Home Blog Page 1777

डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की अगली फिल्म में नजर आएंगे अनुपम खेर…534वीं फिल्म साइन कर Anupam Kher ने बनाया रिकॉर्ड…इस दिग्गजों के क्लब में हुए शामिल

0

Anupam Kher In The Vaccine War: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं. 80 के दशक से लेकर अब तक अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अनुपम खेर ने अपने फिल्म करियर की 534वीं फिल्म साइन कर ली है. पिछले साल की सुपरहिट फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ (The Vaccine War) में अनुपम खेर नजर आएंगे. करियर में 500 से अधिक फिल्में करने के साथ अनुपम खेर ने कई दिग्गज कलाकारों की सूची में अपना नाम शुमार कर दिया है.

‘द वैक्सीन वॉर’ का हिस्सा बने अनुपम खेर

कोविड 19 के दौरान भारत की तरफ से वैक्सीन को बनाने की गाथा को विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ फिल्म में दिखाया जाएगा. इस फिल्म में आपको अनुपम खेर भी अहम भूमिका अदा करते दिखेंगे. इसकी जानकारी अनुपम खेर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर दी है. अनुपम खेर ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि- मैं अपने फिल्मी करियर की 534वीं फिल्म की घोषणा कर रहा हूं. फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं. ये काफी आकर्षक और प्रेरणादायक है, जय हिंद.

दरअसल विवेक अग्निहोत्री की ‘द वैक्सीन वॉर’ का एलान पहले ही किया जा चुका है. अनुपम खेर के अलावा इस फिल्म में एक्टर नाना पाटेकर भी लीड रोल में मौजूद हैं. ये फिल्म 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

 

इन दिग्गजों को कल्ब में अनुपम खेर की एंट्री

बात की जाए हिंदी सिनेमा में सबसे ज्यादा फिल्में करने की तो इस मामले में कई कलाकार शामिल हैं. जिनमें एक्ट्रेस ललिता पावर और शक्ति कपूर का नाम टॉप लिस्ट पर मौजूद हैं. ऐसे में करियर की 534वीं फिल्म साइन कर के अनुपम खेर (Anupam Kher) इस मामले में तीसरे पायदान पर आ गए हैं. बता दें कि अनुपम खेर की ये 534 फिल्म सभी भाषाओं की मूवी, शॉर्ट फिल्म, कैमियो, डॉक्यूमेंट्री तरीके की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अनपुम के अलावा एक्ट्रेस अरुणा ईरानी और एक्टर अमरीश पुरी ने लगभग 450 से ज्यादा फिल्में की हैं.













‘Avengers’ फेम हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर की हुई सर्जरी…बर्फ हटाते समय हो गए थे हादसे का शिकार..हॉकआई के रोल के लिए पॉपुलर हैं जेरेमी

0

Jeremy Renner Health Update: ‘एवेंजर्स’ फेम हॉलीवुड एक्टर जेरेमी रेनर हाल ही में वीकेंड पर अपने घर के आस-पास जमा हुई बर्फ को हटान के दौरान भयानक हादसे का शिकार हो गए थे. एक्टर फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें “ब्लंट चेस्ट ट्रॉमा और आर्थोपेडिक चोटें” आई हैं. वहीं जेरेमी के स्पोकपर्सन ने उनकी हेल्थ अपडेट दी है. स्पोकपर्सन ने बताया कि रेनर की सोमवार को सर्जरी हुई थी और एक्टर की कंडीशन ‘क्रिटिकल लेकिन स्टेबल है और वे आईसीयू में हैं’ दुनिया भर के तमाम फैंस जेरेमी रेनर की सलामती की दुआ कर रहे हैं. वहीं तमाम सेलेब्स भी जेरेमी की स्पीडी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

जेरेमी की फैमिली ने डॉक्टरों और नर्सों की सराहना
स्पोकपर्सन ने कहा कि जेरेमी की फैमिली उनकी देखभाल कर रहे डॉक्टरों और नर्सों, ट्रकी मीडोज फायर एंड रेस्क्यू, वाशो काउंटी शेरिफ, रेनो सिटी मेयर हिलेरी शाइव और कारानो और मर्डॉक परिवारों के प्रति अपना ग्रेटिट्यूड जाहिर करना चाहता है. “स्पोकपर्सन ने आगे कहा,”वे एक्टर को फैंस से मिले प्यार और सपोर्ट से भी बहुत अभिभूत हैं और उनकी सराहना करते हैं.”सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक जेरेमी के एक करीबी ने पहले बताया था, “हॉकआई” एक्टर को अब तक एक्सीडेंट में लगी चोटों को ठीक करने के लिए दो सर्जरी की जरूरत है. ” उन्होंने कहा था, “एक्टर की चोटें एक्सटेंसिव हैं.”

