Raigarh News: कलेक्टर चतुर्वेदी ने निर्माण एजेंसीज की बैठक लेकर की चल रहे कार्यों की समीक्षा, कहा- बारिश समाप्ति के तुरंत बाद स्वीकृत निर्माण कार्य किए जाने हैं शुरू, तब तक टेंडर प्रकिया कर लें पूर्ण

चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्ता और समय-सीमा में पूरा कराने विभागीय अधिकारी फील्ड पर स्वयं करें मॉनिटरिंग
रायगढ़, 16 जुलाई 2025/ जिले में चल रहे विकासमूलक निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा कि स्वीकृत हो चुके कार्यों के लिए टेंडर सहित अन्य आवश्यक सभी प्रक्रियाएं बारिश खत्म होने के पहले पूरा कर लें, जिससे बरसात के तत्काल बाद सारे निर्माण कार्य शुरू कराए जा सकें। उन्होंने बैठक में लोक निर्माण विभाग, ब्रिज, नेशनल हाइवे, प्रधान मंत्री ग्रामसड़क योजना, आरईएस और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी से जुड़े प्रोजेक्ट्स की अद्यतन प्रगति और आगे की कार्यवाही को लेकर समीक्षा की। बैठक में सहायक कलेक्टर अक्षय डोसी भी उपस्थित रहे।
लोक निर्माण विभाग से उनके निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को लेकर जानकारी ली गई। जिसमें शहर में प्रवेश करने वाली 6 सड़कों के फोर लेन करने का कार्य शामिल है। ईई पीडब्ल्यूडी ने बताया कि इन सड़कों के डीपीआर व यूटिलिटी शिफ्टिंग का प्राक्कलन तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजा जा रहा है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि इन सभी सड़कों के लिए जिले स्तर से सारी आवश्यक प्रक्रियाएं जल्द पूर्ण कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेज दें और स्वीकृति उपरांत आगे की प्रक्रिया के लिए भी अपनी तैयारी पूरी रखें, जिससे जल्द टेंडर जारी किया जा सके। उन्होंने लोहरसिंह में बनने जा रहे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की प्रगति के बारे में भी जानकारी ली। इसके साथ ही लोक निर्माण विभाग के बजट में शामिल अन्य महत्वपूर्ण कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर प्रशासकीय स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिए।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी की पहल से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत स्वीकृत विभिन्न सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर की तैयारी करने के निर्देश कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने अधिकारियों को दिए। जिससे बारिश खत्म होने के तत्काल बाद इन सड़कों का काम प्रारंभ कराया जा सके। उन्होंने पीएम जनमन और गौरव पथ योजना के तहत चल रहे सड़कों के काम का अपडेट लेते हुए कार्य की पूर्णता के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर चतुर्वेदी ने कहा कि काम की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग जिला स्तर के अधिकारी स्वयं करेंगे। इसमें लापरवाही पर कार्रवाई होगी।
बैठक में कलेक्टर चतुर्वेदी ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में विभागीय अधिकारी से जानकारी ली। कुछ स्थानों पर ठेकेदार द्वारा काम में लेट लतीफी किए जाने की बात संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि निर्धारित शर्तों के तहत काम दिया जाता है, यदि ठेकेदार द्वारा काम में अनावश्यक देरी की जा रही है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें, ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पुल-पुलिया से जुड़े निर्माण कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने फील्ड में चल रहे कार्यों के साथ जो काम टेंडर प्रोसेस में हैं, इन सभी के बारे में जानकारी ली। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के तहत जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा के दौरान ओवरहेड टैंक के निर्माण पर जोर देते हुए कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि जिन जगहों पर टंकी निर्माण और पाइप लाइन बिछाने का काम पूरा हो चुका है वहां हैंडओवर से पहले सुनिश्चित कर लिया जाए कि नल कनेक्शन में ठीक तरह से जलापूर्ति हो रही है और सरपंच सचिव से इसका भौतिक सत्यापन भी करवा लिया जाए। बैठक में मेडिकल कॉलेज से संबंधित निर्माण कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई।
बैठक में डीन मेडिकल कॉलेज डॉ विनीत जैन, सुपरिटेंडेंट मेडिकल कॉलेज डॉ मनोज मिंज, ईई पीडब्ल्यूडी अमित कश्यप, ईई ब्रिज रमेश वर्मा, ईई पीएमजीएसवाय रायगढ़ विनोद मिंज, ईई पीएचई कमल कंवर, ईई आरईएस आर.के.राठौर, एसडीओ नेशनल हाइवे महेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।






