Home Blog Page 56

Raigarh News: आतंकी हमले के विरोध में शहर में कैंडल मार्च निकाला, लोगों ने दी श्रद्धांजलि

0

  रायगढ़। पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शहर वासियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार की शाम शहर के गांधी चौक में आतंकवादियों के हिन्दुओं पर कायराना हमले के विरोध में लायंन क्लब ऑफ रायगढ़ संगठन की ओर से प्रदर्शन कर कैंडल मार्च निकाला गया। लायंन क्लब एमपी छत्तीसगढ़ की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता कपूर ने कहा कि कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए निर्दोष भारतीयों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसमें मृतकों भाईयों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद कैंडल मार्च निकाला गया। इस दर्दनाक घटना के प्रति लोगों का गुस्सा स्पष्ट रूप से झलक रहा था। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना जिन्‍दाबाद और भारत माता की जय और वन्‍दे मातरम् के नारे लगाए। सभी वक्‍ताओं ने इस जघन्‍य घटना की निंदा कर सरकार को उपयुक्‍त निर्णय लेने के लिए अपना समर्थन दिया। उन्होने आगे कहा पहलगाम में पर्यटकों के साथ हुआ वह नही होना चाहिए था, निर्दोषों की गोली मारकर हत्या करने पर विरोध जताया, परिवार वालों के साथ घुमने गए पर्यटकों को उनके परिवार के लोगों बच्चों के सामने उनकी हत्या कर दी गई। जिसकी भारत में ही नहीं विदेशों में भी निंदा की जा रही है। उन्होने कहा हमें पीएम मोदी जी पर भरोसा है। ओ ऐसा करके दिखायेंगे की आतंकवाद जड़ से खत्म हो जायेगा।

इस दौरान लायंन क्लब एमपी छत्तीसगढ़ की डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनिता कपूर, अध्यक्ष बिना चौथा व अन्य सदस्य उपस्थित रही।













पाकिस्तान ने भारतीय फ्लाइट्स के लिए बंद किया एयरस्पेस, ज्यादा समय लगने पर DGCA ने जारी की एडवाइजरी 

0

 

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कई प्रतिबंध लगाए हैं। दोनों देशों के आपसी दूतावास खत्म करने के अलावा भारत ने पाकिस्तान को मिलने वाला पानी रोक दिया है। ऐसे में पाकिस्तान ने भी अपने एयरस्पेस पर भारतीय फ्लाइट्स के संचालन पर रोक लगा दी है। उत्तर भारत से जाने वाली अधिकतर फ्लाइट्स पाकिस्तानी एयरस्पेस से गुजरती थीं। ऐसे में भारतीय फ्लाइट्स को सामान्य से ज्यादा समय लग रहा है। ऐसे में डीजीसीए ने एयरलाइंस को गाइडलाइन जारी कर खाने-पीने के उचित प्रबंध करने और सही सूचना देने के निर्देश दिए हैं।

 

दिल्ली की फ्लाइट्स पर असर
विमानन नियामक डीजीसीए ने शनिवार को एयरलाइनों को यात्रियों को उचित संचार और उड़ान के दौरान खानपान सेवाएं प्रदान करने के लिए एक सलाह जारी की। पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को उड़ान का लंबा समय लग रहा है। पाकिस्तान ने भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है, जिसके परिणामस्वरूप उनकी अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के उड़ान के घंटे लंबे हो गए हैं। दिल्ली सहित उत्तर भारतीय शहरों से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स पर ज्यादा असर पड़ा है।

पांच बिंदुओं पर आधारित है डीजीसीए की सलाह
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हवाई क्षेत्र प्रतिबंधों के मद्देनजर यात्री हैंडलिंग उपायों पर सलाह जारी की है, जिसके परिणामस्वरूप उड़ान की अवधि बढ़ गई है और तकनीकी रुकावटें आ रही हैं। डीजीसीए ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र बंद होने और ओवरफ्लाइट प्रतिबंधों से जुड़े हाल के घटनाक्रमों के कारण एयरलाइन संचालन प्रभावित हुआ है। डीजीसीए की सलाह पांच मुख्य क्षेत्रों पर केंद्रित है।