हॉकआई के रोल के लिए पॉपुलर हैं जेरेमी
जेरेमी रेनर हॉलीवुड के काफी पॉपुलर एक्टर हैं. इन सालों में, जेरेमी कई क्रिटिक्स द्वारा सराही गई और इकोनॉमिकली सफल फिल्मों में दिखाई दिए हैं. मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स में, उन्हें एवेंजर्स की सभी फिल्मों और लेटेस्टम वेब सीरीज ‘हॉकआई’ में क्लिंट बार्टन या हॉके की भूमिका निभाने के लिए जाना जाता है. वर्क फ्रंट की बात करें तो रेनर जल्द ‘मेयर ऑफ़ किंग्सटाउन’ के दूसरे सीज़न में दिखाई देंगे. इस फिल्म का प्रीमियर 15 जनवरी को पैरामाउंट+ पर होगा.













IndiGo फ्लाइट ने थाईलैंड के लिए भरी थी उड़ान…तकनीकी खराबी के बाद वापस दिल्ली लौटा विमान…

0

Indigo Flight: देश की राजधानी दिल्ली से थाईलैंड के फुकेट जा रही इंडिगो फ्लाइट (Indigo Flight) में तकनीकी खराबी आने के बाद वापस लैंड कराया गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक टर्नबैक के दौरान फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी.

दरअसल, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से थाईलैंड के लिए सुबह 6 बजकर 41 बजे इंडिगो की फ्लाइट 6E-1763 ने उड़ा भरी थी. वहीं, उड़ान के टेक ऑफ के थोड़ी देर बाद फ्लाइट में तकनीकी खराबी देखी गई. सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए फ्लाइट को तुरंत वापस दिल्ली उतारने का फैसला लिया गया. इंडिगो के विमान ने 7 बजकर 31 मिनट पर दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया.

लैंडिंग की इजाजत मांगी गई- हवाई अड्डे के अधिकारी

हवाई अड्डे के अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि फ्लाइट में तकनीकी खराबी देखने के बाद पायलट ने वापस लैंडिंग की इजाजत मांगी. जिसके बाद एटीसी ने फ्लाइट को उतारने की इजाजत दी. वहीं, इस दौरान पूरी तरह इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है.

वहीं, अब तक ये खबर नहीं मिल सकी है कि असल में विमान में हुआ क्या था. पायलट को विमान के किस हिस्से में क्या क्या तकनीकी खराबी दिखी जिसको लेकर वापस लौटने की इजाजत मांगी गई.

पिछले महीने दोहा जाने वाली फ्लाइट की…

इससे पहले पिछले महीने 2 दिसंबर को इंडिगो की कन्नूर से दोहा जाने वाली फ्लाइट को मुंबई एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था. टेक्निकल ग्लिच के चलते इंडिगो की फ्लाइट को बीच रास्ते में ही मुंबई में लैंड कराया गया. एयरलाइन ने कहा, एहतियात के तौर पर उड़ान संख्या 6ई-1715 को मुंबई की ओर डायवर्ट कर दिया गया.













  Cg News तेंदुए का आतंक: तेंदुए ने महिला पर हमला कर उतारा मौत के घाट…ग्रामीणों में दहशत का माहौल..

0

मनेन्द्रगढ़।  वन मंडल मनेंद्रगढ़ में लगातार बढ़ रहे तेंदुए के आतंक से ग्रामीण दहशत में है. आदमखोर हो चुके तेंदुए ने एक महिला पर फिर हमला कर मौत के घाट उतारा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा है. तेंदुआ के मानव पर हमले की यह तीसरी घटना है, जिसमें अब तक दो महिला की मौत हो चुकी है. वहीं एक बच्चा घायल हो चुका है.

लगातार तेंदुआ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. इससे ग्रामीण दहशत में हैं. जनकपुर परिक्षेत्र के कुंवारी बीट के ग्राम सिंगरौली के पुरनिहापारा में आज सुबह करीब 7.30 बजे उमाबाई बैगा अपने घर के पास थी. तभी तेंदुआ वहां पहुंचा और महिला को घर के बगल से उठाकर ले गया. तेंदुए द्वारा गले पर वार करने पर महिला की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए है. रेंजर चंद्रमणि तिवारी भी मौके पर मौजूद रहकर पीड़ित परिवार की मदद कर रहे हैं.













मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बने दादा…बहू ख्याति ने दिया बेटे को जन्म…मुख्यमंत्री बोले….देंखे वीडियो…

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कका से अब दादा बन गए हैं। उनको पोता हुआ है। उनकी बहू ख्याति ने मंगलवार सुबह 10 बजे भिलाई के निजी अस्पताल में बेटे को जन्म दिया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की बहू ख्याति को भिलाई के एक निजी अस्पताल बीएम शाह में सोमवार को भर्ती कराया गया था।

सभी टेस्ट और जांच नॉर्मल आने के बाद मंगलवार सुबह 10 बजे उन्होंने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मां-बेटे को डॉ. नम्रता की निगरानी में रखा गया है। भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की शादी बीते 6 फरवरी 2022 को ख्याति वर्मा से हुई थी।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर दी खुशखबरी की जानकारी
छत्‍तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल दादा बन गए हैं। यह खुशखबरी खुद सीएम बघेल ने ट्वीट करके दी है। सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर करने के बाद मुख्‍यमंत्री को बधाई देने वालों का सिलसिला शुरू हो गया है।













दुखद खबर:  श्रीमती बबिता शर्मा का निधन…

0

रायगढ़ टॉप न्यूज2 जनवरी। वरिष्ठ पत्रकार नरेश शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती बबिता शर्मा का आकस्मिक निधन हो गया। 51 बर्षीय श्रीमती बबिता शर्मा मिलनसार व धर्मपरायण महिला थी। वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को रोता बिलखता छोड़ गयी है। उनकी अंतिम यात्रा कल मंगलवार को दोपहर दो बजे बेनिकुंज सावित्रीनगर रोड से निकलेगी और कयाघाट मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा।













मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने माँ कौशल्या मंदिर में सुविधाएं बढ़ाने दिए निर्देश…चंदखुरी में भक्तों की सुविधाएं और सौंदर्यीकरण का किया जाएगा विस्तार

0

रायपुर 2 जनवरी 2023। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चंदखुरी स्थित माता कौशल्या मंदिर में भक्तों की सुविधाओं को बढ़ाने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि नव वर्ष में माता कौशल्या मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों का आना सुखद एवं उत्साहवर्धक है।

मुख्यमंत्री ने कौशल्या माता मंदिर चंदखुरी में विशेष टीम भेजकर श्रद्धालुओं से वहां उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। श्री बघेल ने श्रद्धालुओं की मांग को देखते हुए मंदिर के बाहर सड़क चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, वाहन पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु मुख्य सचिव को निर्देशित किया है। मंदिर परिसर में गर्मी के दिनों पत्थर गर्म होने से भक्तों के पैर जलते हैं, इसके लिए हीट रेजिस्टेंस पेंट कराया जाएगा। बारिश से बचने हेतु टीन शेड निर्माण की व्यवस्था भी की जाएगी। पेयजल हेतु मंदिर के अंदर और बाहर फिल्टर सहित वाटर कूलर लगाने के निर्देश दिए हैं।

 

तालाब के बीचोंबीच समुद्र मंथन और शेषनाग पर लेटे विष्णु जी की आकर्षक प्रतिमाओं को और आकर्षक बनाया जाएगा। मंदिर परिसर में प्रवेश करते ही भव्य उद्यान विकसित करने कहा गया है। मंदिर की बाउंड्री वॉल और ऊंची और आकर्षक बनाई जाएगी जिसमें प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा। इसके अतिरिक्त भक्तों की सुविधा हेतु मंदिर परिसर के बाहर सर्व सुविधायुक्त शौचालय बनाने के निर्देश दिए हैं।













छत्तीसगढ़ में 19.33 लाख किसानों से 80.55 लाख टन धान की खरीदी…किसानों को 16,217 करोड़ रूपए का भुगतान…कस्टम मिलिंग के लिए 55 लाख टन धान का उठाव..

