Home Blog Page 58

Raigarh News: 4 करोड़ रूपए में बनेगी शालिनी स्कूल से गोवर्धनपुर ब्रिज तक की सड़क

0

 

मेयर इन काउंसिल की बैठक संपन्न, ढिमरापुर रोड से घड़ी चौक तक की नाली निगम बनाएगी

रायगढ़। शहर के विकास को नई उंचाईयों तक पहुंचाने के उद्देश्य से गुरुवार को महापौर जीर्वधन चौहान की अध्यक्षता में नगर निगम में एमआईसी की बैठक का आयोजन किया गया है। बैठक में शहर विकास से सबंधित 16 प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई है, बैठक शुरू होने के बाद सबसे पहले एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ ने एक राष्ट्र, एक चुनाव का प्रस्ताव पारित करनें का अनुरोध किया, जिसे एमआईसी सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया है। बैठक के दौरान शहर विकास के लिए कई प्रोजेक्ट पर चर्चा कर मंजूरी दी गई।

बैठक में शहर में घड़ी चौक से ढिमरापुर रोड तक 1 करोड़ 47 लाख की लागत से नाली निर्माण की मंजूरी दी गई है, वहीं सालों से जर्जर गोवर्धनपुर पुल तक सड़क निर्माण को भी एमआईसी की बैठक में चर्चा के लिए रखी गई थी, ज्ञात हो कि शालिनी स्कूल से ऐश्वर्यम अपार्टमेंट होते हुए गोवर्धनपुर ब्रिज तक की सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है, इसे लेकर कई बार वहां के क्षेत्र के लोगों द्वारा शिकायत भी किया गया था, इसे गंभीरता से लेते हुए मेयर इन काउंसिल की बैठक में उक्त सड़क के निर्माण के लिए 4 करोड़ 12 लाख की मंजूरी दी गई है।

शहर के सारे ब्रिज का होगा सौर्दीकरण

शहर की सुंदरता को बढ़ावा देते हुए एमआईसी की बैठक में शहर के ब्रिजों का सौंदर्याकरण करने की मंजूरी दी गई है, जिसमें पुराना चक्रधर ब्रिज के लिए 84.21 लाख, खरार्घाट ब्रिज के लिए 89.78 लाख, कयाघाट चौक से नगर निगम कार्यालय रेलवे ओवर ब्रिज 1.25 करोड़, जेल परिसर केलो ब्रिज हेतु 66 लाख रुपए की राशि के कार्यों को मंजूरी प्रदान की गयी है। वहीं छातामुड़ा चौक से चंद्रपुर रोड नगर निगम सीमा तक स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 1.11 करोड़ एवं नगर निगम के मुख्य मार्ग के डिवाइडारों और फुटपाथ के कार्यों के लिए 1 करोड़ 70 लाख की मंजूरी दी गई है।

मटन मार्केट होगी शिफ्ट

केवड़ाबाड़ी बस स्टैण्ड़ चौक समीप स्थित मटन और मछली मार्केट के व्यवस्थापन का निर्णय लेते हुए अन्यत्र स्थानांतरित करने हेतु चर्चा की गई है, इस मांग को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारियों ने उठाया था, ट्रांसपोर्ट नगर में व्यावयायियों को गोदाम निर्माण कर दिया गया था। उक्त गोदाम में शटर नहीं था और सामने की जमीन को भी खाली छोड़ दिया गया था। जिसमें व्यावसायियों द्वारा स्वंय के द्वारा कार्य करवाया गया। उस स्थल का जांच कर इस निर्माण में प्रति गोदाम 1 लाख 9 हजार व्यय हुआ था। उक्त राशि किराये की राशि में समायोजित करने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। बैठक में निगम आयुक्त ब्रजेश सिंह क्षत्रिय, एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, आनंद भगत के अलावा ईई अमरेश लोहिया सहित अन्य लोग शामिल थे।













