Home Blog Page 57

Raigarh News: आम तोड़ने पर पेड़ पर चढ़े युवक की गिरकर मौत

0

  रायगढ़। आम तोड़ते समय पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान कल शाम मेडिकल कालेज अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के शव के पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिये सौंप दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सारंगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम परसाडीह निवासी ननकी दाऊ सिदार 41 साल 23 अपै्रल की सुबह आम तोड़ने के लिये खेत की तरफ गया हुआ था। जहां पेड़ में चढकर वह आम तोड़ रहा था इसी बीच अचानक पेड का डंगाल टूट जाने के दौरान वह सीधे जमीन मंे गिर गया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल ननकी दाऊ को पहले उप स्वास्थ्य केन्द्र दानसरा ले जाया गया जहां स्थिति में सुधार नही होनें के पश्चात उसे रायगढ़ मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां कल शाम उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बहरहाल ग्रामीण की मौत हो जाने के बाद पुलिस मर्ग पंचनामा कार्रवाई पश्चात मृतक के शव को पोस्टमार्टम उपरांत शव को अंतिम संस्कार के लिये परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।













Raigarh: श्री श्याम मंडल ने दी पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि, आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे

0

 

रायगढ़। शहर की धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री श्याम मंडल के सदस्यों ने अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल के नेतृत्व में आज श्याम मंदिर परिसर में पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों के लिए आज 25 अप्रैल की शाम छह बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया व दो मिनट का मौन धारण कर मारे गए सभी निर्दोष लोगों को विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने मंदिर परिसर से कैंडल मार्च निकाले और शहर का परिभ्रमण करते हुए महात्मा गांधी चौक में कैंडल जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए व गांधी चौक भारत माता की जय, वंदेमातरम के नारे से गुंजायमान हो गया। वहीं अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा ने कहा कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष पर्यटकों की हत्या से देशवासियों में बेहद आक्रोश व क्षोभ है।

यह समय एकजुट होकर न केवल शोकाकुल परिवार के साथ खड़े होने का समय है वरन कायर पाकिस्तानियों को यह जतलाने का समय भी है कि आतंकवाद को नेस्तोनाबूद करने में देश का हर नागरिक एकजुट है। इसी तरह सचिव सुनील वकील ने कहा कि आज हम सब यहाँ एक अत्यंत दुखद और भावुक अवसर पर एकत्र हुए हैं। विगत 22 अप्रैल को, हमारे देश ने फिर एक बार आतंकवाद के नृशंस चेहरे को देखा, जब जम्मू-कश्मीर की पवित्र घाटियों में निर्दोष हिंदुओं पर हमला किया गया। यह हमला न सिर्फ उन 26 लोगों की हत्या थी, बल्कि हमारे पूरे देश के अमन, एकता और संस्कृति पर हमला है ।हम उन सभी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जिन्होंने इस हमले में अपने प्राण गंवाए।हम उनके परिजनों के दुख में सहभागी हैं। यह क्षति केवल उनके परिवार की नहीं, हम सबकी है। प्रेम, एकता और भाईचारे से आतंक के खिलाफ हमारा यह संकल्प और भी मजबूत हुआ है। हमें एकजुट होकर, जात-पात, धर्म और राजनीति से ऊपर उठकर, ऐसे कायराना हमलों का सामना करना है।

आइए हम मिलकर संकल्प लें नफरत के सामने प्रेम से, हिंसा के सामने एकता से, और डर के सामने साहस से खड़े होंगे जय हिंद। वंदे मातरम्। वहीं इस अवसर पर अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा, सचिव सुनील वकील कमल पारले जी, मुकेश गोयल दीपक मित्तल, गजेन्द्र गज्जू, सुनील एस एस, शिव थवाईत, सचिन बंसल, आनंद गर्ग, नरेंद अग्रवाल टिंकू, एम एल गुप्ता, इंजीनियर पुरुषोत्तम अग्रवाल, मुकेश गोयल मनोज अग्रवाल हेमन्त गोयल ऐश अग्रवाल राजेश गोयल  सहित श्याम मण्डल के अनेक सदस्यों की उपस्थिति रही।













