Home Blog Page 1382

आगर मालवा में 3 पटवारी निलंबित: किसानों की मुआवजा राशि में की थी हेराफेरी, कलेक्टर ने की कार्रवाई

0

आगर मालवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के आगर मालवा (Agar Malwa) में किसानों की राहत राशि में हेरफेर करने पर कलेक्टर ने 3 पटवारियों को निलंबित कर दिया है। तीनों पटवारियों ने मुआवजा राशि को पीड़ित किसानों के खाते में ना डालकर अन्य लोगों के खाते में डाल दिए थे। जांच के बाद कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है।

दरअसल, 2021-22 में प्राकृतिक आपदा ने जमकर तबाही मचाई थी। नलखेड़ा तहसील के भी किसानों को भारी नुकसान हुआ था। पीड़ित किसानों को इस परेशानी से उबारने के लिए सरकार ने मुआवजा जारी किया था, लेकिन कुछ पटवारियों ने पीड़ित किसानों को मिलने वाली राहत राशि उनके बैंक खाते में जमा करने के बजाय अन्य व्यक्ति के बैंक खाते में स्वीकृत कर दी थी।

इस मामले का खुलासा ऑडिट रिपोर्ट में होने के बाद अनुविभागीय अधिकारी सुसनेर ने कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेजा गया था, जिस पर कार्रवाई करते हुए कलेक्टर कैलाश वानखेड़े ने पटवारी पवन कुशवाह, राहुल धाकड़ और मदनलाल सूर्यवंशी को निलंबित कर दिया है। साथ ही इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के लिए तहसीलदार बडौद और नायब तहसीलदार नलखेड़ा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर के आदेश के तहत तीनों निलंबित पटवारियों का निलंबन अवधि में मुख्यालय तहसील कार्यालय आगर रहेगा।













भोपाल: पंडित प्रदीप मिश्रा बोले- राम जन्मभूमि की तरह कृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुर जी खुद आकर दिखाएंगे प्रमाण, लव जिहाद को लेकर कहा- इसे सरकार नहीं, घर के संस्कार रोक सकते हैं

0

भोपाल। भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कृष्ण जन्मभूमि विवाद को लेकर प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राम जन्मभूमि की तरह कृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुर जी खुद आकर प्रमाण दिखाएंगे। वहीं लव जिहाद को लेकर प्रदीप मिश्रा ने कहा कि क्राइम को सरकार नहीं रोक सकती, घर के संस्कार रोक सकते हैं। सरकार केस लड़ सकती है, सजा दिला सकती है, लेकिन घर के संस्कार ही लव जिहाद को रोक सकते हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को अच्छा संस्कार दें। बेटियां लगातार शिकार हो रही हैं, इससे दुख होता है। बच्चों को अच्छे संस्कार दिए जाएंगे तो यह सब कंट्रोल होगा। वहीं धर्मांतरण को लेकर पंडित मिश्रा ने कहा कि अपने घर परिवार को अच्छे से रखो। बचे हुए लोगों को पक्का करो, ताकि वह दूसरी जगह ना जाए।

कृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुर जी खुद आकर प्रमाण दिखाएंगे

कृष्ण जन्मभूमि विवाद पर पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि राम जन्मभूमि की तरह कृष्ण जन्मभूमि पर ठाकुर जी खुद आकर प्रमाण दिखाएंगे। जैसे राम जन्मभूमि की खुदाई में शिलाएं सामने आईं थीं, वैसे ही कृष्ण जन्मभूमि में समाने आएगा।

हिंदू राष्ट्र पर बयान

पंडित प्रदीप मिश्रा ने हिंदू राष्ट्र को लेकर कहा कि भारत पहले से हिन्दू राष्ट्र है। एक दूसरे के प्रति प्रेम है तो हिंदू राष्ट्र है। समर्पण सम्मान का भाव है तो हिंदू राष्ट्र है। सब बराबर हो ऐसा राम राज्य हो। सारी समाज एक जगह एकजुट होकर कार्य करें यह राम राज्य है।

बता दें कि कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की राजधानी भोपाल के करोंद क्षेत्र में पांच दिवसीय शिवमहापुराण कथा का आज अंतिम दिन था। ये कथा शिवराज सरकार के मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने अपने माता-पिता की स्मृति में कराई। आज कथा शुरू होने से पहले उन्होंने सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ पौधा रोपण भी किया।