Jashpur News: पैरावट में आग लगाने की बात को लेकर युवक की हत्या, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

0

 

 

 

जशपुर। जशपुर जिले में खलिहान की पैरावट में आग लगाने की बात को लेकर युवक की हत्या कर दी गई है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मामला चौकी मनोरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुल्हुडीपा की है।
मिली जनकारी के अनुसार, प्रार्थिया तेरेसा तिग्गा उम्र 55 वर्ष, निवासी कुल्हुडीपा, चौकी मनोरा ने, चौकी अगर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसका पुत्र मृतक अश्विन तिग्गा दिनांक 22.04.25को शाम 07.00बजे के करीबन, अपने साथियों के साथ निकला था, जो कि रात्रि में घर वापस नहीं लौटा, अगले दिन सुबह से ही प्रार्थिया के द्वारा अपने पुत्र की पता साजी की जा रही थी कि, इसी दौरान उसे पता चला कि उसके पुत्र अश्विन तिग्गा का, गांव के ही सुरेश कुजूर के साथ किसी बात को लेकर वाद विवाद हुआ था, जिससे कि आवेश में आकर आरोपी सुरेश कुजूर ने उसके पुत्र की हत्या कर दी है।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए चौकी मनोरा पुलिस के द्वारा घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, चौकी मनोरा में बी एन एस की धारा 103(3) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लेकर ,तत्काल घटना स्थल रवाना होकर ,घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा कराया गया, प्रथम दृष्टिया मामला हत्या का प्रतीत होने पर डॉक्टर से पोस्ट मार्डम कराया गया , डॉक्टर की रिपोर्ट में मृत्यु हत्यात्मक बताने पर, पुलिस के द्वारा उक्त संबंधित धारा में अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान पुलिस के द्वारा प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर प्रथम संदेही आरोपी सुरेश कुजूर को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर, आरोपी सुरेश कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करते हुए बताया गया कि घटना दिनांक को मृतक अश्विन तिग्गा अपने साथियों के साथ, एक पारिवारिक बात को लेकर उसके घर वाद विवाद कर रहा था, इस दौरान आरोपी सुरेश कुजूर ने मृतक अश्विन एक्का को समझा बुझा कर घर वापस जाने हेतु कहा , कि कुछ समय पश्चात आरोपी सुरेश कुजूर का छोटा भाई, आकर उसे बताया कि उसके खलिहान की पैरावट में किसी ने आग लगा दिया है, जिस पर आरोपी सुरेश कुजूर के द्वारा घर में रखी टांगी (कुल्हाड़ी) को लेकर, खलिहान तरफ गया, जहां अश्विन तिग्गा के मिलने पर उससे पैरावट में लगी आग को लेकर वाद विवाद होने पर, आरोपी सुरेश कुजूर ने गुस्से में आकर, अश्विन तिग्गा की जांघ में, अपने पास रखी टांगी से दो बार हमला कर दिया, जिससे कि पैर के कटने से अत्यधिक रक्तश्राव के कारण, अश्विन तिग्गा की मृत्यु हो गई।
पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त टांगी ( कुल्हाड़ी) को भी आरोपी के कब्जे से जप्त कर लिया गया है।

मामले में आरोपी सुरेश कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।

मामले की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी मनोरा उप निरीक्षक श्री दिनेश कुमार पुरैना, सहायक उप निरीक्षक  बी के भगत, प्रधान आरक्षक प्रीतम टोप्पो, एडवर्ड जेम्स तिर्की, आरक्षक रविन्द्र पैंकरा, भीखाराम भगत की सराहनीय भूमिका रही है।













लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने दी जानकारी, क्या करें क्या ना करें जानें सबकुछ

0

   रायगढ़, 24 अप्रैल 2025/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने लू के लक्षण एवं बचाव के संबंध में जानकारी दी है। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए आम जनता से अपील किया है कि लू के प्रभाव को गंभीरता से लें, इससे बचाव हेतु आवश्यक सावधानी बरतने एवं और सुरक्षित रहने के उपाए बताए।

