Home Blog Page 55

Raigarh News: मछली बेचने की बात पर मछुआरे की पिटाई, दो भाइयों ने डंडे से मारा, बीच-बचाव के लिए आए लोगों को भी पीटा

0

 

रायगढ़। रायगढ़ में दो भाइयों ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मछली व्यवसायी की जमकर पिटाई कर दी। यही नहीं बीच-बचाव करने आए दूसरे व्यवसायियों के साथ भी डंडे और रॉड से मारपीट किया। घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, ग्राम उच्चभिट्ठी का रहने वाला रामसजीवन साहनी (38 साल) मछुआरा है और मछली पकड़कर उसकी बिक्री करता है।

रविवार सुबह लगभग 10 बजे, रामसजीवन किरोड़ीमल सांस्कृतिक भवन के सामने मछली बेच रहा था। तभी आकाश केंवट और उसके भाई प्रकाश केंवट वहां आए और मछली बेचने से मना करते हुए कहा कि तुम लोग यहां मछली बेचते हो, जिससे उनकी मछली की बिक्री नहीं होती है।

इस बात पर उनके बीच विवाद शुरू हो गया। इससे प्रकाश केंवट ने रामसजीवन की मछली फेंकने लगा, जब उसने मना किया, तो दोनों भाइयों ने अपने साथियों को फोन कर बुला लिया और हाथ में रखे डंडे से मारपीट शुरू कर दी।

जान से मारने की धमकी दी थोड़ी देर में मौके पर पहुंचे प्रकाश के दोस्तों ने लोहे के रॉड से मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तब पास में बैठे दूसरे मछली व्यवसायी अर्जुन साहनी और सिकंदर साहनी बीच-बचाव के लिए पहुंचे, तो आकाश उसका भाई प्रकाश और उनके साथियों ने उनकी भी जमकर पिटाई कर दी।

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज मारपीट की घटना को अंजाम देकर सभी वहां से चले गए। जिसके बाद घायल रामसजीवन तत्काल कोतरा रोड थाना पहुंचा और दोनों भाइयों और उसके दोस्तों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।













Raigarh News: घर में घुसकर छेड़खानी, दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा रिमांड पर

0

 

रायगढ़ । चक्रधरनगर थाना क्षेत्र में एक युवती से घर में घुसकर छेड़खानी और धमकी देने के मामले में चक्रधरनगर पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेज दिया है। मामला शुक्रवार 26 अप्रैल का है, जब एक स्थानीय युवती ने थाना चक्रधरनगर में अमन राजपूत, आकाश राजपूत और सुमित यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। युवती का आरोप था कि ये तीनों युवक दोपहर के समय उसके घर में घुस आए और उसके साथ छेड़खानी करते हुए जान से मारने की धमकी दी।

थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपराध क्रमांक 176/2025 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5), 74 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कराया। महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर ने पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें युवती ने बयान में घटनाक्रम की पुष्टि की। इसके बाद युवती का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी और अमन राजपूत (27 वर्ष) एवं सुमित यादव (24 वर्ष), दोनों निवासी छोटे अतरमुड़ा को हिरासत में ले लिया।

आरोपित सुमित यादव के खिलाफ पूर्व में भी चक्रधरनगर थाने में मारपीट और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त, उस पर पुलिस द्वारा पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की गई थी। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को रविवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है। वहीं तीसरा आरोपी आकाश राजपूत, घर से फरार मिला, जिसकी तलाश के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।













Raigarh News: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, हादसे में दो युवकों की हुई मौत; परिजनों में कोहराम

0

रायगढ़। रायगढ़ जिले में शनिवार की शाम तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा जाने की घटना में दो युवकों की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम दोनों शवों को अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 6 बजे के आसपास खरसिया-धरमजयगढ़ मार्ग में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा जाने की घटना में देवरत्न राठिया 30 साल निवासी खड़गांव और कमलेश राठिया 17 साल निवासी बायसी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। जिसके बाद राहगीरों ने डायल 112 के साथ-साथ धरमजयगढ़ पुलिस को भी इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेज दिया था। जहां आज सुबह दोनों शवों के पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है। सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो जाने के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।

 













Raigarh News: रायगढ़ में फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाने वाले दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार, सलाखों के पीछे पहुंचे दोनों

0

रायगढ़। रायगढ़ पुलिस ने कोडातराई में छापेमारी कर दो पाकिस्तानी नागरिकों को फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाने के आरोप में गिरफ्तार किया। दोनों के पास वैध वीजा था, लेकिन गलत जानकारी देकर दस्तावेज तैयार किए गए थे। दोनों को जेल भेज दिया गया है।