डीजीसीए की सलाह के बिंदु
उड़ान से पहले यात्रियों से संचार
उड़ान के दौरान खानपान और आराम
चिकित्सा तैयारी और वैकल्पिक हवाई अड्डे
ग्राहक सेवा और समर्थन तत्परता
अंतर-विभागीय समन्वय।













कैलाश मानसरोवर यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, विदेश मंत्रालय ने श्रद्धालुओं को दी ये जानकारी 

0

 

नई दिल्लीः कैलाश मानसरोवर यात्रा इस साल पांच साल के अंतराल के बाद 30 जून को शुरू होगी। यात्रा की देखरेख करने वाले विदेश मंत्रालय ने कहा कि तीर्थयात्रा अगस्त तक जारी रहेगी, जिसके लिए आवेदन विंडो खोल दी गई है। तिब्बत में स्थित कैलाश पर्वत और मानसरोवर झील के तीर्थ स्थल पर 750 लोगों के कुल 15 जत्थे जाएंगे।

 

विदेश मंत्रालय ने कहा कि 50 तीर्थयात्रियों वाले पांच जत्थे उत्तराखंड से लिपुलेख दर्रे को पार करते हुए यात्रा करेंगे, जबकि 50 तीर्थयात्रियों वाले 10 जत्थे सिक्किम से नाथू ला दर्रे को पार करते हुए जाएंगे। इच्छुक तीर्थयात्री यात्रा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

विदेश मंत्रालय ने बताया कि आवेदन स्वीकार करने के लिए https://kmy.gov.in वेबसाइट खोल दी गई है। आवेदकों में से यात्रियों का चयन निष्पक्ष, कंप्यूटर द्वारा तैयार, और लिंग-संतुलित चयन प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा।

 

 

सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन से लेकर यात्रियों के चयन तक की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से कम्प्यूटरीकृत है। इसलिए, आवेदकों को जानकारी प्राप्त करने के लिए पत्र या फैक्स भेजने की आवश्यकता नहीं है। वेबसाइट पर फीडबैक विकल्पों का उपयोग जानकारी प्राप्त करने, टिप्पणियां दर्ज करने या सुधार के लिए सुझाव देने के लिए किया जा सकता है।

बड़ी संख्या में लोग जाते हैं कैलाश मानसरोवर

बता दें कि कैलाश मानसरोवर यात्रा साल 2020 के बाद से नहीं हुई है। सरकार हर साल जून से उत्तराखंड में लिपुलेख दर्रा (1981 से) और सिक्किम में नाथू ला (2015 से) के दो आधिकारिक मार्गों से कैलाश मानसरोवर यात्रा का आयोजन करती है। हालांकि पिछले कुछ साल से चीन से तनाव की वजह से यह यात्रा बंद थी। कैलाश मानसरोवर यात्रा का हिंदुओं, जैनियों और बौद्धों के लिए धार्मिक महत्व है और हर साल हजारों तीर्थयात्री कैलाश मानसरोवर की यात्रा करते हैं।













सेना के निशाने पर जम्मू कश्मीर के ये 14 आतंकी, तलाश में एजेंसियां, पाकिस्तान से जुड़े हैं तार

0

Jammu Kashmir Local Terrorists List: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को देश अभी भूल नहीं पाया है. इस हमले में 28 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया, जबकि कई अन्य अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद से सरकार लगातार कड़े कदम उठा रही है और जांच एजेंसियां एक्टिव हैं. खुफिया जांच एजेंसियों ने जम्मू कश्मीर के लोकल आतंकवादियों की एक लिस्ट तैयार की है. ये लोकल आतंकी पाकिस्तानी दहशतगर्दों की मदद करते हैं. वे उन्हें पनाह देते हैं और संसाधन भी मुहैया करते हैं.

पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा बल बारी-बारी से इन आतंकियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर रही है. एक एक कर के सभी के घरों को जमींदोज किया जा रहा है. शनिवार को पुलवामा और कुलगाम में भी आतंकियों के घरों को आईईडी ब्लास्ट से ध्वस्त किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों के निशाने पर 14 आतंकी हैं, जिनके नाम सामने आए हैं.

आतंकी नंबर-1

आज तक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आदिल रहमान देंतू, लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का सोपोर का कमांडर है. साल 2021 से वह आतंकी गतिविधियों में शामिल है. वह सोपोर का डिस्ट्रिक्ट कमांडर भी है. जांच एजेंसियां इसकी तलाश कर रही हैं. पहलगाम हमले के बाद अब या तो ये मारा जाएगा या इसका घर जमींदोज किया जाएगा.

आतंकी नंबर-2

जैश-ए-मोहम्मद (JeM) का आतंकी आसिफ अहमद शेख अवंतीपुरा का जिला कमांडर भी है. साल 2022 से यह लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है.

आतंकी नंबर- 3

एहसान अहमद शेख पुलवामा में एक्टिव है और लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी है. यह साल 2023 से लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल है. सुरक्षा एजेंसियों को इसकी तलाश है.

आतंकी नंबर-4

हरीश नजीर पुलवामा का आतंकी है और लश्कर-ए-तैयबा में एक्टिव आतंकी है. यह सुरक्षा बलों की रडार पर है.

आतंकी नंबर-5

पुलवामा में एक्टिव आतंकी आमिर नजीर वानी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ है.

आतंकी नंबर-6

JEM का आतंकी यावर अहमद भट्ट पुलवामा में पूरी तरीके से एक्टिव है.

आतंकी नंबर-7

आसिफ अहमद कंडे शोपियां का आतंकवादी है और जुलाई 2015 में हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी संगठन में शामिल हुआ है. इस वक्त यह एक्टिव आतंकी के रूप में काम कर रहा है और पाकिस्तानी आतंकवादियों की मदद कर रहा है.

आतंकी नंबर-8

नसीर अहमद वानी शोपियां में लगातार आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है. यह लश्कर-ए-तैयबा का एक्टिव सदस्य है और पाकिस्तानी आतंकियों का मददगार है.

आतंकी नंबर-9

शाहिद अहमद कुटे भी शोपियां में एक्टिव है और लश्कर और TRF का बड़ा आतंकी है. यह साल 2023 से इस एरिया में एक्टिव है.

आतंकी नंबर-10

आमिर अहमद डार एक लोकल आतंकवादी है. ये साल 2023 से शोपियां में एक्टिव है. यह लश्कर-ए-तैयबा और TRF के साथ मिलकर काम कर रहा है.

आतंकी नंबर- 11

अदनान सफी डार, शोपियां जिले का एक्टिव आतंकवादी है. यह साल 2024 में आतंकी संगठन में शामिल हुआ. अभी लश्कर-ए-तैयबा और TRF के साथ एक्टिव तौर पर काम कर रहा है.

आतंकी नंबर-12

जुबेर अहमद वानी, हिजबुल मुजाहिद्दीन का अनंतनाग का ऑपरेशनल कमांडर है. ये A+ का एक्टिव आतंकी है. आतंकियों के मददगार के तौर पर बड़ा काम करता है. ये आतंकी साल 2018 से एक्टिव है.

आतंकी नंबर-13

हारून रशीद गनी अनंतनाग का हिजबुल मुजाहिद्दीन का एक्टिव आतंकी है. कुछ साल पहले यह पाक अधिकृत कश्मीर भी गया था, जहां से इसको ट्रेनिंग मिली है. फिलहाल सुरक्षा बलों को इसकी तलाश है.

