रायगढ़

Raigarh News: सड़क हादसे के बाद मारपीट; तमनार पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा, रिमांड पर भेजा

रायगढ़, 15 जुलाई, 2025 – छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तमनार पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सड़क दुर्घटना के बाद हुई मारपीट के मामले के मुख्य फरार आरोपी प्रकाश पटनायक (33 साल) को आज गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को घरघोड़ा क्षेत्र से पकड़ा गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देश पर डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई, जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अब इस मामले में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश में तेजी से जुट गई है।

क्या था मामला?
यह घटना 13 जुलाई 2025 की है। लिबरा निवासी कुमारी सिदार (56 साल) अपने ससुर का अस्थि विसर्जन करने के बाद परिजनों के साथ आर्टिगा कार (CG 13 AU 9788) से इलाहाबाद से लौट रही थीं। कार मिनकेतन सिदार चला रहे थे। सुबह करीब 6 बजे, जब उनका वाहन डोलेसरा के पास पहुँचा, तो सामने से आ रही एक तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाई जा रही स्विफ्ट कार (CG 13 AQ 7543) ने उनकी कार को टक्कर मार दी।

टक्कर के तुरंत बाद, स्विफ्ट चालक प्रकाश पटनायक ने मौके पर ही आर्टिगा ड्राइवर मिनकेतन सिदार के साथ गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी। कुमारी सिदार ने अपनी शिकायत में बताया कि जब उनके परिवार के अन्य सदस्य बीच-बचाव करने आए, तो प्रकाश पटनायक ने अपने साथी वरुण सिदार और कुछ अन्य लोगों को फोन कर मौके पर बुला लिया। इसके बाद, सभी आरोपियों ने मिलकर पीड़ित पक्ष के साथ हाथ, मुक्के, डंडे, ईंट और चप्पलों से बेरहमी से मारपीट की।

पुलिस की कार्रवाई और आगे की तलाश
पीड़ित पक्ष की शिकायत के आधार पर, थाना तमनार में अपराध क्रमांक 141/2025, धारा 281, 125(a), 296, 115(2), 351(2), 3(5), 119(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसी दौरान, टीआई कमला पुसाम ठाकुर को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी प्रकाश पटनायक घरघोड़ा की तरफ छिपा हुआ है। पुलिस ने तत्काल दबिश देकर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

हालांकि, प्रकाश पटनायक के साथी वरुण सिदार और अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए तमनार पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button