Raigarh News: गुननवत्ताविहीन सड़क को लेकर सख्त हुई घरघोड़ा सीएमओ ठेकेदार को थमाया नोटिस, गुणवत्ताहीन सड़क को तोड़कर सूचित करने के दिये निर्देश

गुणवत्ताहीन सड़क को तोड़कर सूचित करने के दिये निर्देश, सीएमओ के सख्ती से मची नगर पंचायत में हलचल
रायगढ़। घरघोड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर पांच में हाल में बनी सड़क निर्माण के उपर पुनः रातो रात सड़क निर्माण कराया गया था। इस सड़क को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आपत्ति दर्ज कराए थे तब कही जाकर काम को रोका गया। ऐसे में उक्त गुणवत्ता हीन निर्माण को तोड़कर कार्यालय को सूचित करने का निर्देश नोटिस सीएमओ ने दिया है।
गौरतलब है कि वार्ड नंबर पांच में दीप्ति मिश्रा के द्वारा सड़क निर्माण कराया गया है। यह सड़क के लिए करीब साढ़े 6 लाख रूपये स्वीकृति मिली थी। जिसमे राजू साहू घर से बाबूलाल घर तक निर्माण कराया जाना था।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि जिस सीसी सड़क का दोबारा निर्माण कराया गया, वह पहले से ही पूरी तरह से दुरुस्त और चालू हालत में थी। इस सड़क में न कोई दरार थी, न गड्ढे और न ही किसी प्रकार की मरम्मत की आवश्यकता थी, फिर भी रातों-रात एजेक्स मशीन और निर्माण सामग्री लेकर उसे अचानक उखाड़ दिया गया।
लोगों का कहना है कि इस कार्य के पीछे कोई तकनीकी कारण नहीं था, बल्कि यह एक सुनियोजित तरीके से किया गया अनावश्यक निर्माण है, जो कमीशनखोरी और ठेकेदारी की मिलीभगत को उजागर करने का आरोप तक लगाए थे और इसकी शिकायत दिए थे। इन परिस्थितियों के बाद काफी विवाद की स्थिति निर्मित हुई थी। काम ठेकेदार को रोकना पड़ गया था।सीएमओ ने जांच दल गठित कर रिपोर्ट तलब की थी। इस बीच नगर पंचायत सीएमओ नोटिस जारी की है उक्त नोटिस में दीप्ति मिश्रा को निर्देशित किया कि राजू साहू के घर से बाबूलाल घर तक 6.04 लाख रू. की लागत से स्वीकृत सी. सी. रोड़ निर्माण कार्य को बिना लेआउट तथा बिना तकनीकी मार्गदर्शन के कार्य को प्रारंभ कर गुणवताहीन निर्माण कार्य किया गया है। तत्काल उक्त कार्य को तोड़कर कार्यालय को सूचित करें अन्यथा नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी जिसकी सम्पूर्ण जावबदारी आपकी स्वयं की होगी। सीएमओं के इस सख्त रैवये से नगर पंचायत के ठेकेदारों में हलचल मच गई है।