आतंकी नंबर-14

जुबेर अहमद गनी, कुलगाम का बड़ा आतंकी है. लश्कर-ए-तैयबा में शामिल होकर लगातार सुरक्षा बलों और टारगेटेड किलिंग में इस हाथ रहता है.













 मंदिर ट्रस्ट पर भी उठे सवाल, लंच टाइम में कर्मचारियों की गैर मौजूदगी के बावजूद चलाया गया रोपवे

0

डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ की धर्मनगरी डोंगरगढ़ में रोपवे ट्राली पलटने से हादसा हो गया। हादसे के बाद अब शहर में चर्चा चल रही है कि, पुलिस-प्रशासन मामले की जांच करे और एफआईआर दर्ज करे। बताया जा रहा है कि, ट्राली वापसी की जगह मन्दिर ट्रस्ट की तरफ से अनाधिकृत तरीके से चबूतरा बनाया गया है जो रोप वे डिजाइन में नहीं है। ट्रॉली उसी से टकराने के बाद नीचे पलट कर गिरी है। यह घटना लोवर स्टेशन की है।

चबूतरा बनाने के लिए तकनीकी अधिकारी से अनुमति नहीं ली गई है। लोगों का कहना है कि, चबूतरा नहीं होता तो हादसा नहीं होता। यह भी बताया जा रहा है कि, घटना 1:30 बजे की है। 1 बजे से 3 बजे तक भोजन अवकाश होता है। स्टाफ भोजन कर रहे थे, वहां पर पूरा स्टाफ नहीं था। अध्यक्ष के कहने पर रोप वे चालू किया गया था, जिसके बाद यह हादसा हुआ।

ट्राली संचालन के दौरान लंच ब्रेक पर था स्टाफ

बता दें कि, यह हादसा तब हुआ जब वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा भाजपा नेताओं के साथ दर्शन कर लौट रहे थे। जब ट्रॉली नीचे रोपवे स्टेशन पर पहुंची, तभी वह खड़े होने के स्थान से आगे बढ़कर डिरेल हो गई और ट्राली पलट गई। गौरतलब है कि रोपवे का संचालन दोपहर 1 बजे बंद कर दिया जाता है और इसे पुनः 3 बजे शुरू किया जाता है। लेकिन मंत्री दर्शन पर थे, इसलिए वी आई पी ट्रॉली का संचालन विशेष रूप से जारी रखा गया। हादसे के समय ट्रॉली में वन विकास निगम के अध्यक्ष रामसेवक पैकरा, भाजपा के प्रदेश महामंत्री और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भरत वर्मा, बमलेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, भिलाई नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष दया सिंह, पैकरा के सहयोगी बलराम सिंह और सिद्धार्थ सिंह मौजूद थे।

संतुलन बिगड़ने के कारण हुआ हादसा

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रॉली के रुकने की तय जगह को पार कर आगे बढ़ाया गया और जब वह चढ़ाई वाले स्थान पर खड़ी हो रही थी, तभी संतुलन बिगड़ गया और रोप वे की ट्रॉली पलट गई। सबसे गंभीर रूप से घायल भरत वर्मा को एक हाथ में फ्रैक्चर और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पहले संजीवनी हॉस्पिटल राजनांदगांव और फिर रायपुर रेफर किया गया। अन्य लोगों को भी हल्की चोटें आई है।

कई लोगों को आई चोटें

रामसेवक पैकरा की कलाई में हल्की चोट, दया सिंह की कोहनी में खरोंचें और सिद्धार्थ सिंह के सीधे हाथ में फ्रैक्चर की आशंका है। बलराम सिंह हादसे में सुरक्षित रहे। हादसे के समय ट्रॉली में कुल 6 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक विनोद खांडेकर अन्य नेताओं के साथ पीछे आ रही ट्रॉली में थे।