जिला एवं तहसील न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 10 मई को

0

प्रकरणों के अधिकाधिक निराकरण हेतु न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों की हुई बैठक

रायगढ़, 25 अप्रैल 2025/ राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा आगामी 10 मई 2025 को इस वर्ष के द्वितीय नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना निर्धारित किया गया है, जिसमें सिविल न्यायालयों में लम्बित राजीनामा योग्य आपराधिक मामले, चेक बाउन्स के मामले, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना दावा एवं व्यवहार प्रकृृति के मामलों, जिसमें निष्पादन प्रकरण भी सम्मिलित हैं, के अलावा, भूमि अधिग्रहण, आबकारी, श्रम, विद्युत, टेलीफोन संबंधी प्रकरण बैंक रिकव्हरी के राजीनामा हेतु रखे जायेंगें, जिसमें मुकद्मा पूर्व वाद भी लोक अदालत में प्रस्तुत कर राजीनामा के द्वारा निराकृत किया जा सकता है।  इसके अतिरिक्त धारा 188 भा.द.सं. एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 एवं अन्य छोटे अपराधों के मामलों जिसमें यातायात उल्लंघन के मामलों को भी शामिल कर निराकृत किये जायेंगे।

राजस्व न्यायालयों के प्रकरणों में खातेदारों के मध्य आपसी बंटवारे, वारिसों के मध्य बंटवारे, याददाश्त के आधार पर बंटवारे, कब्जे के आधार बंटवारे के प्रकरण, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 145 की कार्यवाही के मामले, भाड़ा नियंत्रण संबंधी, सुखाधिकार संबंधी, विक्रयपत्र/दानपत्र/वसीयतनामा के आधार पर नामान्तरण के मामले तथा अन्य राजीनामा योग्य मामले लोक अदालत में रखे जाएंगे।

जितेन्द्र कुमार जैन, प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा नेशनल लोक अदालत में राजीनामा योग्य प्रीलिटिगेशन मामलों एवं न्यायालयों में लम्बित मामलों के अधिकाधिक संख्या में निराकरण हेतु न्यायाधीशगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें ली जा रही हैं, जिसमें राजस्व अधिकारियों के साथ भी इस माह बैठक लिया जाना प्रस्तावित है। यदि किसी पक्षकार का मामला राजीनामा योग्य है तथा वह आयोजित होने वाली इस लोक अदालत का लाभ प्राप्त करना चाहता है तो वह जल्द से जल्द स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से अपने मामले को राजीनामा हेतु आयोजित होने वाली इस वर्ष की द्वितीय नेशनल लोक अदालत 10 मई 2025 में रखने हेतु संबंधित न्यायालय से अनुरोध कर सकता है तथा मुकद्मा पूर्व प्रकरण न्यायालय परिसर स्थित प्रबन्ध कार्यालय के हेल्प डेस्क में प्रस्तुत कर सकता है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ से व्यक्तिगत रूप से एवं फोन नम्बर 07762-299190 एवं ईमेल [email protected] में सम्पर्क किया जा सकता है।













Raigarh News: निवर्तमान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल एवं एडीएम संतन देवी जांगड़े को दी गई भावपूर्ण विदाई, कलेक्टर गोयल ने कहा- टीम भावना के साथ कार्य कर दायित्वों का करें निर्वहन

0

रायगढ़, 25 अप्रैल 2025/ जिले के निवर्तमान कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के संचालक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण के पद पर स्थानांतरण एवं एडीएम सुश्री संतन देवी जांगड़े का संयुक्त सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पद पर स्थानांतरण होने पर आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सृजन सभाकक्ष में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा उन्हें भावपूर्ण विदाई दी गई।

