Raigarh News: पौधरोपण में उद्योगों ने निभायी सहभागिता, 44 उद्योगों ने 24 हजार से अधिक पौधे करवाए उपलब्ध

पौधरोपण के लिए मंगवाए गए 4 से 6 फीट के 24 प्रजातियों के पौधे, जिले के विभिन्न स्थानों पर हो रहा रोपण
रायगढ़, 17 जुलाई 2025/ इस मानसून रायगढ़ जिले में वृहत स्तर पर पौधरोपण का कार्य जारी है। जिला प्रशासन की पहल पर इस बार जिले में संचालित उद्योगों ने भी अपनी सहभागिता निभाई है। जिले के 44 उद्योगों ने अलग-अलग प्रजाति के 4 से 6 फीट के 24 हजार से अधिक फलदार, इमारती, वानिकी पौधे उद्यानिकी विभाग को उपलब्ध कराए हैं। इन पौधों को विभिन्न विभागों के माध्यम से जिले के सभी विकासखंडों में विभिन्न स्थानों में लगाया जा रहा है।
रायगढ़ में पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के समुचित उपाय सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के दिशा निर्देश तथा सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले में स्थापित उद्योगों के द्वारा पौधे उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में जिले के 44 उद्योगों द्वारा लगभग 24 हजार 432 पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। जिन्हें जिले के समस्त 07 विकासखंडों में स्थापित सभी 07 शासकीय उद्यान रोपणियों के माध्यम से स्थानीय स्तर पर रोपण के लिए वितरित किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण मण्डल रायगढ़ और उद्यानिकी विभाग के समन्वय से पौधरोपण के लिए यह पौधे एकत्र और वितरित किए जा रहे हैं।
इन उद्योगों द्वारा उपलब्ध कराए गए पौधे
रायगढ़ जिले में स्थापित उद्योगों-जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड, पतरापाली, रायगढ़, मेसर्स जे.एस.पी.एल., गारे कोल माईन, तमनार, रायगढ, मेसर्स जिंदल स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड, डोंगामहुआ केप्टिव पॉवर प्लांट डोंगामौहा, रायगढ़, मेसर्स नलवा स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड, तराईमाल, रायगढ़ मेसर्स एम. एस.पी.स्टील्स एण्ड पॉवर लिमिटेड, जामगांव, रायगढ़, मेसर्स एम.एस.पी. स्पंज ऑयरन लिमिटेड मनुआपाली, रायगढ़, मेसर्स एनटीपीसी लिमिटेड लारा सुपर थर्मल पॉवर प्रोजेक्ट, लारा, पुसौर, मेसर्स इण्ड सिनर्जी लिमि., कोटमार, रायगढ़, मेसर्स माँ शाकम्बरी स्टील्स प्राईवेट लिमिटेड, सम्बलपुरी, रायगढ़, मेसर्स मां मंगला इस्पात लिमिटेड, नटवरपुर, रायगढ़, मेसर्स अडानी पॉवर लिमिटेड, बड़े भण्डार, छोटे भण्डार, रायगढ़, मेसर्स रुकमणी पॉवर एण्ड स्टील लि. कुनकुनी, मेसर्स स्काई एलायज एण्ड पॉवर प्रा.लि., टेमटेमा, मेसर्स शिवशक्ति स्टील्स प्राईवेट लिमिटेड, चक्रधरपुर, रायगढ़, मेसर्स एन.आर.व्ही.एस स्टील्स लिमिटेड, तराईमाल, रायगढ़ मेसर्स एन. आर. इस्पात एण्ड पॉवर लिमिटेड, गौरमुड़ी, मेसर्स जे.एस.