पुलिस की टीम ने शुरू की जांच

पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और सभी प्रशासनिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीं स्थानीय थाने में मेंटेनेंस करने वाली कम्पनी के पर एफ आई आर भी दर्ज हो चुका है। रोपवे संचालन में लापरवाही को लेकर सवाल उठने लगे हैं। वहीं इस पूरे मामले में प्रेस कांफ्रेस करते हुए माँ बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि, रोप वे का संचालन तो मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट समिति करती है लेकिन रोप वे से सम्बंधित मेंटेनेंस दामोदर इंफ्रा कम्पनी के द्वारा किया जाता है। दामोदर इंफ्रा कम्पनी ने मेंटनेंस के लिए लगभग 40 कर्मचारी हैं। मशीनरी चीजों में कब कोई परेशानी आ जाए इसे कोई नहीं जानता।

मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ने मेंटेनेंस कंपनी को ठहराया जिम्मेदार

मनोज अग्रवाल ने मीडिया के माध्यम से श्रद्धालुओं से ये भी अपील की है कि, रोप वे संचालन पूर्णतः सुरक्षित हैं। श्रद्धालु को शंका न करें। वहीं घटना की सारी जिम्मेदारी मेंटेनेंस कंपनी पर मढ़ते हुए अध्यक्ष बोले कि, सारा सिस्टम टेक्निकल है और इसकी जिम्मेदारी भी इसका संचालन करने वाली एजेंसी दामोदर इंफ्रा की है।

दामोदर इंफ्रा कंपनी ने बिजली विभाग पर लगाया इल्जाम

अब दामोदर इंफ्रा के साइड इंचार्ज धर्मेंद्र ठाकुर ने भी अपनी गलतियों पर पर्दा डालते हुए लो वोल्टेज हाई वोल्टेज का बहाना बनाकर पूरा आरोप बिजली विभाग पर लगा दिया। लेकिन इसमें चौंकने वाली बात ये रही कि आज से पहले कभी भी बिजली विभाग से इस समस्या की शिकायत दामोदर इंफ्रा कम्पनी ने नहीं की है।

मेंटेनेंस करने वाली कंपनी पर लापरवाही का आरोप

इससे साफ होता है कि, मेंटेनेंस करने वाली कंपनी दामोदर इंफ्रा हर दिन कई घंटों का जो मेंटनेस करती है वो केवल खानापूर्ति है। दामोदर इंफ्रा कंपनी दर्शनार्थियों की जान से खिलवाड़ के साथ-साथ ट्रस्ट समिति को भी चूना लगा रही है| इसके पहले भी रोपवे में कई हादसे हुए हैं और दो जानें भी गई हैं लेकिन इसके बावजूद भी अब तक कोई पुख्ता सुरक्षात्मक उपाय यहाँ नहीं हो पाया है। पिछले हादसों की भी अब तक जाँच नहीं हो पाई है ऐसे में अब इस बड़े हादसे पर कब तक जाँच होगी और दोषियों पर कब तक कार्रवाई होगी ये समय बताएगा।

शनिवार को एमएमआई नारायणा अस्पताल पहुंचकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भाजपा प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा का कुशलक्षेम जाना। इस दौरान प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।













जशपुर पुलिस ने 80 लाख का गांजा किया जप्त, तस्कर गिरफ्तार, पुलिस को गुमराह करने कार में लगाया था गलत नंबर प्लेट

0

जशपुर। जशपुर पुलिस ने लगभग 80 लाख रूपए कीमत के 1 क्विंटल 83 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति अर्टिगा कार को भी जप्त किया।  तस्करों ने पुलिस को गुमराह करने कार में गलत नंबर प्लेट लगाया था। मामला थाना बगीचा क्षेत्रांतर्गत का है।

