Sarangarh News: कोई भी निर्माण काम नहीं रुकना चाहिए : कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे

कलेक्टर ने अधिकारियों को खराब क्वालिटी के ईंट, सीमेंट, छड़ को रिजेक्ट करने के निर्देश दिए
सारंगढ़ में सड़क के गड्ढे की मरम्मत, सफाई, फागिंग और प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश
निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा की बैठक में पूर्ण करने के निर्देश
सारंगढ़ बिलाईगढ़, 30 सितम्बर 2025/ कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे की अध्यक्षता में जिले में प्रगतिरत कार्यों और मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन से प्राप्त आवेदनों की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में की गई। इसमें मुआवजा प्रकरणों की स्थिति के संबंध में जल संसाधन विभाग के एसडीओ एस के चंद्राकर और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता पी एल पैकरा को कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राशन कार्ड को नियम कानून के अनुसार बनाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सारंगढ़ में आगामी दशहरा की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा कि सारंगढ़ में सड़क के गड्ढे को शीघ्र ठीक करें। नालियों की सफाई कराएं। शहर में फागिंग और प्रकाश व्यवस्था करें। फसल सत्यापन, गिरदावरी और एग्रिस्टेक में किसान पंजीयन की समीक्षा में कलेक्टर ने सचिव, रोजगार सहायक, कोटवार, पटवारी, कृषि विस्तार अधिकारी आदि को समन्वय कर 2 अक्टूबर में मुनादी करने और ग्राम सभा की बैठक में किसानों की सूची चस्पा कर दावा आपत्ति प्रस्तुत कराने के निर्देश दिए। बैठक में धरती आबा, नगरीय निकाय क्षेत्र में सर्वे, जल जीवन मिशन, जाति प्रमाण पत्र, मल्टीविलेज जल आवर्धन, सड़क निर्माण में पेड़ कटाई, मौसमी बीमारी, रजत जयंती, सांसद खेल में खिलाड़ियों का पंजीयन आदि के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रकाश सर्वे, एस के टंडन सहित जिले के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में जिले के अब तक आयुष्मान और आयुष्मान वय वंदना कार्ड नहीं बनाए उन नागरिकों की संख्या और कुष्ठ, टीबी रोगियों के सर्वे, उनके इलाज का निरंतर मॉनिटरिंग के संबंध में सीएमएचओ डॉ एफ आर निराला ने कलेक्टर को जानकारी दी। डॉ कन्नौजे ने सीएमएचओ को आश्रम छात्रावास की बालिकाओं के स्वास्थ्य जांचकर उनके दवा और डाइट चार्ट देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने इस अवसर पर जिले के अधिकारियों को कुष्ठमुक्त की शपथ दिलाई।







प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत ऐसे हितग्राही जो प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का दुरुपयोग करते हुए अभी तक आवास निर्माण कार्य नहीं किए हैं, उन सभी से सरकार की राशि वसूली के लिए कलेक्टर डॉ कन्नौजे ने तीनों सीईओ जनपद पंचायत और एसडीएम वर्षा बंसल और प्रफुल्ल रजक को निर्देशित करते हुए कहा कि वे ऐसे मामलों में सरकार की राशि का सख्ती से वसूली कराएं।
पीएमश्री योजना के तहत जिले के स्कूलों में निर्माणाधीन भवन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि जिले के सड़क, पुल ,पुलियों, स्कूल, कालेज, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन और कार्यालय आदि सभी प्रकार के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर सभी एसडीओ और इंजीनियर गंभीरता से ध्यान दें। वे ईंट, सीमेंट और छड़ की क्वालिटी की जांच करें और अमानक हो तो उसे रिजेक्ट करें और अच्छी क्वालिटी की ईंट, सीमेंट और छड़ का उपयोग करें।
कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे ने पीएम आवास योजना ग्रामीण और शहरी, हाउसिंग बोर्ड, सीजीएमएससी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण और पीएम ग्रामीण सड़क आदि के अधिकारियों को कहा कि जिले का कोई भी निर्माण कार्य रुकना नहीं चाहिए। जहां निर्माण एजेंसी के रूप में कार्यरत ठेकेदार या ग्राम पंचायत किसी कारणवश काम नहीं करता, तो वहां रुकना नहीं है। उतने कार्य का हिसाब बनाकर उसके कार्य को निरस्त करे और बाकी कार्य को अन्य निर्माण एजेंसी जैसे आरईएस आदि को प्रदान करें।