विदाई समारोह में अधिकारियों ने कलेक्टर गोयल के कार्यकाल के दौरान उनके नेतृत्व की सराहना करते हुए अपने कार्य अनुभवों को साझा किया। इस अवसर पर निवर्तमान कलेक्टर गोयल ने कहा कि रायगढ़ में अपने 18 माह के कार्यकाल के दौरान उन्हें सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का बहुत अच्छा सहयोग मिला। आपके साथ कार्य करने के साथ ही आपको लीड करने का अवसर मिला और रायगढ़ टीम ने बहुत अच्छा कार्य किया। हमें यह पद जिम्मेदारी देती है जिसका फर्ज अदा करना होता है और यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी भी है। सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। जिले की जो भी उपलब्धि है उसमें आप सभी का सहयोग रहा है। उन्होंने कहा कि रायगढ़ जिले की कार्यप्रणाली अपने आप में मिसाल है, इसे बनाए रखें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने कार्य का निर्वहन बहुत अच्छे ढंग से कर रहे हैं और आगे भी इसी तरह कार्य करते रहें। उन्होंने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को धन्यवाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर एडीएम संतन देवी जांगड़े ने कहा कि रायगढ़ का कार्यकाल काफी सुखद रहा है। आप सभी के सहयोग के साथ बेहतर कार्य हुए है। रायगढ़ के कार्य परंपरा को ध्यान में रखते हुए अच्छे से कार्य करें। उन्होंने कहा कि अपने कार्यों में आनंद ले, कार्य बेहतर होगा। उन्होंने कलेक्टर गोयल के संबंध में कहा कि वे एक अच्छे मार्गदर्शक की भूमिका में रहे, उनसे काफी कुछ सीखने को मिला। उन्होंने कलेक्टर गोयल को नये दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह में निवर्तमान कलेक्टर गोयल एवं एडीएम संतन देवी जांगड़े को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर अपूर्व प्रियेश टोप्पो, संयुक्त कलेक्टर राकेश कुमार गोलछा, एसडीएम घरघोड़ा रमेश मोर, एसडीएम लैलूंगा  अक्षा गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर महेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।













Raigarh News: स्कूटी में शराब की तस्करी, दो तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में अंग्रेजी/देशी शराब और वाहन जब्त

0

रायगढ़ । एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जूटमिल पुलिस को एक और सफलता मिली है। गुरूवार देर रात जूटमिल थाना क्षेत्र में कोड़ातराई-पुसौर रोड पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक एक्टिवा स्कूटर में अवैध शराब का परिवहन करते दो युवकों को रंगेहाथ पकड़ा। थाना प्रभारी प्रशांत राव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक एक्टिवा वाहन में भारी मात्रा में शराब लेकर बिक्री हेतु जा रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों को सिंह पेट्रोल पंप मेनरोड, कोडातराई पर घेराबंदी करते रोककर तलाशी ली, जिसमें झोले और पिटठू बैग में अंग्रेजी व देशी शराब की बोतलें बरामद की गईं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रहलाद बरेठ (34 वर्ष) पिता दिलीप साय बरेठ और नितेश पटेल (20 वर्ष) पिता संतोष कुमार पटेल, दोनों निवासी ग्राम सुपा थाना पुसौर जिला रायगढ़ के रूप में हुई है। दोनों के कब्जे से 48 पाव गोवा स्पेशल अंग्रेजी शराब और 79 पाव देशी मदिरा प्लेन कुल कीमत ₹12,080 बरामद की गई। साथ ही जिस होंडा एक्टिवा (क्रमांक CG 13 AX 0618) से शराब तस्करी की जा रही थी, उसकी अनुमानित कीमत ₹60,000 को जप्त किया । इस तरह कुल ₹72,080 की सामग्री को पुलिस ने गवाहों के समक्ष जब्त किया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। दोनों के खिलाफ थाना जूटमिल में आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59-क के तहत मामला दर्ज कर रिमांड पर भेजा गया है । इस कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक शशिदेव भोई, आरक्षक लखेश्वर पुरसेठ और शशिभूषण साहू की अहम भूमिका रही।













ISRO के पूर्व प्रमुख के. कस्तूरीरंगन का निधन, सीएम साय ने जताया शोक

0

 

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पूर्व ISRO प्रमुख और देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन पर शोक जटाया है।

