जबलपुर। सेंट्रल जीएसटी ऑफिस में सीबीआई (CBI) की गिरफ्त में आए सीजीएसटी (CGST) अधीक्षक कपिल कांबले की लाइफस्टाइल किसी राजा महराजा से कम नहीं है। उसके विलासिता की चीजें जानकर दंग रह जाएंगे और उसके लाइफस्टाइल के बारे में सहसा किसी को विश्वास ही नहीं होगा। विदेश घूमने के साथ कपिल कांबले लग्जरी गाड़ियों के भी शौकीन है।
10 साल की नौकरी में करोड़ों रुपए कमाने वाला कपिल कांबले आलीशान मकान में रहता है। रांझी इलाके में 3 मंजिला बंगले में लाइटिंग वाला विदेशी शावर लगा हुआ है। बंगले के टॉप फ्लोर पर इंपोर्टेंट जिम बना है। बंगले को ठंडा करने 7 से ज्यादा एसी लगे है।
बता दें कि सीबीआई ने मंगलवार की रात जीएसटी ऑफिस में छापा मारा था। ऑफिस और घर से 83 लाख रुपए से ज्यादा नगद बरामद किए थे। कपिल कांबले काले कारनामों का मास्टर माइंड है। उन्होंने अपने 10 साल के कार्यकाल में कई जगह रेड मारी है। कपिल समेत 5 जीएसटी अधिकारियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। ये पांचों अधिकारी 20 जून तक सीबीआई के रिमांड पर है।