देवास। जिले के सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम जिरवाय में भागवत कथा के दौरान क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रदीप मिश्रा और धीरेंद्र शास्त्री को लेकर विवादित बयान सामने आया है। जिस मंच से बयान दिया था, वहां के कथावाचक रामकृष्ण उपाध्याय ने आहत होकर संकल्प लिया कि वह कभी भी सोनकच्छ विधानसभा में कथा नहीं करेंगे। सज्जन वर्मा के बयान के साथ कथावाचक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।बता दें कि दो दिन सज्जन वर्मा अपने विधानसभा सोनकच्छ के गांव जिरवाय में चल रही भागवत कथा में पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा था कि धर्म की भी अब दुकानें खुल गई हैं। पहले छोटी दुकानें होती थी अब बड़ा जनरल स्टोर खुल गया। धीरेंद्र शास्त्री बाबा बागेश्वर धाम वाला, एक सीहोर वाला प्रदीप मिश्रा ने बड़ी दुकान खोल ली हैं। इस बयान का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग कथावाचक के पक्ष में उतर आए और सज्जन वर्मा के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम जिरवाय में कथावाचक संत के बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया हैं।
कथावाचक संत रामकृष्ण उपाध्याय ने मंच से कहा कि वह अपने मन की पीड़ा जाहिर करना चाहते हैं। जिस तरह से संत का अपमान हुआ हैं, वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के संत हैं। मैं उस समय व्यासपीठ पर बैठा हुआ था, तो मेरी भी जवाबदारी बनती हैं। मैंने भी पाप किया हैं। मेरी उपस्थित में इस तरह के शब्दों का प्रयोग संतों के खिलाफ हुआ हैं। इसलिए सोनकच्छ विधानसभा में मैं कभी कथा नहीं करूंगा, यह संकल्प मैंने लिया हैं। यह सजा मैं अपने आप को दे रहा हूं। मुझे किसी से कोई शिकायत नहीं हैं। कथावाचक संत व सज्जन वर्मा के बयान वाले दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यहीं नहीं लोग सज्जन वर्मा के खिलाफ पोस्ट कर उसे आड़े हाथों ले रहे हैं।