
देवघर। श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथ धाम की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार का दिन मौत का पैगाम बनकर आया। देवघर-बासुकीनाथ मुख्य पथ पर स्थित जमुनिया चौक के पास कांवरियों से भरी एक बस और तेज रफ्तार ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर में कम से कम 18 श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
घटना की पुष्टि खुद सांसद निशिकांत दुबे ने की, जिन्होंने ट्वीट कर लिखा, “मेरे लोकसभा क्षेत्र देवघर में कांवर यात्रा के दौरान बस और ट्रक की दुर्घटना में 18 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। बाबा बैद्यनाथ परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।”
चीख-पुकार से गूंज उठा इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर लाशें बिखर गईं। ‘बोल बम’ के जयकारों के बीच अचानक चीख-पुकार मच गई।
प्रशासन मुस्तैद, राहत कार्य जारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एंबुलेंस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचा। घायलों को देवघर सदर अस्पताल समेत नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भर्ती कराया गया है। जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और मामले की जांच जारी है।
बाबा के दर्शन अधूरे रह गए…
श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ के दर्शन को जा रहे थे, लेकिन रास्ते में मौत ने उन्हें अपनी आगोश में ले लिया। हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। स्थानीय लोग और प्रशासन मिलकर पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।






