मुख्यमंत्री श्री चौहान ने श्री माधवराव सप्रे की जयंती पर किया नमन

0
45

श्री सप्रे का जन्म 19 जून 1871 को दमोह जिले के पथरिया में हुआ था। श्री सप्रे का कृतित्व बहु-आयामी था। देश के लिये उनका योगदान असाधारण और कालजयी है। उन्होंने कई अंग्रेजी शब्दों के लिए हिन्दी के शब्द गढ़े। वर्ष 1905 में उनके “हिन्दी विज्ञान कोश” का प्रकाशन हुआ। श्री सप्रे ने वैचारिक सामाजिक क्रांति की अलख जगाने का काम किया। श्री सप्रे का अवसान 23 अप्रैल 1926 को हुआ। उनको समर्पित माधवराव सप्रे स्मृति समाचार-पत्र संग्रहालय भोपाल में संचालित है।

























































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here