Sehore Borewell Rescue: सृष्टि को बचाने की मुहिम जारी, इमरजेंसी रेस्क्यू रोबोट की टीम पहुंची सीहोर

0
78

भोपाल/सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के मुंगावली गांव में बोरवेल में गिरे मासूम सृष्टि को बचाने की मुहिम जारी है। आर्मी अलग-अलग टेक्निक्स का इस्तेमाल कर बच्ची को बाहर लाने में जुटी हुई है। दूसरी तरफ पैरेलल खुदाई का काम भी जारी है। इमरजेंसी बोरवेल रेस्क्यू रोबोट की टीम भी सीहोर पहुंच गई है। अब रोबोट के जरिये सृष्टि को निकालने की कोशिश की जाएगी।

बोरवेल में फंसी सृष्टि का रेस्क्यू किया जाएगा। बोरबेल में मिट्ठी युक्त पानी भी चुनौती बन रहा है। एक्सपर्ट का दावा मडी वाटर में सेंसर के जरिये बच्ची को ट्रेस किया जाएगा। बच्चि करीब 100 फीट से नीचे पानी में पहुंची है। एक्सपर्ट महेश अहीर ने हाल ही में जामनगर में बोरवेल में फंसे बच्चे को बाहर निकाला था।













जिला पंचायत सीईओ आशीष तिवारी ने बताया है कि 3 सदस्यों की टीम रोबोट लेकर सीहोर आ गई है। यह टीम दिल्ली से रात भर गाड़ी ड्राइव कर सड़क मार्ग से सीहोर पहुंची है। इस टीम ने कुछ दिनों पहले जामनगर में ऐसे ही मामले में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया था जिसमें कामयाबी हासिल की थी।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here