सीएम साय ने सोशल मीडीया X पर ट्वीट करते हुए कहा पूर्व ISRO प्रमुख और देश के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. के. कस्तूरीरंगन के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है। डॉ. कस्तूरीरंगन ने इसरो में अपनी सेवाओं से भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। साथ ही, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के निर्माण में उनका योगदान अविस्मरणीय है। वह सदैव हमारे देश की वैज्ञानिक और शैक्षणिक प्रगति के प्रेरणास्रोत बने रहेंगे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों, उनके शुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करें।













ISRO के पूर्व प्रमुख डॉ. के. कस्तूरीरंगन का निधन, रॉकेट के विकास में प्रमुख भूमिका निभाई थी

0

बेंगलुरू, ISRO के पूर्व प्रमुख डॉ. के. कस्तूरीरंगन का आज सुबह 10:43 बजे बेंगलुरु में निधन हो गया. डॉ. के. कस्तूरीरंगन एक प्रसिद्ध भारतीय खगोल वैज्ञानिक थे. उनका जन्म 24 अक्टूबर 1940 को हुआ था. उनके पार्थिव शरीर को रविवार 27 अप्रैल को सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक आरआरआई में रखा जाएगा, जहां लोग उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दे सकते हैं.

शिक्षा और करियर

– डॉ. कस्तूरीरंगन ने बॉम्बे विश्वविद्यालय से विज्ञान स्नातक और भौतिक विज्ञान में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री प्राप्त की.
– उन्होंने 1971 में भौतिक अनुसंधान प्रयोगशाला, अहमदाबाद से प्रायोगिक उच्च ऊर्जा खगोल विज्ञान में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की.
– उन्होंने इसरो में विभिन्न पदों पर काम किया, जिसमें अध्यक्ष और सचिव के रूप में 9 वर्षों से अधिक समय तक भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम का नेतृत्व किया.

 

उपलब्धियां और पुरस्कार

– डॉ. कस्तूरीरंगन ने भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम में कई महत्वपूर्ण योगदान दिए, जिनमें ध्रुवीय उपग्रह प्रमोचन यान (पीएसएलवी) और भू-तुल्यकाली उपग्रह प्रमोचन यान (जीएसएलवी) के सफल प्रमोचन शामिल हैं.
– उन्हें पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.
– उन्हें विभिन्न वैज्ञानिक अकादमियों और संगठनों द्वारा सम्मानित किया गया है, जिनमें भारतीय विज्ञान अकादमी, भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी और तीसरी दुनिया विज्ञान अकादमी शामिल हैं.

महत्वपूर्ण पद और सदस्यता

डॉ. कस्तूरीरंगन योजना आयोग के सदस्य रहे हैं. वह भारतीय विज्ञान अकादमी के अध्यक्ष और भारतीय विज्ञान कांग्रेस के महासचिव रह चुके हैं.वह विभिन्न अंतरराष्ट्रीय समितियों और संगठनों के सदस्य रहे हैं, जिनमें इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन और इंटरनेशनल एकेडमी ऑफ एस्ट्रोनॉटिक्स शामिल हैं.













Raigarh News: दो भाइयों में विवाद, चाकू से पीठ और आंख पर हमला, गंभीर रूप से घायल, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की घटना 

0
फाइल फोटो

 

 

रायगढ़। रायगढ़ जिला में एक मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें बड़े भाई ने अपने छोटे भाई के आंख व पीठ पर सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर दिया। इससे छोटे भाई का आंख बाहर निकल गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक, धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम तेजपुर निवासी कौशल्या शिकारी ने थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि 23 अपै्रल की शाम 7 बजे वह और उसका पति जयबाबू शिकारी 32 साल खाना खा रहे थे।

इसी बीच उसका जेठ गंगू शिकारी अपनी मां से गाली गलौज कर रहा था। उसी समय महिला का पति जयबाबू शिकार ने गाली गलौज करने से मना करने पर गंगू शिकारी उससे ही अश्लील, गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए सब्जी काटने वाले धारदार चाकू से उसके पीठ में वार करने के साथ-साथ आंख पर भी चाकू से वार कर दिया। जिससे जयबाबू शिकारी घायल हो गया। बहरहाल महिला की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 118(2) 296, 351(2) के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।