MP मॉर्निंग न्यूजः CM शिवराज के आज के कार्यक्रम, BJP के दिग्गजों का MP में डेरा, इन जिलों में लू अलर्ट, मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस जारी, आज से कमलनाथ की संदेश यात्रा

0

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह 10:45 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधरोपण करेंगे। सुबह 11. 20 पर सीएम हाउस में मुलाकात का दौर और सुबह 11.30 बजे आजीविका मिशन असम टीम का ऑनलाइन प्रस्तुतिकरण होगा। असम के सीएम वीसी के जरिये जुड़ेंगे। दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक का वक्त आरक्षित रखा गया है।

बीजेपी के दिगज्जों का एमपी में डेरा

विशेष जनसपंर्क अभियान के बहाने वोटर्स को साधने में एमपी बीजेपी जुटी है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य प्रिया सेठी दमोह दौरे पर रहेंगे। प्रबुद्धजन सम्मेलन, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स मीट को संबोधित करेंगे। प्रबुद्वजनों से भी मुलाकात करेंगे।

नगर एवं ग्राम रक्षा समिति का प्रांतीय सम्मेलन आज होगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सम्मेलन में शामिल होंगे। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम होगा। लगभग डेढ़ हजार से अधिक सदस्य सम्मेलन में शामिल होंगे। समिति के सदस्यों की समस्याओं और कांग्रेस सरकार बनने पर उनके निरारण के संबंध में कमलनाथ को मांग पत्र सौंपा जायेगा। कार्यक्रम को पीसीसी चीफ कमलनाथ सम्बोधित करेंगे।

मध्यप्रदेश में आज से तबादलों पर से रोक हटी

आज से 15 दिन तक प्रदेश में तबादले हो सकेंगे। 15 जून से 30 जून तक जिले के भीतर प्रभारी मंत्री के अप्रूवल से ट्रांसफर हो सकेंगे। जिले के बाहर व विभागों में तबादलों पर ऊपरी अप्रूवल किसी भी संवर्ग में 20 फीसदी से ज्यादा ट्रांसफर नहीं होंगे। सामान्य प्रशासन विभाग के मुताबिक ट्रांसफर पॉलिसी जारी की गई। जिस जिले में अधिकारी पूर्व में पदस्थ रह चुका है, वहां पोस्टिंग नहीं होगी। प्रथम श्रेणी के अधिकारी, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर ऊपरी अनुमोदन से होंगे।

मध्यप्रदेश नहीं रहेगा बिपरजॉय से अछूता

एमपी में भी बिपरजॉय का असर दिख सकता है। प्रदेश के ग्वालियर, चंबल संभाग में तेज हवाएं और बारिश होगी। अन्य जिलों में फिलहाल भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा। कल ही राजधानी भोपाल में तेज हवाओं के दौर के साथ हल्की बारिश हुई थी।कल से बिपरजॉय का हल्का असर दिख सकता है। मौसम विभाग ने नर्मदापुरम संभाग के जिलों के साथ भोपाल, धार, मुरैना, रायसेन, गुना, भिंड, ग्वालियर शिवपुरी, खरगोन, सीहोर ,बुरहानपुर उज्जैन, उमरिया, छिंदवाड़ा, सागर, सतना, अनूपपुर, टीकमगढ़, डिंडोरी दमोह, देवास, नरसिंहपुर, छतरपुर, सिवनी और कटनी जिले में बारिश का अलर्ट जारी किया है। धार, बालाघाट, रतलाम में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। प्रदेश में खजुराहो सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया है।

कांग्रेस की कमलनाथ सन्देश यात्रा

एमपी कांग्रेस के ओबीसी विभाग का कमलनाथ सन्देश यात्रा आज से प्रारंभ होगा। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से कमलनाथ यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। पहले चरण में 10 जिलों की 25 विधानसभाओं में यात्रा निकलेगी। 12 दिन का कमलनाथ संदेश यात्रा का पहला चरण होगा। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस के वादों को आम जनता को बतायेंगे। कमलनाथ संदेश यात्रा के माध्यम से जगह-जगह सभाओं का आयोजन करके जनता तक संदेश पहुंचाया जाएगा। किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, 500 रू. में गैस सिलेण्डर, पुरानी पेंशन बहाली, 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ के तहत दिए जाने वाले लाभों का भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

