भोपाल। सरकार ने मध्यप्रदेश युवा सलाहकार परिषद का गठन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी। मुख्यमंत्री खुद युवा सलाहकार परिषद के अध्यक्ष रहेंगे। खेल और युवा कल्याण मंत्री अध्यक्ष रहेंगी और युवा आयोग के अध्यक्ष परिषद में उपाध्यक्ष होंगे। विभागीय सचिव सदस्य रहेंगे।
युवा सलाहकार परिषद में कुल 17 लोग शामिल होंगे इसमें से 13 सदस्य होंगे। युवाओं से जुड़े विषयों और अलग अलग मामलों को लेकर युवा अपनी सुझाव रखेंगे। अलग अलग क्षेत्रों से युवाओं को शामिल किया गया है। एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड, छात्र संघ से युवाओं का चयन कर गठन किया गया है। परिषद युवा नीति और युवाओं से जुड़े मामलों में सलाह देने का काम करेगा।