बड़े ऑपरेशन से हिला नक्सल संगठन, पर्चा जारी कर ऑपरेशन रोकने कर दी अपील

0

 

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर- तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चार दिनों से सबसे बड़ा ऑपरेशन चल रहा है। इसी बीच नक्सलियों की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें उन्होंने पत्र जारी कर नक्सलियों ने बीजापुर तेलंगाना सीमा पर चल रहे अभियान को तत्काल रोकने की अपील की है।

शांति वार्ता के लिए आगे आने की अपील करते हुए नक्सलियों के उत्तर पश्चिम बस्तर ब्यूरो के प्रभारी रूपेश ने किया प्रेस नोट जारी किया है। जिसमें उन्होंने बीजापुर- तेलंगाना सीमा पर जारी बड़े सैन्य अभियान को तुरंत रोकने की अपील की है।

 

डिहाइड्रेट हुए 40 जवान

वहीं बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा था। सबसे बड़े ऑपरेशन के दौरान 40 से ज्यादा जवान डिहाइड्रेशन का शिकार हो गए हैं। पीड़ित जवानों को सेना के हेलिकॉप्टर से तेलंगाना के भद्राचलम के अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। जवान पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी में नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं। अब तक तीन नक्सली हुए ढेर,एक जवान भी घायल होने की खबर है।

वहीं गुरुवार को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया। मारे गए पांच नक्सलियों में से 3 महिला नक्सलियों का शव बरामद किया गया था। मारे गए नक्सली PLGA बटालियन नंबर 1 की हैं। घटनास्थल से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियार बरामद हुआ था।

हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर किए गए तैनात

दो दिन पहले ही ऑपरेशन के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस वायु सेना के MI17 के हेलिकॉप्टर जगदलपुर, बीजापुर, तेलंगाना, आंध्र और महाराष्ट्र में तैनात किए गए। ड्रोन के जरिए पूरे इलाके की निगहबानी की जा रही है। हेलीकॉप्टर के जरिए जवानों की खाद्य सामग्री भेजी जा रही है। इस ऑपरेशन पर छत्तीसगढ़ समेत देशभर की सुरक्षा एजिंसीयो की नजर टिकी हुई है। बीजापुर समेत महाराष्ट्र और तेलंगाना में पुलिस के आला अधिकारी मौजद हैं। तीन राज्यों से ऑपरेशन पर नजर रखी जा रही है। जवानों के निशाने पर कररेगुट्टा और नीलम सराय पहाड़ी है,जहां बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर नक्सल इतिहास के सबसे बड़े ऑपरेशन को लॉन्च किया गया।

करीब 5 हजार जवानों ने की थी घेराबंदी

बता दें कि, छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र की सीमा पर करीब 5 हजार जवान तैनात किए गए हैं। जवानों ने हिड़मा, दामोदर, देवा समेत कई बड़े लीडर और उनकी बटालियन को घेर लिया था। करीब 300 नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मिली है। यह ऑपरेशन 12 घंटे से अधिक समय से चल रहा था। इंटेलिजेंस के अनुसार, नक्सलियों के पास पर्याप्त राशन-पानी नहीं है।













जशपुर में अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी कार, बड़ी मात्रा में अवैध गांजा भरा हुआ, घायल आरोपी का इलाज जारी

0

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ओडिशा से अवैध गांजा लेकर आ रही एक कार असंतुलित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार सवार एक युवक को निकालकर बगीचा अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि उसका साथी युवक फरार हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी कार में ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे। इस दौरान अनियंत्रित होकर उनकी कार खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कार सवार एक युवक को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। वहीं साथी फरार हो गया। अस्पताल में भर्ती युवक अभी तक बेहोश है और उसकी पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि, इस कार में बड़ी मात्रा में अवैध गांजा भरा हुआ था।