भोपाल से फ़िल्मी गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा गया

भोपाल हिस्ट्री फोरम ने गीतकार मनोज मुंतशिर को लीगल नोटिस भेजा है। भोपाल गौरव दिवस पर दिए गए सेट में बयानों को लेकर नोटिस जारी किया गया है। भोपाल रियासत के आखिरी नवाब हमीदुल्ला खां को आतंकी और भोपाल रियासत के संस्थापक दोस्त मोहम्मद खां को लुटेरा कहने पर नोटिस भेजा गया है। जारी नोटिस में लिखा गया कि अपने कथन को ऐतिहासिक रूप से प्रमाणित करें। अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें एक महीने में भोपाल आकर सार्वजनिक रूप से घोषणा करनी होगी कि उन्होंने भोपाल दिवस समारोह के दौरान जो भी कहा वो असत्य और भ्रामक था।













मध्यप्रदेश: सहकारी समिति प्रबंधक निकला करोड़पतिः EOW के छापे में आधा किलो सोने, दो किलो चांदी के जेवर समेत जमीन के कागजात, एफडी और नकदी मिले

0

कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी में ईओडब्ल्यू (EOW) आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की 30 सदस्यीय टीम ने सुबह-सुबह सहकारी समिति प्रबंधक के घर छापेमारी की। छापेमारी में प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकला। घर से आधा किलो सोने के जेवर, दो किलो चांदी, खेती की जमीन, 4 प्लॉट, एफडी और 9 लाख नकदी मिले हैं।

जानकारी के अनुसार रीठी के देवरी कला निवासी अनिल राय सहकारी समिति में प्रबंधक हैं और उनकी पत्नी अहिल्या राय भाजपा नेता हैं। सुबह 5 बजे अचानक ईओडब्ल्यू की टीम रीठी के देवरीकला पहुंची। टीम को देखकर समिति प्रबंधक सकते में आ गए। टीम के सदस्य सुबह से अनिल राय के घर में आय से संबंधी जांच करने में जुटी। ईओडब्ल्यू जबलपुर के उप पुलिस अधीक्षक एबी सिंह ने बताया कि आज 15 जून 2023 को कटनी जिले के रीठी तहसील में ग्राम देवरी कला में सहायक समिति प्रबंधक अनिल राय के घर में न्यायालय से सर्च वारंट जारी कराकर सर्च कार्रवाई की गई। सर्च कार्रवाई में सहायक समिति प्रबंधक के घर में दो एक्सयूवी फोर व्हीलर, 6 टू व्हीलर, साढ़े 4 लाख रुपए की एफडी, 4 प्लॉट, 18 एकड़ जमीन, आधा किलो सोने के जेवर, करीब 2 किलो चांदी समेत ₹9 लाख 30 हजार नकद मिले हैंl













भोपाल: बारिश के पहले बांधों की सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट: आपात स्थिति की तैयारियों को लेकर जल संसाधन मंत्री ने ली बैठक

0

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश के मौसम के पहले बांधों की सुरक्षा को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है। बारिश के मद्देनज़र बांधों की सुरक्षा, बाढ़ और आपात स्थिति की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई है। जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने राज्य स्तरीय बैठक की। बैठक में अफसरों को मंत्रियों दो टूक कहा कि- बारिश – बाढ़ के दौरान किसी भी तरह की गलती सामने नहीं आनी चाहिए…अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

बांध के भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट बनाने के सख़्त निर्देश दिए है। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। बांध के सभी गेट को खोलने और बंद करने के दौरान परिस्थितियों का आकलन किया जाए। भौतिक सत्यापन के साथ सुधार का कार्य शुरू किया जाए। नहरों की सफाई और मरम्मत के काम 10 दिन में पूरे होना चाहिए। जलाशयों की CCTV कैमरे से भी सतत् निगरानी रखी जाए। पिछले 10 साल में प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न हुई समस्याओं का अध्ययन कर कार्य योजना तैयार की जाए। जलाशयों के पास अतिक्रमण को हटाने के लिए अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। पिछले साल कारम डैम में लीकेज ने अफसरों की नींद उड़ा दी थी।













मध्यप्रदेश : ब्लाइंड मर्डर का खुलासा: कलयुगी बेटा ही निकला पिता का हत्यारा, मकान के विवाद को लेकर उतारा था मौत के घाट