क्या करें-

घर से बाहर निकलने के पहले पर्याप्त पानी अवश्य पियें। सूती, ढीले एवं आरामदायक कपड़े पहनें। धूप में निकलते समय अपना सिर ढंककर रखें, टोपी, कपड़ा, छतरी का उपयोग करें। पानी, छाछ, ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय पदार्थ जैसे-लस्सी, नींबू पानी, आम का पना इत्यादि का सेवन करें। ताजा भोजन करके ही घर से निकलें, धूप में अधिक निकलने से बचें।

क्या न करें

धूप में खाली पेट न निकलें। पानी हमेशा साथ में रखें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। धूप में निकलने के पूर्व तरल पदार्थ का सेवन करें। मिर्च मसाले युक्त एवं बासी भोजन न करें। बुखार आने पर ठंडे पानी की पट्टियां रखें। कूलर या एयर कंडीशन से धूप में एकदम न निकलें। साथ ही अनावश्यक धूप में न निकलें।

लू के लक्षण

सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना एवं बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐठन, नब्ज असामान्य होना।

ध्यान रखें लू के लक्षण हो तो-

व्यक्ति को छायादार जगह पर लिटायें, व्यक्ति के कपड़े ढीले करें, उसे पेय पदार्थ कच्चे आम का पना आदि पिलायें। तापमान घटाने के लिये ठंडे पानी कि पट्टियां रखें। प्रभावित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में ले जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें।













Chhattisgarh News: फुट प्वाइजनिंग का शिकार हुए 43 बच्चे, 51 लोगों की तबीयत बिगड़ी, शादी समारोह में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

0

कोरबा। कोरबा जिले के भेसमा के पहाड़ी पारा में एक शादी समारोह में पॉलिथीन में पैक बूंदी खाने के बाद 51 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिनमें 43 बच्चे और 6 उम्रदराज लोग शामिल हैं। सभी को उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

समारोह में पॉलिथीन में पैक बूंदी खाने के बाद लोगों की तबीयत बिगड़ी। उल्टी और दस्त से पीड़ित 51 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज की टीम इलाज में लगी हुई है। जिला मेडिकल कॉलेज के डीन कमल किशोर सहारे ने बताया कि रात 12 बजे यह घटना सामने आई। जहां एक के बाद एक लगभग 47 से अधिक लोग उल्टी दस्त के शिकार थे। इसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित हुए हैं। वहीं, 6 से 7 लोग उम्रदराज हैं। बताया जा रहा है कि शादी कार्यक्रम में खाना खाने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। जिन्हें 108 की मदद से जिला मेडिकल कॉलेज लाया गया।













Raigarh News: बाल मंदिर में भगवान परशुराम जयंती की खुशी में हो रहा भव्य कार्यक्रम, बच्चों ने दी मनभावन प्रस्तुति

0

 

रायगढ़। शहर में हर वर्ष ब्राह्मणों के आराध्य देव भगवान परशुराम जी की जयंती को बड़ी श्रद्धा व धूमधाम से मनाया जाता है। इस बार भी ब्राह्मण सेवा समिति और सर्व ब्राह्मण समाज की अभिनव पहल से आगामी 30 अप्रैल को भव्यता के साथ मनाने की तैयारी चल रही है। ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा और पर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा ने सर्व समाज के ब्राह्मणों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आत्मीय निवेदन किए हैं और कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए सभी सदस्यगण जुटे हैं।

