देश

सांसद नवीन जिन्दल के आहृवान पर विधानसभा स्तर की प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम: धर्मवीर सिंह

 

मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल के विजेताओं को लोकसभा स्तर पर दिया जाएगा खिताबी जीत का मौका

रादौर: 1 दिसंबर। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे चरण के अंतर्गत विधानसभा स्तर पर आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में अपना लोहा मनवाने के लिए, खिलाड़ियों का रोचक मुकाबला देखने को मिला। आज दूसरे चरण की खेल प्रतियोगिताओं की जानकारी देते हुए सांसद कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों ने दूसरे चरण की प्रतियोगिताओं के लिए जेएमआईटी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स रादौर में हाकी, खो-खो, स्किपिंग एवं रोपिंग, नगर पालिका स्पोर्ट्स स्टेडियम में कब्बड्डी व एथलेटिक्स और जेएमआईईटीआई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में क्रिकेट, रस्साकस्सी, वालीवाल, जूडो और कुश्ती में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के आहृवान पर विधानसभा स्तर पर 10 खेल प्रतिस्पर्धाओं में लगभग 900 खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया । खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर और क्वार्टर मैच खेल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इसमें क्रिकेट की 10 टीमों ने 7 मैच खेले और सेमीफाइनल में चार टीमें पहुंची। एथलेटिक में 5000 मीटर, 400 मीटर और 100 मीटर की दौड़ हुई। हॉकी में कुल 7 टीमें पहुंची, जिसमें प्री क्वार्टर और क्वार्टर मैच में चार टीम सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। टग ऑफ वार में चार टीम पहुंची, दो सेमीफाइनल में पहुंची और दो रादौर ब्लॉक की पहले से ही मौजूद थी। खो-खो में 10 टीमों ने प्री क्वार्टर और क्वार्टर मैच खेले। स्किपिंग एंड रोप जंपिंग में 70 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से 10 खिलाड़ियों ने क्वार्टर में जगह बनाई। वालीवाल की 7 टीमों की भिड़ंत हुई, जिसमें से 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। कब्बड्डी स्पर्धा में 12 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से 4 टीमों को सेमीफाइनल मैच खेलने का मौका मिलेगा। इसी प्रकार कुश्ती और खो-खो में भी खिलाड़ियों ने प्री क्वार्टर और क्वार्टर मैच खेल कर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल और फाइनल मैच कल खेले जाएंगे । इनमें प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने वाली टीमों को विधानसभा स्तर के पुरस्कार दिए जाएंगे और साथ ही यह विजेता खिलाड़ी और टीमें लोकसभा स्तर पर खेलने के लिए योग्य होंगे।

उन्होंने विजेता खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि विधानसभा स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 50000 और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25000 रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर 3100 और द्वितीय स्थान पर विजेताओं को 2100 रुपए नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि सांसद नवीन जिन्दल द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और सांसद खेल महोत्सव के सफल आयोजन के लिए कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में विजेता खिलाड़ियों के लिए दो करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार दिए जा रहे हैं।









































IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button