दरअसल, 24 अप्रैल की रात  में थाना बगीचा पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि ग्राम कुहापानी, थाना बगीचा के पास मेन रोड में एक मारुति अर्टिगा गाड़ी क्रमांक CG12BQ1606 दुर्घटनाग्रस्त होकर पड़ा हुआ है, जिसमें की भारी मात्रा में गांजा भरा हुआ है । बगीचा पुलिस के द्वारा मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल सूचना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए, यथाशीघ्र मुखबिर के बताए गए घटना स्थल जाकर सूचना की तस्दीक करने पर पाया कि ग्राम कुहापानी के पास मेन रोड में संदेही दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी खड़ी है, जिसमे कि पीली रंग की टेप से लिपटा हुआ , गांजा से भरा कुल 183 नग पैकेट पड़ा हुआ था, वाहन चालक गाड़ी में नहीं था।

पुलिस के द्वारा जब अर्टिगा गाड़ी की तलाशी ली जा रही थी, तब गाड़ी में खून के धब्बे दिखे, जिससे ज्ञात हुआ कि गाड़ी के चालक या परिचालक को जरूर गंभीर चोट लगी होगी, वह ज्यादा दूर नहीं गया होगा। पुलिस ने जब इस संबंध में मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से पूछताछ की, तो ग्रामीणों ने बताया कि अर्टिगा कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के तुरंत बाद गाड़ी से निकल कर एक व्यक्ति जंगल की तरफ भागा है, जिसके सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह को अवगत कराने पर, उनके नेतृत्व में तत्काल पुलिस की तीन टीम गठित की गई, जिसमें से एक टीम जंगल में संदेही घायल वाहन चालक की खोजने हेतु सर्च अभियान चला रही थी, दूसरी टीम मौके पर गांजे से भरी दुर्घटनाग्रस्त अर्टिगा गाड़ी की सुरक्षा कर रही थी व तीसरी टीम तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी के नंबर प्लेट में दर्ज वाहन क्रमांक CG12BQ1606 के आधार पर, आर.टी. ओ. से वाहन मालिक के संबंध में जानकारी लेकर पुलिस की टेक्निकल टीम की मदद से मोबाइल लोकेशन के आधार पर वाहन मालिक की पता साजी हेतु बलरामपुर रवाना हुई थी।

 

जहां जिला बलरामपुर पुलिस की मदद से,उक्त नंबर प्लेट के आधार पर वाहन मालिक का एक बराती गाड़ी में होना पता चलने पर , पुलिस के द्वारा गाड़ी को रुकवाकर वाहन मालिक को खोज पूछताछ किया गया, तब वाहन मालिक के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा गाड़ी को अपना मानने से लगातार इंकार किया जाता रहा ,उसने बताया कि CG12BQ1606 वाहन क्रमांक की उसकी मारुति अर्टिगा गाड़ी उसके घर कोरबा में खड़ी है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मोबाइल के द्वारा वीडियो कॉल से तस्दीक करने पर पाया कि उक्त नंबर की गाड़ी कोरबा में, वाहन मालिक के घर में ही खड़ी है।
➡️इसी दौरान घटना स्थल में स्थित पुलिस की सर्च टीम के द्वारा संदेही अर्टिगा कार की तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखा गया, संदेही गाड़ी का एक और नंबर प्लेट मिला । जिसमें कि वाहन क्रमांक OD16L9339 दर्ज है, जिसके सम्बन्ध में आरटीओ से जानकारी लेने पर वाहन मालिक, संबलपुर (उड़िसा) का होना पता चला है, जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है।

तस्करों के द्वारा तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा वाहन में पुलिस को गुमराह करने के लिए किसी दूसरे वाहन का नंबर प्लेट उपयोग किया जा रहा था।

