मध्यप्रदेश में 3 लापरवाह सिपाही निलंबित: पैसे लेकर नो एंट्री में ट्रक को दी एंट्री, पलटने से बच्ची की हुई थी मौत

0
56

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में घाटी पर चढ़ते समय प्याज से भरे ट्रक के घर में पलटने से तीन साल की बच्ची पलक की मौत हो गई थी. अब इस मामले में लापरवाही बरतने वाले जनकगंज थाने के 3 सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. यह घटना जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में नो एंट्री के समय शहर में प्रवेश करने के दौरान हुआ था.

दरअसल एसपी राजेश सिंह चंदेल ने लापरवाही और भ्रष्ट आचरण को लेकर सिपाही रवि कमल, जितेंद्र सिंह और पप्पन यादव को निलंबित कर दिया है. सिपाहियों ने रुपए लेकर मंगलवार को नो एंट्री में ट्रक को प्रवेश दिया था. नो एंट्री में घुसने के बाद प्याज से भरा ट्रक मकान पर पलट गया था. इस हादसे में 3 साल की बच्ची की ट्रक में दबने से मौत हो गई थी.























बता दें कि ट्रक तेज रफ्तार में था, जिस कारण यह हादसा हुआ. हादसे में मौत हुई तीन साल की मासूम की पहचान पलक कुशवाह के रूप में हुई थी. वहीं उसकी मां प्रीति कुशवाहा को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था. घायल मां गर्भवती भी है. अब इसमें लापरवाही पर कार्रवाई हुई है.



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here