MP मिशन 2023ः AICC के ऑब्जर्वर पहुंचे भोपाल, दिग्विजय आज छतरपुर के बिजावर में लेंगे बैठक

0
46

भोपाल। मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव की तैयारी में कांग्रेस और बीजेपी जुट गई है। कांग्रेस में उम्मीदवार चयन को लेकर कवायद तेज हो गई है। एआईसीसी के ऑब्जर्वर भोपाल पहुंच गए हैं। ऑब्जर्वर सुभाष चोपड़ा आज बैरसिया जाएंगे। वे वहां मंडलम, सेक्टर ब्लॉक की बैठक लेंगे। टिकट के दावेदारों से भी बातचीत करेंगे।कुलदीप राठौर ग्वालियर चंबल अंचल की सीटों पर मंथन करेंगे। प्रदीप टम्टा शनिवार को एमपी आएंगे। विंध्य, महाकौशल की सीटों पर दावेदारों से चर्चा करेंगे।

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह आज छतरपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। दिग्विजय सिंह छतरपुर के बिजावर में बैठक करेंगे। कांग्रेस कार्यकर्ता, नगर पालिका, जनपद, जिला पंचायत के चुने गये सदस्यों और सेवादल के साथ बैठक करेंगे। महिला काँग्रेस, युवक काँग्रेस, किसान काँग्रेस, आईटी सेल, NSUI सहित सभी प्रकोष्ठ की बैठक लेंगे। वे मण्डलम, सेक्टर की बैठक भी लेंगे। दिग्गी के दौरे के जरिए संगठन की मजबूती में कांग्रेस जुटी है। अलग अलग विधानसभाओं में दिग्विजय के लगातार दौरे हो रहे हैं।























निलंबित भाजपाइयों की होगी घर वापसी

चुनावी साल में बागियों की बीजेपी में वापसी होगी। निलंबित भाजपाइयों की घर वापसी होगी। अनुशासन समिति की बैठक में बगावती नेताओं को लेकर फॉर्मूला तैयार किया गया है। बागी नेताओं के कामकाज और पार्टी के प्रति योगदान को लेकर जिलाध्यक्षों से प्रतिवेदन लिया जाएगा। जिलाध्यक्षों की सहमति के बाद बागियों की वापसी होगी। 15 दिन बाद फिर अनुशासन समिति बैठेगी और प्रतिवेदनों को लेकर चर्चा होगी। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाया था



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here