घटना स्थल के पास के जंगल में पुलिस की टीम के द्वारा जब सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था, तभी रात्रि करीबन 3.00 बजे के लगभग जंगल की झाड़ियों में किसी की कराहने की आवाज आ रही थी, पुलिस ने जब आवाज की दिशा में जाकर झाड़ियों में देखा तो पाया कि एक व्यक्ति घायल अवस्था में झाड़ियों में छुपा बैठा है, जिसे पुलिस के द्वारा हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम राशिद अहमद व राउरकेला ( उड़ीसा) का निवासी होना बताया गया है, पूछताछ पर आरोपी तस्कर ने बताया कि वह अवैध मादक पदार्थ गांजा को उड़ीसा राज्य से बिक्री हेतु अंबिकापुर (छ. ग) की ओर ले जा रहा था, इसी दौरान नारायणपुर के पास मेन रोड में पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर, भयवश अपनी अर्टिगा कार को अत्यधिक तेजी से भगाते हुए ले जा रहा था, कि इसी दौरान आगे जाकर उसकी गाड़ी का अनियंत्रित होकर एक्सीडेंट हो गया था।
चूंकि घटना के एक दिन बाद बगीचा में वीवीआईपी महोदय का कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसके परिपेक्ष्य में पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था हेतु रूटीन चेकिंग पेट्रोलिंग कर, होटल, ढाबों, लॉज की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान आरोपी तस्कर द्वारा पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी को देखकर, हड़बड़ाहट में अपने वाहन को तेजी से भगाते हुए दुर्घटना ग्रस्त हो गया था।

पुलिस के द्वारा वाहन चालक आरोपी तस्कर रशीद अहमद निवासी राउरकेला (उड़ीसा) के विरुद्ध थाना बगीचा में 20बी, एन डी पी एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। साथ ही आरोपी के कब्जे से एक – एक किलो वजनी के कुल 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ, कुल 01क्विंटल 83 किलो, अवैध मादक पदार्थ गांजा को बरामद कर जप्त कर लिया गया है, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त अर्टिगा कार, व नंबर प्लेट क्रमांक OD16L9339 को भी जप्त कर लिया गया है। जप्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 80लाख रुपए से अधिक है।

पुलिस के द्वारा आरोपी तस्कर रशीद अहमद के घायल होने के कारण शासकीय अस्पताल बगीचा में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है, पुलिस की अग्रिम कार्यवाही जारी है।

मामले में अवैध मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक श्री संत लाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक उमेश प्रभाकर, रामनाथ राम, आरक्षक मुकेश पांडे, उमेश भारद्वाज, रामबृक्ष पैंकरा, रामप्रकाश यादव व नगरसैनिक मुरली रवि की सराहनीय भूमिका रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस ऑपरेशन आघात के तहत् अवैध शराब व गांजा के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है, इस साल अभी तक जशपुर पुलिस,572 किलो अवैध गांजा व 14हजार लीटर से अधिक अवैध शराब पकड़ चुकी है,, ऑपरेशन आघात आगे भी जारी रहेगा।













मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से सांसद मनोज तिवारी ने की सौजन्य भेंट, छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग सहित विभिन्न विषयों पर हुई विस्तार से चर्चा 

0

रायपुर, 26 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से आज उनके निवास कार्यालय में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के लोकसभा सांसद मनोज तिवारी ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर तिवारी का पारंपरिक शाल ओढ़ाकर तथा छत्तीसगढ़ की विशिष्ट बेलमेटल कला से निर्मित नंदी की प्रतिमा भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।

मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री साय और सांसद मनोज तिवारी के बीच छत्तीसगढ़ की लोक कला, लोक संस्कृति और राज्य में उभरते फिल्म उद्योग सहित विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री साय ने तिवारी को राज्य सरकार द्वारा लोककला के संरक्षण, संवर्धन तथा फिल्म निर्माण को प्रोत्साहित करने हेतु किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने प्रदेश में फिल्म सिटी की स्थापना की दिशा में उठाए जा रहे कदमों से भी अवगत कराया।

सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री साय द्वारा छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण तथा फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता और लोक धरोहरों को राष्ट्रीय पटल पर प्रतिष्ठित करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी प्रशंसा की।













CG News: जंगल में संदिग्ध हालत में 8वीं कक्षा की छात्रा का मिला शव, घसीटने के भी निशान, रेप कर हत्या की आशंका 

