भोपाल : रविवार, जून 18, 2023, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने इंदौर प्रवास के दौरान आज दिव्यांग लाड़ली बहनों के रोजगार और उनके जीवन को आसान बनाने के लिये बड़ी सौगात दी है। उन्होंने 10 दिव्यांग लाड़ली बहनों को विशेष तरह की तीन पहिया टीवीएस जूपिटर स्कूटी भेंट की। जिन महिलाओं को यह स्कूटी मिली है, उनमें करुणा चिल्हाटे, पिंकी हिरवे, पिंकी दुबे, ममता साहू, दिव्या पामेचा, पुष्पा रसीले, योगिता सिसोदिया, पलक त्रिवेदी, सुरेखा चौहान और सुषमा मिश्रा शामिल है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान इंदौर भ्रमण के दौरान मरीमाता चौराहा पहुँचे। यहाँ उन्होंने लाड़ली बहनों से चर्चा की। बहनों ने मुख्यमंत्री को लाड़ली बहना योजना के लिए धन्यवाद दिया एवं उनका आभार
उल्लेखनीय है कि इंदौर में कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी की विशेष पहल पर रेडक्रास एवं जन सहयोग से दिव्यांगों को रोजगार एवं उनके जीवन को आसान बनाने के लिए तीन पहिया टीवीएस जूपिटर स्कूटी उपलब्ध करायी जा रही है।