सीहोर: हत्या के आरोपी को पागल बताने पर आक्रोशः थाने के सामने अर्थी रख किया प्रदर्शन, पुलिस की चर्चा विफल

0
81

सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में हत्या के आरोपी को पागल बताने पर बवाल हो गया। मृतक के परिजनों ने थाने के सामने अर्थी रख कर विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों की मांग है कि जिस आरोपी को पागल बताया जा रहा है उसकी जांच होना चाहिए कि वास्तव में वे पागल है या किसी ने उसको मोहरा बनाकर हत्या जैसे अपराध करवा दिया है। समाचार के लिखे जाने तक परिजन और भीड़ थाने के सामने जुटी हुई थी।कल पेपर मिल और भूतेश्वर मंदिर के पास जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसकी अर्थी को रखकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों का कहना है कि हत्यारे को पागल बताया जा रहा है, जबकि मामले में जांच होना चाहिए।

जानकारी के अनुसार कल शाम को लगभग 5 बजे पेपर मिल और भूतेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई थी। आज मृतक का अंतिम संस्कार करने के लिए अर्थी ले जाई जा रही थी, तभी शव यात्रा में शामिल लोगों ने कोतवाली थाने के सामने चक्का जाम कर दिया। लोगों की मांग है कि मामले की पुलिस विस्तार से जांच करें आरोपी को पागल कहा जा रहा है जिसकी भी जांच होनी चाहिए। क्या किसी व्यक्ति ने उससे हत्या करवाई है। कोतवाली थाना चौराहा पर चक्का जाम की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।एसडीएम अमन मिश्रा लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here