Raigarh: इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंटर ने संस्कार पब्लिक स्कूल में किया वृक्षारोपण

रायगढ़। इनर व्हील क्लब ऑफ रायगढ़ सेंट्रल के सदस्यों ने 9 जुलाई को क्लब के अध्यक्ष मनीषा अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में सुबह 11:00 बजे भव्यता के साथ संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल रश्मि शर्मा की विशेष उपस्थिति में पौध रोपण का शुभरंभ किया।
क्लब के सभी सदस्यों ने संस्कार पब्लिक स्कूल के परिसर में बेहद खुशनुमा माहौल में फलदार व फूलदार छायादार औषधीयो एवं फूलों से संबंधित पौधों का रोपण किया जिसका एकमात्र उद्देश्य लोगों में पर्यावरण एवं हरियाली का रुझान जगाना है स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने इन रोपित पौधों का संरक्षण करने के लिए भी संकल्प लिया वही संस्कार पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर और मोटीवेटर रामचंद्र शर्मा प्रिंसिपल रश्मि शर्मा ने क्लब के सभी सदस्यों को इस नेक ,सामाजिक पहल के लिए बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना दी।
लक्ष्मी अग्रवाल/ ने कहा आप भी अपनी मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाएं जीवन के विकास के लिए पौधों की हिफाजत करना और उनका भी जीवन संवारना, निहायत जरूरी है तभी हमारे समाज व राष्ट्र का भी विकास होगा साथ ही आने वाली पीढ़ी का भविष्य भी उज्जवलमय हो इसलिए हम सभी संकल्प लेकर पौधारोपण को विशेष तरजीह दें साथ संरक्षण के लिए भी हर संभव भी प्रयास करें
पिंकी गोयल ने कहा /24 घंटे ऑक्सीजन देने वाला पूजनीय वृक्ष हमारी संस्कृति को जीवित रखने वाला, प्राण वायु देने वाला पीपल का पेड़ जरूर लगाए और देखभाल भी करें जिससे वह जीवित भी रहे ,हमें हमेशा प्राण वायु देता रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रिंसिपल रश्मि शर्मा, मनीष अग्रवाल पिंकी गोयल लक्ष्मी अग्रवाल पुष्पा गोयल बीना शर्मा
करुणा अग्रवाल अंजू महामियां,स्कूल के स्टाफ का सहयोग रहा।