मध्यप्रदेश में मौसम: कहीं भीषण गर्मी से हाल बेहाल तो कही बारिश से मिली राहत! जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

0
58

 भोपाल। मध्यप्रदेश में मौसम (Madhya Pradesh Weather) के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कही भीषण गर्मी तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। आज भी कई जिलों में सूरज की तपिश से लोगों की परेशानी बढ़ेगी। वहीं कई इलाकों में तेज गरज के साथ हवा चलने के आसार है।

मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया है। शनिवार को दमोह में सबसे ज्यादा 43.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। वहीं आज भी कई जिलों में तेज गरज चमक के साथ तेज हवा चलने के आसार है। मौसम विभाग की माने तो प्रदेश के बैतूल, हरदा, सिहोर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, अनूपपुर, डिंडोरी छिंदवाडा, मंडला, बालाघाट और सागर जिलों में हल्की बारिश या बौछार पड़ने की संभावना है।













प्रदेश में दोपहर में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है। धूप से लोगों के हाल-बेहाल हैं। दोपहर के समय चुभन और तल्ख धूप से लोग बाहर निकलने से भी कतराते हैं। वहीं भोपाल प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। भीषण गर्मी के चलते भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने 19 जून तक बच्चों के लिए स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं। सभी शासकीय और निजी स्कूलों में 19 जून तक छुट्टी रहेगी। 19 जून के बाद ही स्कूल खोले जा सकेंगे।

बता दें कि 15 जून से स्कूल खुलने वाले थे। लेकिन भोपाल में अभी दिन में तापमान 41 डिग्री के पार चल रहा है। ऐसे में बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर पड़ सकता है। इसलिए कलेक्टर ने यह आदेश दिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here