0

रायपुर, 02 जनवरी 2023। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का महाभियान निरंतर जारी है जो 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में समर्थन मूल्य पर किसानों से अब तक 80.55 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जा चुकी है। धान खरीदी के एवज में 19.33 लाख किसानों को लगभग 16,217 करोड़ रूपए का भुगतान बैंक लिंकिंग व्यवस्था के तहत किया गया है।

मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए निरंतर धान का उठाव जारी है। अब तक 68 लाख मीट्रिक टन धान के उठाव के लिए डीओ जारी किया गया है, जिसके विरूद्ध मिलर्स द्वारा 55 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव किया जा चुका है।

 

अधिकारियों ने बताया कि 02 जनवरी को 44 हजार किसानों से 1.65 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। इसके अलावा ऑनलाइन प्राप्त टोकन के जरिए किसानों से लगभग 23 हजार टन धान की भी खरीदी हुई हैं। आगामी दिवस की धान खरीदी के लिए 55,440 हजार टोकन तथा ”टोकन तुंहर हाथ एप” के जरिये लगभग 7 हजार 608 टोकन ऑनलाइन जारी किए गए हैं।

 

गौरतलब है कि इस साल राज्य में 25.92 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जिसमें लगभग 2.26 लाख नये किसान शामिल हैं। राज्य में धान खरीदी के लिए 2600 उपार्जन केन्द्र बनाए गए हैं। सामान्य धान 2040 रूपए प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान 2060 रूपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। राज्य में धान खरीदी की व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सीमावर्ती राज्यों से धान के अवैध परिवहन को रोकने के लिए चेक पोस्ट पर माल वाहकों की चेकिंग की जा रही है।













युवा संकल्प में तीन वर्ष पूर्ण होने पर अध्यक्ष पद से बानू खूँटे ने दिया इस्तीफा

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी 2023। युवा संकल्प जो निरंतर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करता है यह एक अनुशासित समाजिक संगठन है। जिसका पहला नियम यह है कि अध्यक्ष का कार्यकाल 3 वर्षों से ज्यादा का नही हो सकता जिसको मद्देनजर रखते हुए पूर्व अध्यक्ष एवम संस्थापक कौशल गोस्वामी जी ने इस्तीफा देकर बानू खूँटे को कमान सौंपी गई थी। जिनका कार्यकाल भी काफी अच्छा रहा इन्होंने इस 3 साल के कार्यकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य,स्वच्छता एवम पर्यायवरण के छेत्र में कार्य किया। कोरोना काल मे( spo) विशेष पुलिस अधिकारी बनाया गया साथ ही साथ बेजुबान जानवर एवम प्रवासी मजदूर भाइयों को अपनी पूरी टीम के साथ सकुशल घर वापसी करवाई।

वार्षिक बैठक में लिया गया यह फैसला प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी संगठन की वार्षिक बैठक आहुत की गई जिसमे सर्व सहमति से यह फैसला लिया गया कि 3 साल इनके कार्यकाल पूर्ण हो चुके हैं इसलिए इन्हें अपने पद को छोड़ना पड़ेगा। फिलहाल नए अध्यक्ष की घोषणा नही की गई है।
जल्द ही नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सर्वसम्मति से किया जाएगा इस बैठक में युवा संकल्प के पूर्व सभी पदाधिकारी सम्मिलित हुए जिसमें संस्थापक कौशल गोस्वामी, बानू खुटे सुजीत लहरे, भरतभूषण शास्त्री,कांशीनाथ मंडल, चितवा बाबा, अमर सिंह राजपूत, अंकित बेहरा ,लोमस पटेल ,रजत शर्मा, संजय सोनी ,योगेश बघेल,शंकर महिलाने, रिंकू भाईजान, सूरज यादव ,हेमसागर पटेल,राहुल बरेठ, जगमोहन,शेखर श्रीवास, गुड्डू, एवं अन्य युवा संकल्पी उपस्थित रहे।













जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल को, ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी 2023। नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार जवाहर नवोदय विद्यालय भूपदेवपुर, जिला-रायगढ़ में सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 29 अप्रैल 2023 को रायगढ़ जिले के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी। उक्त परीक्षा के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2023 है। पात्र अभ्यर्थी संबंधित दस्तावेजों एवं निर्धारित प्रपत्र को भरकर एवं प्रधानाध्यापक से प्रमाणित कराने के पश्चात समिति की वेबसाइट ऑनलाईन से आवेदन पत्र भर सकते है। आवेदक रायगढ़ जिले का निवासी हो और रायगढ़ जिले के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 5 वीं में अध्ययनरत होना चाहिए। कक्षा तीसरी व कक्षा चौथी पूर्ण शैक्षणिक वर्ष प्रत्येक कक्षा मान्यता प्राप्त विद्यालय से उत्तीर्ण होना है तथा जिसका जन्म 01.5.2011 तथा 30.4.2013 के मध्य होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट www.navodaya.gov.in का अवलोकन कर सकते है।