MP में नौतपा के बीच आंधी-तूफान बारिश जारी: कई शहरों का गिरा तापमान, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

0
31

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नौतपा (Nautapa) के बीच आंधी-तूफान (Thunderstorm) बारिश (Rain) का दौर जारी है। जिससे कई शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश में आज भी कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में येलो अलर्ट (Weather Yellow Alert) जारी किया है।

प्रदेश में सोमवार को तेज रफ्तार से हवा चली। इससे कई जगह पेड़ गिर गए। वहीं गुना, रीवा और छिंदवाड़ा में एक इंच से अधिक बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में बारिश होने के आसार है। अगले 3 दिन तेज हवा और बारिश का दौर रहेगा।











राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर समेत अन्य संभाग में भी मौसम बदला रहेगा। रात में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, प्रदेश में 3 सिस्टम और नमी की वजह से हवा की स्पीड तीन गुना तक बढ़ गई है।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here