जूटमिल थाना क्षेत्र में पुलिस ने फर्जी मतदाता परिचय पत्र बनवाकर रह रहे दो पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव को सूचना मिली कि ग्राम कोडातराई में याकूब शेख के मकान में दो पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। इनके पास फर्जी मतदाता परिचय पत्र होने की जानकारी मिली।

सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और अपनी टीम के साथ कोडातराई में छापेमारी की। पूछताछ में पता चला कि अर्निश शेख और इफ्तिखार शेख पाकिस्तानी नागरिक हैं। उनके दस्तावेजों की जांच में पाया गया कि उनके पास वैध पाकिस्तानी पासपोर्ट और एलटीवी (लॉन्ग टर्म वीजा) है, लेकिन उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फॉर्म-06 में गलत जानकारी देकर फर्जी मतदाता परिचय पत्र और अन्य दस्तावेज तैयार कराए थे।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ जूटमिल थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 199, 200, 419, 467, 468 और 34 के तहत मामला दर्ज किया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।













Raigarh: पहलगाम की दुखद घटना पर नागरिकों द्वारा मौन श्रद्धांजलि मार्च, रविवार सायं 6.00 बजे, संस्थाओं और नागरिकों को शामिल होने की अपील

0

 

रायगढ़ । पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष पर्यटकों की हत्या से सम्पूर्ण देशवासियों में बेहद दुख एवं आक्रोश है। यह समय एकजुट होकर न केवल शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हो कर उन्हे ढाँढ़स बंधाने का है, वरन कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों को यह जतलाने का है कि आतंकवाद को नेस्तोनाबूत करने में देश का हर नागरिक एकजुट है। रायगढ़ नागरिक समिति एवं अग्रवाल मित्र सभा के संयुक्त आव्हान पर रायगढ़ के नागरिकों का एक मौन “श्रद्धाजंलि -मार्च’ रविवार 27 अप्रैल को सायं ठीक 6.00 बजे गांधी प्रतिमा से आरंभ होकर कारगिल चौक, गुरुद्वारा रोड, सुभाष चौक होते हुये वापस गांधी प्रतिमा तक पहुंचेगा, जहाँ मोमबत्तियाँ जला कर मृतकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जावेगी ।

रायगढ़ नागरिक समिति एवं अग्रवाल मित्र सभा ने शहर के समस्त नागरिकों, छात्र संगठनों, महिला मंडल, विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं व व्यावसायियों से विनम्र अपील है कि देश के प्रति रायगढ़ की एकजुटता का संदेश देने हेतु आधे घंटे का समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में “श्रद्धांजलि-मार्च” में शामिल होने का कष्ट करें।

अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल बताया कि यह श्रद्धांजलि प्रदर्शन पूर्णतः मौन रहेगा किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी नहीं होनी है। हृदय में उन निर्दोष मृतक नागरिकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना के साथ उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी है।













पहलगाम की दुखद घटना पर नागरिकों द्वारा मौन श्रद्धांजलि मार्च

0

रविवार सायं 6.00 बजे, संस्थाओं और नागरिकों को शामिल होने की अपील

रायगढ़ । पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा मासूम व निर्दोष पर्यटकों की हत्या से सम्पूर्ण देशवासियों में बेहद दुख एवं आक्रोश है। यह समय एकजुट होकर न केवल शोकाकुल परिवारों के साथ खड़े हो कर उन्हे ढाँढ़स बंधाने का है, वरन कायर पाकिस्तानी आतंकवादियों को यह जतलाने का है कि आतंकवाद को नेस्तोनाबूत करने में देश का हर नागरिक एकजुट है। रायगढ़ नागरिक समिति एवं अग्रवाल मित्र सभा के संयुक्त आव्हान पर रायगढ़ के नागरिकों का एक मौन “श्रद्धाजंलि -मार्च’ रविवार 27 अप्रैल को सायं ठीक 6.00 बजे गांधी प्रतिमा से आरंभ होकर कारगिल चौक, गुरुद्वारा रोड, सुभाष चौक होते हुये वापस गांधी प्रतिमा तक पहुंचेगा, जहाँ मोमबत्तियाँ जला कर मृतकों को श्रद्धाजंलि अर्पित की जावेगी ।

रायगढ़ नागरिक समिति एवं अग्रवाल मित्र सभा ने शहर के समस्त नागरिकों, छात्र संगठनों, महिला मंडल, विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संस्थाओं व व्यावसायियों से विनम्र अपील है कि देश के प्रति रायगढ़ की एकजुटता का संदेश देने हेतु आधे घंटे का समय निकालकर अधिक से अधिक संख्या में “श्रद्धांजलि-मार्च” में शामिल होने का कष्ट करें।

