Raigarh News: 4 नवम्बर को होगा राज्योत्सव का भव्य समापन, लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में होगा कार्यक्रम का समापन, रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रहेगी धूम

रायगढ़, 3 नवम्बर 2025/ छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रायगढ़ जिला मुख्यालय स्थित शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में 2 से 4 नवंबर तक तीन दिवसीय राज्योत्सव-2025 का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राज्योत्सव का समापन कार्यक्रम 4 नवंबर को शाम 6 बजे से लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया के मुख्य आतिथ्य में होगा। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
समापन दिवस पर ओ.पी. जिंदल स्कूल तराईमाल के विद्यार्थी छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इसके बाद अश्वि शर्मा एवं कृष्णिका की कथक नृत्य प्रस्तुति, कार्मेल कॉन्वेंट इंग्लिश स्कूल के विद्यार्थियों का छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य, सेजेस कोतरा के विद्यार्थियों का नारी सशक्तिकरण नृत्य तथा साधुराम विद्या मंदिर के बच्चों का बिहू नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा। समापन में राकेश शर्मा, निशा शर्मा व ग्रुप द्वारा गजल और गीतों की मनभावन प्रस्तुति से राज्योत्सव का रंगारंग समापन होगा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






