कल से सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश, 16 जून को खुलेंगे, आदेश जारी

0
7884

छुट्टियां 22 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी

 

रायपुर। पिछले एक हफ्ते से पड़ रही भीषण गर्मी और लू के हालात को देखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग ने 22 अप्रैल कल सोमवार से प्रदेश के सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त और निजी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी की घोषणा कर दी है। छुट्टियां 22 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून तक चलेंगी। विभिन्न संगठन मांग कर रहे थे कि भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश तुरंत दिया जाना चाहिए, लेकिन गर्मी और लू का स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इस मांग पर संवेदनात्मक नजरिया रखते हुए साय सरकार ने छुट्टियां 9 दिन पहले से ही घोषित करने के निर्देश दे दिए। इस आधार पर 21 अप्रैल यानी रविवार को ही स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा के दस्तखत से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियों का संशोधित आदेश जारी कर दिया गया। आदेश में यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि छुट्टियों का यह निर्देश शिक्षकों पर लागू नहीं होगा।

छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त और निजी (अशासकीय) स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 1 मई से 15 जून तक निर्धारित है। लेकिन इस बार हालात थोड़े अलग हैं। हालांकि स्कूल सुबह की पाली में लग रहे हैं, लेकिन पिछले चार-पांच दिन से स्कूलों की छुट्टी होने तक यानी 11 बजे तक ही तापमान 40 डिग्री से अधिक हो रहा है। राष्ट्रीय तथा स्थानीय मौसम विभाग ने इस बार 31 मई तक छत्तीसगढ़ में भी भीषण गर्मी की आशंका पहले से जता दी है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में दोपहर का तापमान अभी से 42 डिग्री से ऊपर पहुंच रहा है और लू के हालात पैदा होने लगे हैं। गर्मी के इन हालात को गंभीरता से लेते हुए ही सरकार ने छुट्टियां 22 अप्रैल से घोषित करने का फैसला कर लिया। अर्थात, रविवार के बाद से ही स्कूलों की छुट्टी लग गई है। अब शैक्षणिक सत्र 16 जून से शुरू होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here