अग्रवाल मित्र सभा रायगढ़ के अध्यक्ष अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल बताया कि यह श्रद्धांजलि प्रदर्शन पूर्णतः मौन रहेगा किसी भी प्रकार की कोई नारेबाजी नहीं होनी है। हृदय में उन निर्दोष मृतक नागरिकों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना के साथ उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करनी है।













रायगढ़ पुलिस कंट्रोल रूम में सड़क दुर्घटनाओं और मुआवजा दावों पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित

0

 

रायगढ़ । पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में शनिवार को सड़क दुर्घटना से जुड़े प्रकरणों की विवेचना और मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण (एमएसीटी) के माध्यम से पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया पर आधारित एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में त्रुटिरहित अपराध विवेचना और न्यायालय में सजा प्रतिशत बढ़ाने के नवाचार प्रयासों के तहत प्रत्येक शनिवार को इस प्रकार की कार्यशाला नियमित रूप से आयोजित की जा रही है, जिसका उद्देश्य विवेचकों को अद्यतन जानकारी देना और उनके कौशल को निखारना है।

इस शनिवार आयोजित कार्यशाला में सड़क दुर्घटनाओं और एमएसीटी मामलों पर आधारित न्यायालयीन निर्णयों के विश्लेषण और प्रस्तुति के लिए निरीक्षक नासिर खान (साइबर सेल), सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी (थाना चक्रधरनगर) और प्रधान आरक्षक सतीश पाठक (थाना जूटमिल) को वक्ता के रूप मंह चुना गया। वहीं, विशेष वक्ता के रूप में अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को आमंत्रित किया गया, जो एमएसीटी मामलों में विशेषज्ञ माने जाते हैं। कार्यशाला के पहले चरण में निरीक्षक नासिर खान और एएसआई नंद कुमार सारथी ने सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित प्रकरणों के निर्णयों का गहन अध्ययन प्रस्तुत किया और पुलिस विवेचना में पाई गई त्रुटियों के साथ-साथ उत्कृष्ठ विवेचना के उदाहरणों पर भी प्रकाश डाला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक पटेल और अन्य राजपत्रित अधिकारियों ने उपस्थित एवं वर्चुअल रूप से जुड़े पुलिस अधिकारियों को त्रुटियों के निराकरण के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया।

दूसरे चरण में अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव ने न्यायालयीन प्रक्रिया में पुलिस विवेचना में अपेक्षित साक्ष्यों और मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण में ग्राह्य दस्तावेजों की महत्ता पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे सटीक और सुसंगत साक्ष्य पेश कर पीड़ितों को शीघ्र मुआवजा दिलाया जा सकता है। कार्यशाला में सहभागिता के लिए अधिवक्ता महेंद्र सिंह यादव को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

पुलिस अधीक्षक पटेल ने कार्यशाला के समापन अवसर पर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में पीड़ितों को न्याय और उचित क्षतिपूर्ति दिलाने के लिए विवेचकों को ठोस और तथ्यों पर आधारित विवेचना प्रस्तुत करनी चाहिए।
प्रधान आरक्षक सतीश पाठक ने अपने केस स्टडी के माध्यम से खरसिया और धरमजयगढ़ थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटना मामलों की विवेचना के व्यावहारिक अनुभव साझा किए। कार्यशाला में जिला मुख्यालय के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना व चौकी प्रभारी अपने विवेचकों के साथ सशरीर उपस्थित रहे, जबकि तहसील स्तरीय थानों से अधिकारीगण वर्चुअल रूप से जुड़े। इस नवाचारपूर्ण पहल से पुलिस विवेचना अधिकारियों को सड़क दुर्घटना मामलों में कानूनी प्रक्रिया और साक्ष्य संकलन की बारीकियों को समझने का महत्वपूर्ण अवसर मिल रहा है, जिससे पीड़ितों को शीघ्र और प्रभावी न्याय दिलाने में सहायता होगी।













Raigarh News: षड़ंगी कॉलोनी में 40 लाख की लागत से बनेगी सड़क, महापौर, एमआईसी सदस्य व पार्षदों की उपस्थिति में हुआ भूमि पूजन

0

रायगढ़। सर्किट हाउस चैक में स्थित षड़ंगी कॉलोनी में 40 लाख की लागत से सड़क निर्माण के भूमि पूजन के दौरान महापौर जीवर्धन ने कहा आम नागरिकों के जीवन की मूलभूत सुविधा के कार्यों के शुभारंभ से मुझे आत्मिक संतोष मिलता है। महापौर जीवर्धन ने कहा रायगढ़ विधायक वित्त मंत्री ओपी चैधरी की पहल पर यह कार्य स्वीकृत किया गया। ओपी चैधरी रायगढ़ वासियों की मांगो को पूरा करने के लिए सदैव तत्पर रहते है। सभापति डिग्रीलाल साहू एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुवा सहित पार्षदों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में भूमि पूजन सम्पन्न हुआ।