0

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में पुलिस ने चार साल पहले हुए ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है। कलयुगी बेटा ही अपने पिता का हत्यारा निकला है। जिसने भिंड के मातादीन के पुरा में मकान के विवाद को लेकर पहले अपने पिता को बेरहमी से पीटा और गला घोंट कर हत्या कर दी थी। फिर आत्महत्या दर्शाने के लिए शव फांसी के फंदे पर लटका दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।

दरअसल, देहात थाना क्षेत्र के मातादीन के पुरा में 28 अगस्त 2019 को सुरेश श्रीवास्तव शव घर के अंदर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के गले और शरीर पर गहरे घाव होने की पुष्टि हो चुकी थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।

पुलिस मृतक के पड़ोसियों से पूछताछ की। पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी तक पहुंचने का अहम सुराग मिल गया। मृतक ठीक से चल फिर नहीं सकता था। हत्या के कुछ महीने पहले उसे पैर में लकवा मार चुका था। उसको चलने के लिए दूसरों की जरूरत पड़ती थी। सुरेश के पास 150 बीघा जमीन भी थी, जिसको उसने बेच दी थी। वह अपना मकान भी बेचना चाहता था, लेकिन बेटा मकान बेचने से मना करता था।

जिसको लेकर शिवमोहन और पिता के बीच विवाद होता था। घटना के दो दिन पहले उसका शिवमोहन से फिर विवाद हुआ। बेटे ने पिता को धमकी भी दी थी। इस आधार पर पुलिस ने उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया। जब पूछताछ की तो उसने सारा राज खोल दिया। आरोपी शिवमोहन ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल के काठमांडू में हलवाई का काम करता था। उसके पिता मकान बेचना चाहता था, जिसको लेकर विवाद होता था।

28 अप्रैल 2019 की रात उसने अपने घर के कमरे के बहार से कुंदी लगा दी। फिर वह अपने पिता के कमरे में गया। उसने पहले अपने पिता की लाठी-डंडे से जमकर पीटा। जिसमें उसके पिता की मौत हो गई। हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिए उसने अपने पिता को घर के अंदर सीमेंट के पिलर के छज्जे से फांसी का फंदा बनाकर लटका दिया। उसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी बेटे को पकड़कर उसे जेल भेज दिया है।













MP में बड़ा हादसा: चेंबर की सफाई करने उतरे निगम के 2 कर्मचारियों की मौत, मंत्री ने 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने किया ऐलान

0

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया. चेंबर की सफाई करने उतरे नगर निगम के दो कर्मचारियों की मौत हो गई है. चेंबर से गैस रिसाव के कारण दम घुटने से मौत हुई है. मरने वालों में विक्रम ओर विक्रम शामिल है. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है. उर्जा मंत्री ने 10 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है.

पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र के वार्ड नं 16 के रेशम मील का है, जहां निगम के कर्मचारी सीवर की सफाई करने उतरे थे. आधुनिक मशीनों के दौर में भी कर्मचारियों से सफाई करवाया जा रहा है. जिस कारण कर्मचारियों को जान गवानी पड़ रही है. इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे हो चुके हैं.

मृतक कर्मचारियों के परिवार ने ठेकेदार और नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. मौत के बाद परिजनों के आक्रोश को देखते हुए नगर निगम और प्रशासन की टीम भी अस्पताल पहुंचे. जहां से शव को पीएम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया है.

वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता और दोनों मृतकों के परिजन को नगर निगम में सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है. इस आश्वासन के बाद परिजन माने और मामला शांत हुआ.













PM मोदी के MP दौरे से पहले BJP दफ्तर में बैठक: प्रधानमंत्री के रोड शो पर मंथन, इन दो रूटों पर चर्चा, अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे पर भी हुई चर्चा

0

 भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून के मध्यप्रदेश के प्रवास पर आ रहे हैं। जिसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। वहीं आज राजधानी भोपाल में मोदी के दौरे और रोड शो को लेकर बीजेपी दफ्तर में बैठक कर मंथन किया जा रहा है। इसमें जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार रोड शो को लेकर दो रूटों पर चर्चा की गई है। इसमें रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से कार्यक्रम स्थल तक और स्टेट हैंगर से कार्यक्रम स्थल तक रोड शो मंथन किया गया है। वहीं पीएम के कार्यक्रम स्थल पर भी चर्चा की गई है। इसके अलावा जारी बैठक में गृहमंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा के दौरे को लेकर भी चर्चा की गई है।

