Uncategorized
स्टील इंडस्ट्री में नया धमाका! जिंदल स्टील की कोल्ड रोलिंग मिल से पहली गैल्वनाइज्ड कॉइल्स नागपुर के लिए रवाना – जानिए इस लॉन्च की असली ताकत क्या है?

नई दिल्ली।
जिंदल स्टील एंड पावर ने आज अपने डाउनस्ट्रीम कारोबार में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। कंपनी के माननीय अध्यक्ष श्री नवीन जिंदल ने 1.2 MTPA क्षमता वाली नई कोल्ड रोलिंग मिल से गैल्वनाइज्ड कॉइल्स के पहले सेट को हरी झंडी दिखाकर नागपुर के लिए रवाना किया। ये कॉइल्स कंपनी की अत्याधुनिक 0.2 MTPA गैल्वनाइजिंग लाइन से बने हैं – और यह सिर्फ एक शुरुआत है।
क्या है इस कदम की असली अहमियत?
यह सिर्फ एक तकनीकी उपलब्धि नहीं, बल्कि जिंदल स्टील की भविष्य की सोच और ग्राहकों के लिए प्रीमियम, मूल्यवर्धित स्टील उत्पाद उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। यह पहल कंपनी की डाउनस्ट्रीम क्षमताओं को सशक्त करने के साथ-साथ ग्राहकों के और करीब पहुंचने की दिशा में एक निर्णायक मोड़ है।
जिंदल स्टील में, हम केवल कॉइल्स नहीं बना रहे – हम प्रगति को आकार दे रहे हैं।