शहर के वार्ड नंबर 9 में स्थित षड़ंगी कॉलोनी में सड़क निर्माण की यह मांग बहुप्रतीक्षित थी। वार्ड पार्षद अमित शर्मा की पहल पर वित्त मंत्री ओपी चैधरी के जरिए इस सड़क निर्माण हेतु 40 लाख  की  स्वीकृत प्रदान की गई। षड़ंगी कॉलोनी की जर्जर सड़क निर्माण के लिए आज शहर सरकार द्वारा कॉलोनी वासियों की मौजूदगी में भूमि पूजन कर सड़क निर्माण की नींव रखी गई। जल्द ही कॉलोनी वासियों की सुविधा के लिए सड़क का गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य अविलंब पूरा किया जायेगा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीकांत सोमवार, वार्ड पार्षद अमित शर्मा, पार्षद नवाब खान नब्बू, श्रवन सिदार, गुलाम रहमान खान, अनिल यादव, बबला बैरागी, मेहरुन्निशा, लाला मालाकार, सचिन सारथी, मिराज बरुवा, रवि दुबे, महेंद्र सिदार, पार्षद, ज्योति यादव, अन्नू सारथी, अनीता, मंजू यादव, उमा साहू, ललिता मोहन, पार्वती यादव, तृप्ति ठाकुर, भावेश, श्रवन महंत, प्रशांत यादव सहित कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।













आर .एल.हॉस्पिटल में 27अप्रैल को पेट एंव लिवर रोग विशेषज्ञ डॉ संजय अग्रवाल रहेंगे उपलब्ध

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अप्रैल। गौशाला रोड स्थित डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में मरीजों की जाँच एवं परामर्श के लिए पेट व लिवर रोग विशेषज्ञ 27 अप्रैल रविवार को रायगढ़ आएंगे l डॉक्टर अग्रवाल यहाँ दोपहर 11बजे से शाम 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगेl इस दौरान वे पंजीकृत मरीजों का जाँच व इलाज करेंगे डॉ आर .एल.हॉस्पिटल में इसके लिए पूरी तैयारी की गयी है। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार डॉ. संजय पित्त की थैली, पेट मे गैस और ऐसीडीटी की समस्या सीने मे जलन खाना और पानी का अटकना, पीलिया और हेपेटाइटिस की समस्या, शराब जनित, रोग पेट मे भरिपन, जी मचलना , पित्तशय और पित्तनली की पथरी खुनी उलटी, पेट मे पानी भरना पेट के छाले, पेट और आंत मे कैंसर फंगल इन्फेक्शन ,पित्त की नलिका के कैंसर की जाँच,लिवर l सम्बंधित बिमारियों का जाँच एंव उपचार करेंगे lइसके लिए अस्पताल के मो न. 9179618171 में अग्रिम पंजीयन किया जावेगा असुविधा के बचने के लिए अग्रिम पंजीयन करने की अस्पताल ने अपील की है।













डॉ आर. एल. हॉस्पिटल में डॉ अनंत देंगे सेवा

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 26 अप्रैल। डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल 2005 से ही अनवरत अपने मरीजों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधा के लिए कटीबद्ध है अस्पताल में हमेशा मरीजों को श्रेष्ठ सुविधा देने का प्रयास किया गया है अस्पताल दिन प्रतिदिन अपनी अपनी चिकित्सा सेवा को बेहत्तर करने का प्रयास करता रहा है l व मरीजों के विश्वास पर हमेशा खरा उतरा है अस्पताल कम खर्च में बेहतर सुविधा के लिए कटीबद्ध है
हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अनंत देंगे सेवा
इस सम्बन्ध में अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. प्रशांत ने बताया की शहर के प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अनंत सिँह डॉ. आर. एल. हॉस्पिटल में अपनी सेवा देंगे l डॉ. अनंत पिछले 10 वर्षो से शहर के विभिन्न अस्पताल में अपनी सेवा दें चुके है l इन्होने एम. बी. बी. एस. व एम. एस. बी. एच. यू. से किया है l एफ. ए. एम. एस. सीओल साउथ कोरिया एव एफ. ए. के. एस. फ्रांस से प्रशिक्षित है l डॉ. अनंत जोड़ प्रत्यारोपण जैसे कंधा, कुल्हा घुटना प्रत्यारोपण में दक्ष है l ए. सी. एल., पी सी एल. स्पोर्ट्स इंजरी रोटेटर कफ रिपेयर आदि ऑपरेशन में उन्हें दक्षता हासिल है