MP सड़क हादसाः बस ने बाइक सवार को कुचला, दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत, एक महिला घायल

0
84

सीधी। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहनों की चपेट में आने से लोगों की अकाल मौतें हो रही है। ताजा मामला सीधी जिले (Sidhi district)का है जहां एक तेज रफ्तार बस (Bus) ने बाइक सवार (Bike rider) को कुचल दिया जिससे बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल (Woman injured) है, जिसे उपचारार्थ जिला अस्पताल (District hospital) में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार बस मड़वास से रीवा जा रही थी, तभी मझौली थाना अंतर्गत करमाई गांव में यह दुघर्टना हो गई। बाइक सवार युवकों के सिर पर गंभीर चोट के कारण मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे में मौत की खबर के बाद भीड़ ने बस पर पथराव कर दिया जिससे बस के कांच टूट गए। यह भी बताया जाता है कि हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे में दो युवकों की मौत की खबर के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को अस्पताल भिजवाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। समाचार के लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्ती नहीं हो पाई थी। यह भी पता नहीं चल पाया कि बाइक सवार लोग कहां से आ-जा रहे थे।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here