्त हुई है। रिकवर किये गये विभिन्न कंपनियों के मोबाइल की अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 45,00,000 रूपये है। अभियान में पुलिस टीम द्वारा जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, सूरजपुर, खैरागढ़ आदि जिलों के सांथ-सांथ दीगर राज्य उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश एवं बिहार से भी मोबाइल रिकवर किया गया है।

आज 10 जून को 12.00 बजे पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार तुलसी लेकाम एवं अपूर्वा क्षत्रिय द्वारा समाधान कार्यक्रम के तहत पुलिस कम्युनिटी हॉल बलौदाबाजार में उक्त सभी मोबाइलों को उनके मालिकों के सुपूर्द किया गया। मोबाइल गुम होने पर उसके मिलने की आस खो चुके लोगों को उनका खोया हुआ मोबाइल वापस मिलने पर उन सभी के द्वारा जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर प्रसन्नता व्यक्त किया गया।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने चर्चा करते हुए बताया कि पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी निरंतर चलता रहेगा। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को कहीं भी लावारिस मोबाइल पड़ा हुआ मिले या कोई व्यक्ति बिना रसीद के कम कीमत में मोबाइल उपलब्ध करा रहा है, तो ऐसा मोबाइल चोरी का अथवा किसी अपराध में उक्त मोबाइल का प्रयोग किया गया, हो सकता है। ऐसी परिस्थिति में तुरंत अपने निकटतम थाने में इसकी सूचना देकर एक सच्चे नागरिक होने का कर्तव्य निभावे। सांथ ही उन्होंने अपील किया कि, अपना मोबाइल सुरक्षित रखें। किसी व्यक्ति का मोबाइल पाने वाला, दीगर व्यक्ति मोबाइल का गलत उपयोग कर सकता है, इसलिए अपना मोबाइल संभाल कर रखें।

मोबाइल रिकवर करने हेतु चलाए गए इस विशेष अभियान में प्रधान आरक्षक विनोद सिंह, आरक्षक सूरज राजपूत, प्रशांत दीवान, धर्मेंद्र यादव, कमलेश श्रीवास, नारायण देवांगन, हेमंत पटेल, सत्यम यादव एवं उमेश वर्मा का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button