रायगढ़

Raigarh News: स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ, 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान, जिला चिकित्सालय में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूक करने महत्वपूर्ण पहल – सांसद राधेश्याम राठिया
टीबी मरीजों को वितरित किए गए पोषण पैकेट

रायगढ़, 17 सितम्बर 2025/ जिला चिकित्सालय रायगढ़ में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने जिला स्तरीय कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति  डिग्रीलाल चौहान उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया ने कहा कि स्वस्थ माताएं और बहनें ही स्वस्थ और सशक्त परिवार की नींव हैं। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रारंभ हुआ यह अभियान महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता के लिए महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा दान है।
नगर निगम महापौर श्री जीवर्धन चौहान ने कहा कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित सेवा पखवाड़ा में विभिन्न विभागों द्वारा कई कार्यक्रम होंगे। उन्होंने अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करने और जन सेवाओं का लाभ लेने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में नागरिकों ने नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कराया। टीबी मरीजों को फुड बॉस्केट वितरित किए गए और उन्हें संतुलित आहार एवं स्वच्छ आदतें अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के धार जिले में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी देखा गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सुषमा खलखो,  सुरेश गोयल, गुरूपाल भल्ला,  पूनम सोलंकी, विकास केडिया, पावन अग्रवाल, संजय अग्रवाल, मुक्तिनाथ बबुआ, ज्योति यादव, सिविल सर्जन डॉ.दिनेश पटेल सहित अन्य गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

अभियान की प्रमुख गतिविधियां
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत मार्गदर्शन में अभियान के अंतर्गत जिला, विकासखण्ड और ग्राम स्तर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें प्रमुख रूप से गैर-संचारी रोग, कैंसर, टीबी, सिकल सेल रोग एवं एनीमिया की जांच, मातृ स्वास्थ्य जांच एवं उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान, किशोरों में एनीमिया, हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर और बीपी परीक्षण, टीकाकरण, शिशु एवं किशोर स्वास्थ्य सेवाएं, आयरन व फोलिक एसिड टैबलेट का वितरण और परामर्श, संतुलित आहार, पोषण एवं मासिक धर्म स्वच्छता पर जागरूकता और निक्षय मित्र कार्यक्रम के माध्यम से टीबी मरीजों को सहयोग शामिल हैं। यह विशेष अभियान 2 अक्टूबर, गांधी जयंती तक जिलेभर में चलाया जाएगा, जिसमें महिलाओं और किशोरियों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds