Raigarh News: लैलूंगा पुलिस की बड़ी सफलता : पत्नी की हत्या के फरार आरोपी को तोलगे जंगल से दबोचा, भेजा जेल

रायगढ़, 20 नवंबर । लैलूंगा पुलिस ने पत्नी की हत्या कर दो दिनों से जंगल में छिपे आरोपी आलाप अगरिया को आज तोलगे जंगल से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार 17 नवंबर 2025 को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव को सूचना मिली थी कि ग्राम तोलगे निवासी अमासो अगरिया (30 वर्ष) की उसके पति आलाप अगरिया (32 वर्ष) ने हत्या कर दी है। सूचना पर थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां चैतन प्रसाद भुईहर निवासी ऐकरा ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने घटनास्थल निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। हत्या के बाद से आरोपी जंगल में छिपा हुआ था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए मुखबिर लगाए गए थे। आज मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी तोलगे के जंगल में देखा गया है, जिस पर थाना प्रभारी ने टीम के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया और आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि 16 नवंबर की रात पारिवारिक विवाद में उसने पत्नी को टांगी के बेंट से मारकर हत्या की। आरोपी के मेमोरण्डम पर टांगी का बेंट और वारदात के समय पहना लुंगी जब्त किया गया। मामले में थाना लैलूंगा में दर्ज अपराध क्रमांक 299/2025 धारा 103(1) बीएनएस में आज आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
एसपी श्री दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और धरमजयगढ़ एसडीओपी सिद्दांत तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपी की गिरफ्तारी थाना प्रभारी उप निरीक्षक गिरधारी साव, सहायक उप निरीक्षक डीपी चौहान, आरक्षक गोविंद बनर्जी, राजू तिग्गा और चमार साय की सक्रिय भूमिका से संपन्न हुई।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