बाल मंदिर में कार्यक्रम का आगाज – – मारवाड़ी ब्राम्हण महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती रमा शर्मा के विशेष मार्गदर्शन में भगवान परशुराम जयंती की खुशी में समाज की युवतियों, बच्चों व महिलाओं के लिए विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि बताया कि आज पहले दिन 23 तारीख को सर्वप्रथम समाज के बच्चों ने गणेश वंदना, सरस्वती वंदना और भगवान परशुराम जी के मधुर भजनों पर मनभावन प्रस्तुति दीं जो हर किसी के लिए खास रहा। इसके पश्चात भगवान परशुराम जी की महा आरती श्रीमती संगीता आनंद शर्मा और टीम द्वारा की गई। टीम के सदस्यों ने विप्र परिधान में सजधज कर भगवान परशुराम की महाआरती की जो हर किसी को बेहद भाया इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को प्रसाद वितरण किया गया। इसके पश्चात हौजी प्रोग्राम हुआ जिसमें सभी महिला एवं पुरुष ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया व विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार भी दिया गया। इसी तरह समाज के कार्य में योगदान देने के लिए फोटोग्राफर कमल शर्मा, पत्रकार हरिशंकर गौरहा व समिति के कई सदस्यों को भगवान परशुराम जी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर ब्राह्मण सेवा समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, पूर्व अध्यक्ष विजय वीरभान शर्मा व समाज के अनेक महिला व पुरुष सदस्यों की उपस्थिति रही। मारवाड़ी महिला ब्राह्मण अध्यक्ष रमा दीपक शर्मा ने कहा कि हर वर्ष भगवान परशुराम जयंती की खुशी में समाज के बच्चों व महिलाओं के स्वस्थ मनोरंजन के लिए साथ ही बच्चों की प्रतिभा को तराशने व उन्हें सम्मानित कर उत्साहवर्धन के उद्देश्य से भव्यता के साथ विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। वहीं इस बार भी 23 से 29 अप्रैल तक शहर के बाल मंदिर स्कूल परिसर में शाम 4.30 से रात आठ बजे तक विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसे भव्यता देने में समिति की सभी सदस्यगण जुटी हैं ।

30 को शोभा यात्रा का स्वागत – – उन्होंने बताया कि आगामी 30 अप्रैल को भगवान परशुराम जी की ऐतिहासिक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में मारवाड़ी ब्राह्मण महिला समिति की सभी सदस्याएं शोभा यात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं का रात आठ बजे भगवान परशुराम मंदिर के पास स्वागत करेंगी वहीं समिति के विविध कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सदस्याएं अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।













Raigarh News: रायगढ़ पुलिस की मवेशी तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 तस्कर गिरफ्तार, 98 मवेशियों को तस्करी से बचाया गया

0

 

रायगढ़। रायगढ़ जिले में पशु तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कल 23 अप्रैल को जिले के *तीन अलग-अलग इलाकों में की गई कार्यवाहियों में कुल 98 मवेशियों को मुक्त कराया गया, 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया* ।

जोबी पुलिस ने 7 तस्करों को दबोचा 63 मवेशियों को कराया मुक्त

पुलिस चौकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई दौरान जोबी जंगल क्षेत्र में दबिश दी। यहां दिलहरण यादव (31) और छेडु साहू (60) नामक दो आरोपी बिना दस्तावेज, चारा-पानी के मवेशियों को डंडों से पीटते हुए जंगल में ले जाते हुए पकड़े गए। इनके कब्जे से *22 मवेशी, कीमत करीब ₹1,10,000* जब्त किए गए।

ग्राम काफरमार के पीछे छेराबंदी कर रेड करने पर 05 व्यक्ति कृषक पशुओं को मारते पीटते रस्सी से बांधकर हांकते ले जाते मिले जिन्हे पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम रिकी काठे पिता रामलाल उम्र 38 साल, तोरन टण्डन पिता मंगल राम उम्र 40 साल, मनहरण कुमार टण्डन पिता बाबुलाल उम्र 27 साल, गणेश कुर्रे पिता छेदी उम्र 50 साल सभी निवासी वार्ड नं0 कसेरपारा सक्ती, भुरू सतनामी वार्ड नं0 01 कसेरपारा सक्ती बताये जिनके कब्जे से कुल 41 नग मवेशी जुमला कीमती 2 लाख रूपया को मुक्त कराया गया ।

आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया (चौकी जोबी) में अप.क्र. 230/2025 एवं 231/2025 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

रैरूमाखुर्द चौकी की कार्रवाई: तस्करों से 35 मवेशियों को कराया मुक्त
उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार के नेतृत्व में, रैरूमाखुर्द पुलिस ने माझापारा-चरखापार मार्ग के जंगल क्षेत्र में मवेशी तस्करी की सूचना पर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गये । पुलिस ने 35 मवेशियों को मुक्त कराया, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना धरमजयगढ़ (चौकी रैरूमाखुर्द) में अप.क्र. 108/2025 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस की अपील

रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें मवेशी तस्करी या पशु क्रूरता से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। मवेशियों की तस्करी और उनके प्रति क्रूरता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।













Raigarh News: कृषि में नवाचार, ऑयल पाम की खेती ने बदली कैलाश शर्मा की किस्मत, 3 लाख रुपए से अधिक की आय हुई अर्जित, अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणास्त्रोत

0

 

रायगढ़, 24 अप्रैल 2025/ आज के समय में जब पारंपरिक खेती किसानों के लिए चुनौती बन रही हैं, वहीं कुछ प्रगतिशील किसान नवाचार और सरकारी योजनाओं को अपनाकर उन्नति के नए रास्ते खोल रहे हैं। ऐसे ही किसान है विकासखण्ड तमनार के ग्राम-छिंदभौना के श्री कैलाश शर्मा। जिन्होंने परंपरागत कृषि से अलग ऑयल पाम की खेती को अपनाकर न सिर्फ अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया, बल्कि आसपास के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बने है।
वर्ष 2018-19 में श्री कैलाश शर्मा ने उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन एवं सहयोग से नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल (ऑयल पाम) के अंतर्गत 5 हेक्टेयर भूमि में पौधारोपण किया। नियमित देखरेख और परिश्रम का परिणाम यह रहा कि वर्तमान वर्ष में उन्हें 24 हजार 433 किलोग्राम एफ.एफ.बी.का उत्पादन प्राप्त हुआ, जिससे 3 लाख 43 हजार 800 की आय अर्जित हुई।

इसका परिणाम यह हुआ कि श्री शर्मा की इस सफलता से प्रेरित होकर उनके परिवार के अन्य 4 सदस्यों ने भी ऑयल पाम रोपण की दिशा में कदम बढ़ाया और वर्ष 2019-20 में रोपण रकबा बढ़ाकर कुल 7.6 हेक्टेयर में हो गया। उनकी प्रगतिशील सोच और मेहनत को देखकर आसपास के विकासखण्डों और जिले के अन्य किसान भी उनके खेतों का भ्रमण करने लगे, जिससे अन्य किसानों में भी योजना के प्रति उत्साह बढऩे लगा। श्री शर्मा के खेत को मॉडल के रूप में इस्तेमाल करते हुए वर्ष 2024-25 में विकासखण्ड लैलूंगा के कृषकों को उनके प्रक्षेत्र में विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। इसका परिणाम यह हुआ कि आज इन क्षेत्रों में लगभग 24 हेक्टेयर क्षेत्र में ऑयल पाम का पौधारोपण किया गया।













Raigarh News: धरमजयगढ़ मुख्य सड़क में दिखे हाथी, हाथियों को देख ग्रामीणों और राहगीरों में फैली दहशत

0

 

रायगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल के अंतर्गत धरमजयगढ़ रेंज के धरमजयगढ-रायगढ़ मुख्य में आज शाम लगभग 4 बजे तीन जंगली हाथी सड़क किनारे दिखाई दिए। हाथियों के अचानक प्रकट होने से सड़क पर चल रहे राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