प्रदेश भाजपा कार्यालय में चल रही है इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग, विधायक कृष्णा गौर, रामेश्वर शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी समेत जनप्रतिनिधि मौजूद है। बता दें कि पीएम मोदी 27 जून को धार आएंगे और धार से भोपाल पहुंचेंगे।

जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

देश के 10 लाख बूथ और मप्र के 64 हजार बूथों पर डिजिटल रैली होगी। प्रधानमंत्री डिजिटल रैली को भोपाल से संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री पहले धार जाएंगे, फिर भोपाल आएंगे। भोपाल में जबलपुर-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। धार में स्किल सेल एनीमिया को लेकर कार्यक्रम आयोजित होगा।

चुनावी समय में बीजेपी के दिग्गज नेताओं का मप्र में डेरा डालेंगे। पीएम मोदी जहां 27 जून को धार और भोपाल के दौरे पर रहेंगे। वहीं उससे पहले केंद्रीय मंत्री अमित शाह 22 जून को नक्सल प्रभावित जिला बालाघाट में आएंगे। तो वहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 30 जून को खरगोन आएंगे। इससे पहले 13 जून को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी दिग्विजय सिंह के गढ़ राजगढ़ में किसानों की सभा लेकर चुनावी टिप्स दे चुके हैं।













Raigarh News : रायगढ़ कलेक्टर तारन प्राकाश सिन्हा ने किया बड़ा फेरबदल…बदले गए 5 तहसीलदार और नायब तहसीलदार..देखें आदेश की कॉपी…

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। रायगढ़ कलेक्टर तारन प्राकाश सिन्हा ने बड़ा फेरबदल किया है। कई तहसीलदार और नायब तहसीलदारों का तबादला किया  गया है।

तहसीलदार रिचा सिंह को खरसिया से तमनार भेजी गई है।

शिवकुमार डनसेना को घरघोड़ा से खरसिया तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वही नायब तहसीलदार विकास जिंदल को रायगढ़ से घरघोड़ा का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है।

खरसिया तहसील के नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र कुमार राज को छाल कार्यालय में प्रभारी तहसीलदार की जिम्मेदारी दी गई है।

नंदिनी देवी वर्मा नायब तहसीलदार को जिला रायगढ़ से तहसील ऑफिस रायगढ़ भेजा गया है।

छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के आदेश के अनुसार उज्जवल पाण्डेय नायब तहसीलदार धरमजयगढ़ को अपने वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अतिरिक्त तहसीलदार कापू का प्रभाव सौंपा गया है।

 













Raigarh News : प्रेमी जोड़े की जंगल में मिली लाश…बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे …शादी करना चाहते थे दोनों मगर…पढ़े पूरी खबर..

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जून 2023। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरकानारा में प्रेमी जोड़े की लाश जंगल में मिली है। दोनों ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। युवक-युवती बीएससी फाइनल ईयर के स्टूडेंट थे। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। मामला खरसिया थाना अंतर्गत जोबी चौकी क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम फरकानारा के डोमनारा का रहने वाला चंद्रशेखर राठिया (22 साल) का कुछ सालों से फरकानारा की रहने वाली जमुना राठिया (22 वर्ष) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे।

शादी के सपने देख रहे प्रेमी जोड़े ने घरवालों को भी अपने अफेयर की बात बताई थी। इस पर युवक के घरवाले युवती जमुना के घर दोनों के रिश्ते की बात भी करने के लिए गए थे, लेकिन युवती के परिजनों ने बाद में बात करने की बात कहते हुए उन्हें टाल दिया। जिसके बाद दोनों प्रेमी जोड़े बहुत निराश हो गए। उन्हें लगा कि उन दोनों के रिश्ते से परिजन खुश नहीं हैं।

इसके बाद बुधवार तड़के 3 बजे युवक-युवती अपने घर से बहाना बनाकर निकले। वे पास के ही जंगल में गए और जहरीला पदार्थ का सेवन कर अपनी जान दे दी। अगले दिन युवक-युवती घर नहीं लौटे, तो उन्हें ढूंढना शुरू किया। इस बीच मृतका का भाई गंगा कुमार राठिया अपने दोस्तों के साथ शौच करने जंगल की ओर गया था, जहां उसने बहन जमुना और युवक चंद्रशेखर की लाश देखी।

इसके बाद मृतका के भाई ने गांववालों और पुलिस को घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। इसके बाद दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया। मामले में परिजनों से पूछताछ की जा रही है।