जांजगीर-चांपा पुलिस ने शराब दुकान चोरी का लॉकर किया बरामद , 2.42 लाख की हुई थी चोरी

जांजगीर-चांपा: जांजगीर-चांपा पुलिस को चौकी नैला क्षेत्र में हुई शराब दुकान चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी किए गए लॉकर को बरामद कर लिया है, जिसे आरोपी ने नहर में फेंक दिया था।
क्या था मामला?
18 जुलाई 2025 की रात को, ग्राम बोड़सरा के शराब दुकान का ताला तोड़कर और दीवार उखाड़कर लॉकर में रखे 2,42,190 रुपये की चोरी हुई थी। चोर लॉकर भी अपने साथ ले गए थे। इस मामले में चौकी नैला में अपराध दर्ज कर जांच की जा रही थी।
पुलिस की कार्रवाई:
हाल ही में, साइबर टीम और नैला पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में पूछताछ के दौरान दो आरोपियों की पहचान हुई। आरोपियों, मुकेश सूर्यवंशी (निवासी नैला) और नितेश पंडित उर्फ विक्की (निवासी अमोरा) ने बोड़सरा शराब दुकान में चोरी की बात कबूल कर ली।
आरोपी मुकेश सूर्यवंशी ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी को अंजाम दिया था। चोरी की गई रकम निकालने के बाद, उन्होंने लॉकर को नैला स्थित बड़े नहर में फेंक दिया था। आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया और उसकी निशानदेही पर नैला के बड़े नहर से चोरी का लॉकर बरामद कर लिया गया।







पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 331(4), 305(A) और 3(5) के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
इस पूरी कार्रवाई में चौकी प्रभारी विनोद जाटवर और उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।