हाथियों को देखकर ग्रामीणों और राहगीरों में दहशत फैल गई। लोग अपनी सुरक्षा के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद वन अमला हाथियों की निगरानी में जुट गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह हाथी दल क्षेत्र में पहले भी देखे जा चुके हैं और उनके मूवमेंट पर लगातार नजर रखी जा रही है। और वहीं वनविभाग व प्रत्यक्षदर्शियों के अनुमान अनुसार हाथियों का समूह दर्रीडीह शेरवन गांव के तरफ जा सकते हैं।

वनविभाग द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है,कि वे सतर्क रहें और हाथियों के नजदीक जाने से बचें। गौरतलब है कि हाल के दिनों में धरमजयगढ़ क्षेत्र में वन्यजीवों की आवाजाही बढ़ी है, जिससे मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाएं भी बढ़ने लगी हैं। वन विभाग ने लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।













Raigarh News: महापल्ली विद्यालय में बनेगा छत्तीसगढ़ का तीसरा साइंस पार्क, हैदराबाद से आई टीम ने किया स्थल निरीक्षण

0

रायगढ़ । रायगढ़ जिले के सबसे पुराने और पूर्वीअंचल का आदर्श विद्यालय हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महापल्ली में साइंस पार्क स्थापना के लिए स्थल निरीक्षण के बाद चयन कर लिया गया है। यह पूर्वांचल ही नहीं रायगढ़ जिले के लिए गौरव की बात है।

विगत 11 अप्रैल को बी एम बिड़ला साइंस परिषद एवं विज्ञान प्रौद्योगिकी केंद्र हैदराबाद के अधिकारी ,जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के बी राव के साथ ग्राम महापल्ली हेमसुंदर गुप्त शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पहुंचे और स्थल निरीक्षण कर उपयुक्त पाया। विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य जे सुजाता राव और शिक्षक महेंद्र कुमार गुप्ता ने आगंतुकों का अगुवानी कर स्थल निरीक्षण कराया।

लगभग एक करोड रुपए की लागत से बनने वाली उक्त साइंस पार्क के बन जाने से रायगढ़ जिले के विज्ञान के छात्रों के अध्ययन के लिए बड़ी उपलब्धि एवं सुविधा होगी । रायपुर एवं दुर्ग के बाद छत्तीसगढ़ का यह तीसरा साइंस पार्क होगा। वित्तमंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चैधरी जी के प्रयास से रायगढ़ पूर्वांचल में शिक्षा के क्षेत्र में विकास का यह मिल का पत्थर साबित होगा।













Raigarh News: धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग में हुआ हादसा, ट्रक व पिकअप में भिड़ंत, बाल-बाल बचे दोनों वाहनों के चालक व खलासी

0

धरमजयगढ़। धरमजयगढ़-कापू मुख्य मार्ग को यदि ‘दुर्घटनाओं की सड़क’ कहा जाए, तो यह कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। इस मार्ग पर प्रतिदिन घट रही सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएँ अब आम होती जा रही हैं। कहीं तेज रफ्तार तो कहीं चालक की लापरवाही, लगातार हो रहे हादसों के मुख्य कारण के रूप में सामने आ रहे हैं।

इसी क्रम में आज भोर वेला, लगभग 7 से 8 बजे के मध्य, मड़वाताल घाट के निकट एक भयावह सड़क दुर्घटना घटी। एक आईचर ट्रक और तरबूज से भरी पिकअप वाहन के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हुई। सौभाग्यवश इस हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, जो राहत की बात है।परंतु टक्कर के प्रभाव से पिकअप वाहन असंतुलित होकर सड़क से फिसलते हुए कई फीट नीचे खाई में जा समाई, जिससे दृश्य अत्यंत भयावह हो गया। घटना में दोनों वाहनों के चालक को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार हेतु कापू अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही कापू पुलिस दल तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा और पूरे घटनाक्रम का स्थल निरीक्षण कर आगे की विधिसम्मत कार्रवाई आरंभ कर दी।