CM शिवराज जबलपुर से जारी करेंगे ‘लाडली बहना’ की पहली किस्त, इस शहर को चुनने की यह है खास वजह

0
70

MP News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की सवा करोड़ बहनों को एक हजार रुपये का ‘शगुन’ देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) आज शनिवार को रथ पर सवार होकर जबलपुर (Jabalpur) के गैरिसन ग्राउंड में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में पहुंचेंगे. यहां शाम 6 बजे सीएम शिवराज सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में करीब 1 हजार 250 करोड़ रुपये की राशि जमा करेंगे. बहनें रविवार से बैंक से इस राशि को निकाल कर खर्च कर सकेंगी. बता दें कि सीएम शिवराज का यह कार्यक्रम जबलपुर में ऐसे वक्त में हो रहा है जब सोमवार को इसी शहर में प्रियंका गांधी रैली कर कांग्रेस का चुनावी शंखनाद करेंगी.

इसी साल के अंत में होने जा रहे मध्य विधानसभा चुनाव को देखते हुए इस योजना को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है. योजना के तहत मध्य प्रदेश के तकरीबन आधे महिला वोटर्स को एक हजार रुपये महीना का आर्थिक लाभ मिलेगा. सरकार का दावा है कि जबलपुर और प्रदेश के लिए 10 जून की तारीख इतिहास में दर्ज हो जाएगी, जब महिला सशक्तिकरण की अब तक की सबसे बड़ी ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ में एक साथ प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि भेजी जाएगी.













महिलाओं में भी दिख रहा है उत्साह
लाडली बहना योजना की पहली क़िस्त देने के लिए आयोजित इस समारोह को लेकर महिलाओं में अभूतपूर्व उत्साह दिखाई दे रहा है. जिला प्रशासन ने समारोह को ऐतिहासिक और भव्य स्वरूप प्रदान करने व्यापक तैयारियां की हैं. 10 जून को उत्सव के रूप में मनाने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में अनेक कार्यक्रम किये जाएंगे हैं. साथ ही भजन संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है. बहनों के हाथों में मेहंदी रचाई जा रही है और रंगोली डालकर बहनें अपने घर-आंगन को सजा रही हैं. बहनों के खाते में एक हजार रुपये की राशि भेजे जाने के बाद गांव-गांव और घर-घर दीप जलाए जाएंगे.

रथ पर सवार होकर आएंगे सीएम शिवराज
इसके पहले सीएम समन्वय चौक से समारोह स्थल तक रथ पर सवार होकर आएंगे. करीब 200 मीटर लंबी इस रथ यात्रा के दौरान मार्ग के दोनों ओर खड़ी लाडली बहनों द्वारा सीएम का स्वागत पुष्प वर्षा कर किया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान जबलपुर में करीब 335 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे.





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here