रायगढ़

Raigarh News: पुलिस ने गांजा तस्कर को दबोचा, गांजा और बाइक जप्त, एक फरार

रायगढ़, 16 जुलाई 2025। कापू थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सोमवार, 15 जुलाई को एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने लगभग 984 ग्राम गांजा और एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जब्त की है।

कैसे हुई गिरफ्तारी?
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव ने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी को जानकारी दी। इसके बाद, तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम गोढीखुर्द के आम बगीचा के पास मेन रोड पर टीम के साथ नाकेबंदी की गई। कुछ ही देर में पत्थलगांव की ओर से बिना नंबर की काले रंग की प्लेटिना मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर पीछे बैठा एक युवक मोटरसाइकिल से कूदकर फरार हो गया, जबकि दूसरे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया।

आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
गिरफ्तार युवक ने पूछताछ में अपना नाम ईश्वर चंद यादव (उम्र 53 वर्ष), निवासी प्रेमनगर, पत्थलगांव, जिला जशपुर बताया। उसने यह भी बताया कि वह अपने साथी नितेश अग्रवाल के साथ पत्थलगांव से कापू गांजा बेचने आया था। पकड़े गए आरोपी के पास से एक थैले में भूरा रंग का पैकेट मिला, जिसमें 984 ग्राम मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जिसकी अनुमानित कीमत ₹15,000 है। पुलिस ने आरोपी से बिना नंबर की प्लेटिना मोटरसाइकिल भी जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग ₹25,000 है।

थाना कापू में आरोपी ईश्वर चंद यादव और फरार साथी नितेश अग्रवाल के विरुद्ध अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी नितेश अग्रवाल की तलाश तेज कर दी गई है।

यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई। इसमें थाना प्रभारी उप निरीक्षक इगेश्वर यादव, एएसआई कमल राजपूत, प्रधान आरक्षक हेमंत चंद्रा, आरक्षक विभूति सिंह, इलियाजर टोप्पो और विद्याधर पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button