Raigarh: जिंदल स्टील में मनाया गया कारगिल विजय दिवस

रायगढ़। जिंदल स्टील, रायगढ़ द्वारा 25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत जिंदल सेंटर स्थित फ्लैग पोस्ट पर ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर कर्मचारियों, अधिकारियों एवं सुरक्षा बलों ने देशभक्ति की भावना के साथ भाग लिया।
इस गरिमामय आयोजन की अध्यक्षता प्लांट के कार्यपालन निदेशक सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने की। उन्होंने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में भारतीय सेना के अद्वितीय शौर्य को नमन करते हुए राष्ट्र निर्माण में जिंदल स्टील की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि जिंदल स्टील न केवल औद्योगिक विकास में अग्रणी है, बल्कि राष्ट्र सेवा के प्रति भी पूरी तरह समर्पित है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य सुरक्षा अधिकारी कर्नल (सेवानिवृत्त) राहुल जे. शर्मा ने उपस्थितजनों को कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना की वीरता और अद्भुत रणनीति की कहानियाँ साझा कीं, जिससे वातावरण गर्व और भावनाओं से भर गया। कार्यक्रम के दौरान मानद कैप्टन अश्विनी कुमार को सम्मानित किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था। वर्तमान में वे जिंदल स्टील की सुरक्षा सेवा प्रदाता एजेंसी एसएफएसएस में कार्यरत हैं। कार्यक्रम के दौरान अधिकारी—कर्मचारियों ने देशभक्ति गीतों और चर्चा के माध्यम से वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। जिंदल स्टील परिवार ने इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति के संकल्प को दोहराते हुए ‘जय हिंद’ के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।