0

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से एक बड़ी खबर है. यहां महुआ बिनने के लिए 8वीं कक्षा की छात्रा का शव नग्न अवस्था में मिला है. जिस हालत में उसका शव बरामद हुआ है उसे देख के गैंगरेप की आशंका जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात के बाद उसका मर्डर कर दिया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. पूरा मामला रामानुजनगर थाना क्षेत्र का है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

 

दरअसल रामानुजनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 14 साल की नाबालिग लड़की कक्षा आठवीं में पढ़ाई करती है. शुक्रवार की सुबह महुआ बिनने के लिए घर से कुछ ही दूरी पर गई हुई थी. शाम तक जब वो घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इसके बाद भी वह नहीं मिली. शनिवार की सुबह ग्रामीणों ने लड़की का शव देखा. परिजनों और पुलिस को इसकी सूचना दी.

लड़की का शव नग्न अवस्था में था. बताया जा रहा है कि उसके साथ गैंगेरेप की घटना हुई है. इसके बाद आरोपियों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इतना ही नहीं उसके शव को काफी दूर तक घसीटकर ले गए और जंगल में फेंक दिया. ऐसे में माना जा रहा है कि उसके शव को छिपाने, दफनाने की फिराक में थे. लेकिन इसमें आरोपी कामयाब नहीं हो पाए.

 

पुलिस कर रही है मामले की जांच
इधर सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है. छात्रा के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इधर इस घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है. इस मामले में पुलिस अफसरों का कहना है कि डॉग स्क्वायड की टीम और फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. प्रथम दृष्टया छात्रा के साथ गैंगरेप के बाद मर्डर माना जा रहा है. पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा.













दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सफाई कार्य में लगे कर्मचारियों 11 को पिकअप ने मारी टक्कर, 6 की मौत, 5 घायल

0

नूंह। हरियाणा के मेवात जिले में स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत इब्राहिमबास गांव के पास यह दर्दनाक हादसा उस समय हुआ जब सफाई कार्य में लगे करीब 11 कर्मचारी एक्सप्रेसवे की साफ-सफाई कर रहे थे। सुबह करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने अचानक आकर सफाई कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 6 कर्मचारियों की मौत हो गई और 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में भी मदद की। घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां दो की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई कर्मचारी दूर तक उछलकर जा गिरे और घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सड़क पर खून के निशान और क्षत-विक्षत शवों को देख लोग स्तब्ध रह गए।

पुलिस, एंबुलेंस और सड़क सुरक्षा एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंचीं और तुरंत राहत कार्य शुरू किया गया। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया, जिसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। प्रशासन ने तुरंत ट्रैफिक डायवर्ट कर यातायात सामान्य करने की कोशिश की। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के साथ ही घटना की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में मारे गए कर्मचारियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर पिकअप वाहन के चालक की तलाश और घटना की जांच की जा रही है। चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है घटना की जांच के बाद ही मामले में आगे कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस घटना की हर एंगल से जांच कर रही है।













 नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, डीआरजी जवान घायल

0

बीजापुर। पिछले पांच दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में चल रहे अब तक के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के लिए गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की तरह जा रहे जवान नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आ गए।

गलगम से कर्रेगुट्टा की पहाड़ी की ओर जा रहे डीआरजी की टीम आईईडी की जद में आ गई। इस घटना में डीआरजी के पैर में चोट आने से वह घायल हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिछले पांच दिनों से लगातार कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में चल रहे अब तक के सबसे बड़े नक्सल ऑपरेशन के लिए गलगम से कर्रेगुट्टा पहाड़ी की तरह जा रहे जवान नक्सलियों के बिछाए आईईडी की चपेट में आ गए। इस ब्लास्ट में डीआरजी के एक जवान के पैर में चोट आई है। उसे गलगम सीआरपीएफ कैम्प में लाया गया है। यहां जवान का प्राथमिक उपचार चल रहा है। जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉटर से बीजापुर लाने की तैयारी की जा रही हैं।