देश

भारत बनेगा अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे बड़ा AI हब, 1.33 लाख करोड़ का निवेश ऐलान 

 

नई दिल्ली, भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के भविष्य को लेकर अमेरिकी कंपनी Google ने बड़ा दांव खेला है. दिल्ली में आयोजित Bharat AI Shakti नाम के इस मेगा इवेंट में भारत सरकार के कई दिग्गज मंत्री एक मंच पर नजर आए. इस मंच से कई बड़े ऐलान हुए जिसमें 15 बिलियन डॉलर्स का निवेश भी शामिल है.

 

इवेंट में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण, आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, और उनके बेटे व राज्य के आईटी मंत्री नारा लोकेश शामिल हुए. मंच पर मौजूद यह लाइनअप इस बात का संकेत थी कि सरकार अब AI को सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि आर्थिक, सामाजिक और रणनीतिक शक्ति के रूप में देख रही है.

भारत में बनेगा दुनिया का सबसे बड़ा AI हब

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कूरीयन ने इवेंट की शुरुआत करते हुए बताया कि कंपनी पिछले 21 सालों से भारत में काम कर रही है, और आज 14,000 से ज्यादा भारतीय गूगल के साथ जुड़े हैं. गूगल की 5 AI लैब्स पहले से भारत में एक्टिव हैं.

अब गूगल एक कदम आगे बढ़ा रहा है -अमेरिका के बाद दुनिया का सबसे बड़ा गीगावाट-स्केल AI हब भारत के विशाखापट्टनम में बनाया जा रहा है. यह Google Full Stack AI का हिस्सा होगा, जो भारत में क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेटा सॉल्यूशंस और AI मॉडल्स को तेजी से स्केल करेगा.

इस इवेंट में गूगल क्लाउड हेड थॉमस कूरीयन ने कहा, ‘भारत अब सिर्फ उपभोक्ता नहीं, बल्कि AI इनोवेशन का जनरेटर बन रहा है’

 

Google CEO सुंदर पिचाई ने क्या कहा?

इस मौके पर Google CEO सुंदर पिचाई ने X पर एक पोस्ट किया है. इस पोस्ट में पिचाई ने कहा है कि उन्होंने पीएम मोदी से बात की और विशाखापट्टनम में पहले Google AI Hub सेटअप करने के प्लान के बारे में बताया. पिचाई के मुताबिक़ इस AI हब में गीगावॉट-स्केल कंप्यूट कैपेसिटी, इंटरनैशनल सबसी गेटवे और लार्ज एनर्जी इन्फ़्रास्ट्रक्चर का गेटवे शामिल होगा. इसके ज़रिए भारत में यूजर्स और इंटरप्राइज को इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी मिल सकेगी जिससे देश में AI इनोवेशन बढ़ेगा.

 1.33 लाख करोड़ का निवेश, भारत बनेगा AI का पावरहाउस

गूगल ने घोषणा की कि वह अगले पांच सालों में भारत में 1.33 लाख करोड़ रुपये (करीब $15 बिलियन) का निवेश करेगा. यह निवेश सिर्फ सर्वर और डेटा सेंटर तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसमें स्किलिंग, रिसर्च, लोकल स्टार्टअप्स और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर शामिल होगा.

सुंदर पिचाई ने भी किया पोस्ट

 

अश्विनी वैष्णव का विज़न: ‘AI सिर्फ टेक नहीं, रोजगार का साधन बने’

आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने इवेंट में गूगल के सामने तीन बड़े प्रस्ताव रखे

अंडमान को ग्लोबल डेटा ट्रांसफर हब बनाना: अश्विनी वैष्णव ने इस इवेंट के दौरान गूगल से कहा कि अंडमान भौगोलिक रूप से स्ट्रैटेजिक पोजिशन पर है, जहां अंडरसी केबल नेटवर्क को जोड़ा जा सकता है. उन्होंने गूगल से ये भी कहा, ‘अगर गूगल अंडमान को ग्लोबल डेटा हब बनाता है, तो सरकार हर संभव सहयोग करेगी’

AI से नौकरियां और स्किलिंग:
वैष्णव ने गूगल से आग्रह किया कि वह भारत के युवाओं को AI स्किल्स सिखाने और रोजगार देने की दिशा में काम करे.

TPU बनाम GPU की साझेदारी:
उन्होंने कहा कि जिस तरह Nvidia के GPU भारत में लोकप्रिय हैं, उसी तरह गूगल के TPU (Tensor Processing Unit) को भी देश में मौका दिया जाएगा.

आंध्र का मॉडल: ‘डेटा नया ऑइल है’

आंध्र प्रदेश के आईटी मिनिस्टर दरअसल वहां के सीएम चंद्रबाबू नायडू के बेटे हैं जिनका नाम नारा लोकेश है. उन्होंने डेटा को नया ऑइल और डेटा सेंटर को रिफाइनरी की तरह बताया है. उन्होंने कहा, ‘डेटा सेंटर रिफाइनरी की तरह है, जितना प्रोसेस करेंगे, उतनी वैल्यू बनेगी’

 

उन्होंने बताया कि राज्य में रियल टाइम गवर्नेंस के लिए AI का इस्तेमाल किया जा रहा है, चाहे वह दैनिक मजदूरों की मदद हो या किसानों की फसल की निगरानी.

मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि विशाखापट्टनम में गूगल का AI हब न केवल तकनीकी विकास लाएगा बल्कि रोजगार और स्टार्टअप इकोसिस्टम को भी बढ़ावा देगा.

IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button