डब्ल्यू. स्टील लिमिटेड, नहरपाली, मेसर्स आर. आर. इनर्जी. लि. गढ़उमरिया, रायगढ़ मेसर्स मां काली एलॉयस प्रा. लिमिटेड, पाली, रायगढ़, मेसर्स एनटीपीसी तेलाईपाली माईस, घरघोड़ा, मेसर्स सुनील इस्पात एण्ड पॉवर लिमिटेड, चिराईपानी, लाखा, रायगढ़, मेसर्स रूपानाधाम स्टील प्रा. लिमिटेड, सराईपाली, तमनार, मेसर्स नवदुर्गा फ्यूल प्राईवेट लिमिटेड, सराईपाली, रायगढ़, मेसर्स स्केनिया स्टील एण्ड पॉवर्स लिमिटेड, पूंजीपथरा, रायगढ़, मेसर्स बी. एस. स्पंज प्राईवेट लिमिटेड तराईमाल, मेसर्स महावीर इनर्जी एण्ड कोल बेनिफिकेशन लिमिटेड भेंगारी, मेसर्स श्री श्याम इस्पात (इण्डिया) प्राईवेट लिमिटेड, तराईमाल, रायगढ़, मेसर्स सिंघल इनर्जी लिमिटेड, तराईमाल, रायगढ़, मेसर्स सालासार स्टील एण्ड पॉवर लिमिटेड, गेरवानी, रायगढ़, मेसर्स सिंघल इंटरप्राईजेज प्राईवेट लिमिटेड, तराईमाल रायगढ़, मेसर्स जे.पी.एल., गारे कोल माईन, तमनार, मेसर्स जे.पी.एल., गारे कोल माईन, गारे तमनार, मेसर्स मां काली एलॉयस प्रा.लिमिटेड, पाली, रायगढ़, मेसर्स एस.ई.सी.एल. लि., बरोद ओपन कास्ट कोल माईन, बरोद, मेसर्स एस.ई.सी.एल. लि., छाल ओपन कास्ट कोल माईन, छाल, मेसर्स एस.ई.सी.एल. लि., जामपाली ओपन कास्ट कोल माईन, जामपाली, मेसर्स रायगढ़ इस्पात एण्ड पॉवर प्राईवेट लिमिटेड, देलारी, रायगढ़, मेसर्स सन स्टील एण्ड पावर लिमिटेड, बड़े गुमड़ा, मेसर्स अंबुजा सिमेंट्स लिमिटेड, गारे, कोल माईन, तमनार, मेसर्स छ.ग. स्टेट पावर जनरेशन कम्पनी लिमिटेड, गारे पेलमा, सेक्टर-3, तमनार, मेसर्स टी.आर.एन. इनर्जी प्राईवेट लिमिटेड, ग्राम भेंगारी, घरघोड़ा, मेसर्स सारडा इनर्जी एण्ड मिनरल्स लिमिटेड, बिंजकोट दर्रामुड़ा, मेसर्स सारडा इनर्जी लि.,गारे पेलमा कोल माईन, करवाही, तमनार, मेसर्स जिंदल पॉवर लि. तमनार द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए हैं।







विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे ये पौधे
इन भण्डारित पौधों को वन विभाग, नगर पालिक निगम, पुलिस विभाग, सशस्त्र बल, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, विद्युत विभाग, सहकारी समितियों, आंगनबाड़ी केंद्रो, ग्राम पंचायत तथा जनपद पंचायत द्वारा उठाव कर अमृत सरोवर, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्कुलों छात्रावासों, आश्रमों, सड़क किनारे और ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों में वृक्षारोपण किया जा रहा है।
24 प्रजातियों के पौधे करवाए गए उपलब्ध
पौधरोपण के लिए उद्योगों द्वारा अलग-अलग 24 प्रजातियों के पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें फलदार, इमारती, वानिकी पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें पीपल, आम, शहतुत, नीम, बरगद, जामुन, शीशम, सीताफल, कटहल, अमरूद, संतरा मौसम्बी, करंज, छतवन, इमली, पेल्टाफार्म सिरस, सिदुरी, चिटोल, गंगाइमली, आंवला, कचनार, काजू, साल, इस तरह 24 प्रजाति के पौधे शामिल हैं।
प्रदेश के बाहर से मंगवाए गए 4 से 6 फीट के पौधे
पौधरोपण के लिए विशेष रूप से प्रदेश के बाहर से 04 से 6 फीट ऊंचाई के अच्छी वैरायटी के पौधे मंगवाए गए हैं। ये पौधे 1 साल की आयु पूर्ण कर चुके हैं। जिससे इन्हें लगाना आसान होता है और पौधों की जीवंतता कहीं अधिक होती है तथा इनका रख-रखाव भी आसान होता है।