भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन (Gaurishankar Bisen) ने कार्यकाल बढ़ाने की इच्छा जताई है। दरअसल, गौरीशंकर बिसेन का कार्यकाल सितंबर माह में खत्म हो रहा है। उन्होंने कहा कि आयोग ने ओबीसी वर्ग के लिए कई काम किए हैं, लेकिन अभी बहुत काम बाकी हैं।
पूर्व मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि बच्चों को रोजगार उपलब्ध कराना, निजी क्षेत्र में ओबीसी वर्ग को आत्मनिर्भर बनाना, औद्योगिक क्षेत्र में उन्हें दक्ष करना, ओबीसी वर्ग के युवाओं को पैरों पर खड़ा करना। सरकार चाहेगी तो कार्यकाल बढ़ाएगी। कार्यकाल बढ़ेगा तो आयोग बचे हुए काम पूरा करेगा।